गुड बैड अगली आज सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और लोग पहले शो को देखने के लिए थिएटर्स में पहुंच रहे हैं। इस फिल्म में अजीत कुमार मुख्य किरदार ‘एके’ में नजर आ रहे हैं। दिग्गज अभिनेता प्रभु ‘जयप्रकाश’ की भूमिका में हैं और त्रिशा कृष्णन ने ‘रम्या’ का किरदार निभाया है।
इस फिल्म में अर्जुन दास, प्रसन्ना, सुनील, रेडिन किंग्सले, राहुल देव और उषा उत्थुप जैसे कलाकार भी सपोर्टिंग रोल में हैं।अगर आप भी अपने करीबियों के साथ अजीत कुमार और त्रिशा कृष्णन की ये तमिल एक्शन-कॉमेडी देखने जा रहे हैं, तो पहले इन ट्विटर रिव्यूज पर नजर डालें।
गुड बैड अगली ट्विटर रिव्यू:
कई ट्विटर यूजर्स का कहना है कि गुड बैड अगली एक ठीक-ठाक मास एंटरटेनमेंट फिल्म है जो ज्यादातर अजीत कुमार के फैंस के लिए बनी है। बहुत सारे लोगों ने फिल्म के पहले हाफ की तारीफ की लेकिन दूसरे हाफ को कुछ कमजोर बताया। कुछ यूजर्स का मानना है कि ये फिल्म सिर्फ अजीत कुमार के फैंस के लिए है। हालांकि कई लोगों को फिल्म में अजीत कुमार का विंटेज स्टाइल बहुत पसंद आया।
---विज्ञापन---Positives:
•AK’s swag & style – absolute Fire Maxx 🔥🔥🔥
•A few massy moments & whistle-worthy dialoguesNegatives:
•All the style & references… wasted potential
•Songs & BGM = ear assault
•Felt totally artificial – like watching a dubbed film
•Story?… pic.twitter.com/nhVNrFrVD5— Harish N S (@Harish_NS149) April 10, 2025
Good Bad Ugly , Mine perspective Review Rating is 2.8 , FYI am General Audience . Vantage 🔥 Ajith with no doubt . AK Screen presence bravo . Story Narrative is worst . then why they narrated to 😕much references . Screen play also not satisfied #GoodBadUgly #Ajithkumar
— Agira Nitesh தமிழன் (@NiteshThoughts) April 10, 2025
#GoodBadUgly Review:
“Action, emotion, and a dash of vintage AK swagger — ‘Good Bad Ugly’ hits all the right notes for an unforgettable ride! A must-watch for Ajith Kumar fans. @StudioFlicks#SFRating: 3.5/5 #AK #Ajithkumar𓃵 #GBUFDFS #FDFS #Trisha #GVPrakash #ArjunDas #Tamil…— Gokul Ramasamy (@imgokulramasamy) April 10, 2025
#GoodBadUglyreview – 2.5/5
A mass-loaded fan feast with vintage #Ajith vibes, but weighed down by a thin plot and a draggy second half
Highlights
▪️Mass Loaded
▪️Ajith in Beast Mode
▪️Vintage Swag
▪️Electrifying Moments
▪️Solid First Half
▪️Stylish ProductionCons
▪️… pic.twitter.com/xLYBo05ROR
— TollywoodRulz (@TollywoodRulz) April 10, 2025
#AjithKumar
Good Bad Ugly’ X review: Fanshail Ajith Kumar’s vintage comeback and electrifying
screen presence pic.twitter.com/L4R4jIkRh6
— deepaksaini9680 (@deepaksaini9680) April 10, 2025
Warning: Watching Good Bad Ugly may result in excessive grinning and spontaneous cheering! 🤪 Forget your thinking cap, this movie is 100% pure entertainment sorcery! The AK references are hidden gems everywhere! Plus, the flashbacks are like mini-adventures! #GoodBadUgly #Review
— Trying Soul (@trying_soul1) April 10, 2025
गुड बैड अगली बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट:
गुड बैड अगली ने तमिल बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग वीकेंड के लिए करीब 15 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हासिल की है। खास बात ये है कि सिर्फ पहले दिन की बुकिंग ही 7 करोड़ 85 लाख रुपये तक पहुंच गई है जो एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ये फिल्म अजीत कुमार की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन पाएगी या नहीं।
ये भी पढ़ें- हॉलीवुड स्टार टेड रेइमी ने की भारतीय सिनेमा की तारीफ, सिंघम को बताया बेस्ट एक्शन फिल्म