---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Good Bad Ugly Twitter Review: अजीत कुमार की तमिल फिल्म पर यूजर्स बोले- “फ्लैशबैक सीन बेस्ट है”

Good Bad Ugly Twitter Review:अजीत कुमार और त्रिशा कृष्णन की तमिल एक्शन-ड्रामा फिल्म गुड बैड अगली आज, 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अगर आप इस फिल्म को देखने का सोच रहे हैं, तो टिकट बुक करने से पहले एक बार सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं जरूर जान लें। इस फिल्म का डायरेक्टर आधिक रविचंद्रन है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 10, 2025 18:05

गुड बैड अगली आज सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और लोग पहले शो को देखने के लिए थिएटर्स में पहुंच रहे हैं। इस फिल्म में अजीत कुमार मुख्य किरदार ‘एके’ में नजर आ रहे हैं। दिग्गज अभिनेता प्रभु ‘जयप्रकाश’ की भूमिका में हैं और त्रिशा कृष्णन ने ‘रम्या’ का किरदार निभाया है।

इस फिल्म में अर्जुन दास, प्रसन्ना, सुनील, रेडिन किंग्सले, राहुल देव और उषा उत्थुप जैसे कलाकार भी सपोर्टिंग रोल में हैं।अगर आप भी अपने करीबियों के साथ अजीत कुमार और त्रिशा कृष्णन की ये तमिल एक्शन-कॉमेडी देखने जा रहे हैं, तो पहले इन ट्विटर रिव्यूज पर नजर डालें।

---विज्ञापन---

गुड बैड अगली ट्विटर रिव्यू: 

कई ट्विटर यूजर्स का कहना है कि गुड बैड अगली एक ठीक-ठाक मास एंटरटेनमेंट फिल्म है जो ज्यादातर अजीत कुमार के फैंस के लिए बनी है। बहुत सारे लोगों ने फिल्म के पहले हाफ की तारीफ की लेकिन दूसरे हाफ को कुछ कमजोर बताया। कुछ यूजर्स का मानना है कि ये फिल्म सिर्फ अजीत कुमार के फैंस के लिए है। हालांकि कई लोगों को फिल्म में अजीत कुमार का विंटेज स्टाइल बहुत पसंद आया।

गुड बैड अगली बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट:

गुड बैड अगली ने तमिल बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग वीकेंड के लिए करीब 15 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हासिल की है। खास बात ये है कि सिर्फ पहले दिन की बुकिंग ही 7 करोड़ 85 लाख रुपये तक पहुंच गई है जो एक अच्छी  शुरुआत मानी जा रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ये फिल्म अजीत कुमार की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन पाएगी या नहीं।

ये भी पढ़ें- हॉलीवुड स्टार टेड रेइमी ने की भारतीय सिनेमा की तारीफ, सिंघम को बताया बेस्ट एक्शन फिल्म

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 10, 2025 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें