---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

गौहर खान दूसरी बार बनेंगी मां, पति जैद दरबार संग अनाउंस की गुड न्यूज

'बिग बॉस सीजन 7' की विनर गौहर खान ने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी शेयर की है। जी हां, गौहर दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो के साथ शेयर की है। 

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 10, 2025 13:42
Gauahar Khan, Zaid Darbar
Gauahar Khan, Zaid Darbar

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 7’ की विनर गौहर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। गौहर खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती है। फैंस को भी गौहर की हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच अब गौहर ने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी शेयर की है। जी हां, गौहर दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो के साथ शेयर की है।

गौहर ने शेयर किया पोस्ट

गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पति जैद दरबार के साथ नजर आ रही है। वीडियो में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है और गौहर पहले मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं। इसके बाद को कैमरे को नीचे रखती हैं और थोड़ा पीछे जाकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं। इस दौरान उनके पति भी उनके संग होते हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

गौहर ने लिखा शानदार कैप्शन

वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने शानदार कैप्शन भी लिखा है। गौहर ने लिखा कि बिस्मिल्लाह, आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है, दूसरा बेबी आ रहा है, #GazaBaby2 #allahummabaarikfiihi. वहीं, अब गौहर के इस पोस्ट पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स इस पोस्ट पर अपना-अपना प्यार लुटा रहे हैं और दुआ कर रहे हैं।

2023 में किया था पहले बच्चे का वेलकम

गौरतलब है कि गौहर खान और जैद ने साल 2020 में निकाह किया था। दोनों 25 दिसंबर 2020 को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए थे। इसके बाद साल 2023 में गौहर खान ने मई के महीने में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे का वेलकम किया था। अब बेटे के जन्म के दो साल बाद दोनों फिर से पेरेंट्स बनने के लिए एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें- ‘कोई नहीं जानता उस रात क्या हुआ था’? दिव्या भारती के जाने से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान, 10-12 फिल्मों पर पड़ा असर

First published on: Apr 10, 2025 01:14 PM

संबंधित खबरें