Glamstream Fest 2025, Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपने फैशन से लोगों का दिल जीत लेती है. मलाइका का लुक फैंस को बेहद पसंद आता है. फैंस भी एक्ट्रेस के नए-नए लुक देखने के लिए हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं. इस बीच अब मलाइका अरोड़ा ने ग्लैमस्ट्रीम फेस्ट 2025 में अपने फैशन का तड़का लगाया. एक्ट्रेस का लुक देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर उनके लुक का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
मुंबई के MMRDA ग्राउंड्स में आयोजित ग्लैमस्ट्रीम फेस्ट 2025 में ना सिर्फ मलाइका अरोड़ा बल्कि हुमा कुरैशी, उर्वशी रौतेला, फातिमा सना शेख और राशि खन्ना सहित कई हसीनाओं ने अपना जलवा दिखाया और इवेंट की लाइमलाइट चुराई, लेकिन इन सबमें मलाइका का लुक हर किसी का दिल छू गया. एक्ट्रेस लाल परी बनकर इवेंट में पहुंची थी और उन्होंने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. अगर आप भी मलाइका के लुक को देखना चाहते हैं तो इसके लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









