Ghoomer Box Office Collection Day 4: जहां एक और सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। वहीं, उसकी गदर की आंधी में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर (Saiyami Kher) की फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomer) बॉक्स ऑफिस पर टिक ही नहीं पा रही है। हालांकि, ‘गदर 2’ को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और ‘घूमर’ को महज चार दिन हुए हैं, लेकिन फिल्म कमाई के मामले में फिल्म के निर्माता और स्टार कास्ट की उम्मीद से भी बेहद पीछे चल रही है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग महज 85 लाख से की थी। वहीं, दूसरे दिन भी फिल्म ने कोई खास कमाई नहीं की थी।
अभिषेक और अमिताभ की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन महज 1.1 करोड़ की कमाई थी। इसके बाद फिल्म ने तीसरे दिन 1.50 करोड़ और अपनी रिलीज के चौथे दिन महज 50 लाख के आस-पास का ही कलेक्शन किया, जो लगातार फिल्म और फिल्म में मेहनत करने वाले स्टार्स के लिए काफी निराशाजनक है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection: 400 करोड़ से इतनी दूर है सनी की ‘गदर’, फिल्म का ताबड़तोड़ कलेक्शन जारी
चौथे दिन भी Ghoomer पर गिरी Gadar 2 की गाज
आर बाल्की (R Balki) के निर्देशन में बनी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomer) कमाई के मामले में बेहद पीछे चल रही है। हालांकि, वीकेंड पर फिल्म से काफी उम्मीदें थी कि फिल्म के रास्ते में आगे बढ़ सकती है, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। हर दिन के साथ फिल्म की कमाई गिरती जा रही है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अभिषेक की इस फिल्म पर सनी देओल की गदर की गाज गिर रही है।
कमाल नहीं दिखा पा रही फिल्म की कहानी!
‘घूमर’ में एक ऐसी लड़की सैयामी खेर (Saiyami Kher) अनिना की कहानी को दिखाया गया है, जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के लिए काफी मेहनत करती है, लेकिन एक हादसा उनकी जिंदगी को बदल कर रख देता है और फिल्म उसकी जिंदगी में एक कोच यानी अभिषेक बच्चन की एंट्री होती है, जो उसको नई राह दिखाता है। हालांकि, फिल्म की कहानी काफी सीधी है। फिल्म केवल दो लोगों पर फोकस करती है और बाकी करेक्टर कहीं खोकर रह जाते हैं।