---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Govinda Ranveer Dance: इस शख्स की स्पेशल डिमांड पर गोविंदा और रणवीर सिंह ने किया धमाल डांस

Govinda Ranveer Dance: इस वक्त सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। कहीं वो कभी मंच पर परफॉर्म कर रहे हैं, तो कहीं अवॉर्ड रिसीव करते समय भावुक हो रहे हैं। इस बीच उनका एक और धमाकेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 […]

Author Edited By : Ritu Shaw
Updated: Nov 20, 2022 17:16
Govinda Ranveer Dance: इस शख्स की स्पेशल डिमांड पर गोविंदा और रणवीर सिंह ने किया धमाल डांस
Govinda Ranveer Dance: इस शख्स की स्पेशल डिमांड पर गोविंदा और रणवीर सिंह ने किया धमाल डांस
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Govinda Ranveer Dance: इस वक्त सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। कहीं वो कभी मंच पर परफॉर्म कर रहे हैं, तो कहीं अवॉर्ड रिसीव करते समय भावुक हो रहे हैं। इस बीच उनका एक और धमाकेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा के साथ डांस करते हुए देखे गए हैं।

पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दो सुपरस्टार्स का ये बेहतरीन वीडियो जारी किया है, जिसमें गोविंदा और रणवीर सिंह को एक साथ मिलकर ‘चिचि’ (गोविंदा) के गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। दरअसल ये डांस परफॉर्मेंस कोई आम डांस नहीं है, बल्कि ये गोविंदा की पत्नी सुनीता अहुजा के स्पेशल डिमांड पर किया गया है।

---विज्ञापन---

पत्नी सुनीता ने की स्पेशल डिमांड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सबसे पहला वीडियो गोविंदा की वाइफ सुनीता का है, जिसमें वो मंच पर पहले से मौजूद गोविंदा और रणवीर सिंह को एक साथ देख परफाइश कर देती हैं। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘रणवीर सिंह और गोविंदा एक साथ प्लीस।’ ये सुन सभी लोग खुशी से झूम उठते हैं और दोनों एक्टर्स को चीयर करने लगते हैं।

गोविंदा और रणवीर सिंह का डांस

सुनीता की फरमाइश के बाद बैकग्राउंड में गोविंदा के पॉपुलर गानों में से एक ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’, जो उनकी फिल्म कूली नंबर 1 से है, उसपर दोनों अभिनेता परफॉर्म करते नजर आते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि गोविंदा अपने गाने पर एक बार फिर झूमने लगते हैं, वहीं रणवीर सिंह भी उन्हें देखकर उनके साथ कदम से कदम मिलाने की कोशिश में जुट जाते हैं।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

First published on: Nov 20, 2022 05:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.