---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Gauahar Khan Birthday: Femina Miss India Contest के मंच से लेकर कैसे तय किया रियलिटी शो का सफर?

Gauahar Khan Birthday Special: गौहर खान कल अपना 42 वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। मात्र 18 साल की उम्र में गौहर 'फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट' का हिस्सा बनी थीं और 'मिस टैलेंटेड' का खिताब अपने नाम किया था। आइए इस खास मौके पर जानते हैं गौहर की लाइफ से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 22, 2025 18:36

Gauahar Khan Birthday Special: मॉडलिंग और फैशन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली गौहर खान आज घर घर में फेमस हैं। उनका नाम आज हर कोई जानता है। कल यानी 23 अगस्त को वो अपना 42 वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। गौहर अब तक कई फिल्मों और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। साल 2000 में उन्होंने ‘फेमिना मिस इंडिया’ कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस कॉन्टेस्ट के दौरान उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी। गौहर ‘इश्कजादे’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं,जहां उनके काम को खूब सराहा गया था।

करियर की शुरुआत

गौहर खान साल 2000 में हुए ‘फेमिना मिस इंडिया’ कॉन्टेस्ट में चौथे नंबर पर आईं थी और उन्हें मिस टैलेंटेड का खिताब मिला था। इसके बाद उन्होंने ‘मिस इंटरनेशनल 2002’ में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था। उन्होंने फिल्म ‘मिस इंडिया:द मिस्ट्री’ में छोटा सा रोल निभाया था। साल 2009 में,उन्होंने रियलिटी शो झलक दिखला जा 3 में हिस्सा लिया और पहली रनर अप बनीं। साल 2009 में उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से किया था। इसके बाद गौहर साल 2013 में ‘बिग बॉस 7’ का हिस्सा बनीं और शो जीता भी था। वो ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। फिल्म ‘इशकजादे के गानों ‘छोकरा जवां रे’ और ‘झल्ला वाले’ में उनके डांस से सबको उनका दीवाना बना दिया था।

ये भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat के टीजर में 3 डायलॉग्स ने फूंकी जान, सोनम बाजवा के ‘साइको लवर’ बने हर्षवर्धन राणे

---विज्ञापन---

गौहर की पर्सनल लाइफ

गौहर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने साल 2020 में जैद दरबार से शादी की थी। गौहर का एक बार मिसकैरेज भी चुका है, लेकिन फिर साल 2023 को एक बेटे को जन्म दिया। आज वो अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं। लेकिन आपको बता दें कि शादी से पहले उन्होंने साजिद खान को डेट किया था। साजिद से अलग होने के बाद गौहर कुशाल टंडन के साथ रिलेशनशिप में थीं। उनका ये रिश्ता बिग बॉस से शुरू हुआ लेकिन डेढ़ साल के बाद उनका ब्रेकअप हो गया।

जब स्टेज पर पड़ा था थप्पड़

गौहर खान को एक रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान मोहम्मद अकिल मलिक नाम के एक शख्स ने जोरदार थप्पड़ मार दिया था। अकिल मलिक ने गौहर को गलत तरीके से छूने की कोशिश और जब उन्होंने खुद का बचाव किया तो उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया। उसने कहा कि मुस्लिम होकर इतने छोटे कपड़े पहनना और घटिया गानों पर डांस करना गौहर को शोभा नहीं देता है।

ये भी पढ़ें:Dhanashree Verma के बाद अब ये एक्ट्रेस भी लेंगी तलाक, शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ

First published on: Aug 22, 2025 06:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.