---विज्ञापन---

शूटिंग खत्म होने के पहले ही फिल्म ने कमाए 250 करोड़ रुपये! 2024 में होगी रिलीज

Game Changer OTT Rights: शाहरुख खान की जवान और पठान, सनी देओल की गदर 2 और रजनीकांत की जेलर आदि ने वर्ल्डवाइड करीब 3400 करोड़ की कमाई की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 10, 2023 18:48
Share :
Game Changer OTT Rights by ZEE5 at 250 crores starring Ram Charan Kiara Advani directed by Shankar as per reports
Game Changer OTT Rights

Game Changer OTT Rights: साल 2023 इंडियन सिनेमा के लिए काफी शानदार साबित हुआ है। शाहरुख खान की जवान और पठान, सनी देओल की गदर 2 और रजनीकांत की जेलर आदि ने वर्ल्डवाइड करीब 3400 करोड़ रुपये की कमाई की है।

वहीं अभी भी कुछ बड़ी फिल्मों की रिलीज बाकी है, जिस में शाहरुख खान की डंकी, प्रभास की सालार, थलापति विजय की लियो और रणबीर कपूर की एनिमल शामिल है। ये सब वो फिल्में हैं जो रिलीज हो चुकी हैं या फिर रिलीज होने वाली हैं, लेकिन इस रिपोर्ट में हम एक ऐसी फिल्म की बात करेंगे जिसकी शूटिंग जारी है लेकिन उसके बावजूद उसने अभी ही 250 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड का शिकार हुए आफताब शिवदासानी, लाखों रुपये की हुई ठगी

250 करोड़ में बिके ओटीटी राइट्स

दरअसल हम फिल्म गेम चेंजर की बात कर रहे हैं। गेम चेंजर को साल 2024 की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में गिना जा रहा है, जिस में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी बनी है। 27 मार्च को राम चरण के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर और पोस्टर शेयर किया गया था। कहा जा रहा है कि फिल्म का अभी तक शूट पूरा नहीं हुआ है लेकिन इसकी ओटीटी डील हो गई है। ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म गेम चेंजर के ओटीटी राइट्स (सभी भाषाओं), 250 करोड़ रुपये में जी5 ने खरीदे हैं। हालांकि एक्टर्स या मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

---विज्ञापन---

निर्देशक शंकर का कमबैक

गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा होगी, जिसका निर्देशन शंकर कर रहे हैं। शंकर के लिए ये भी ये फिल्म काफी अहम है क्योंकि करीब 6 साल बाद वो इस फिल्म से कमबैक कर रहे हैं। इससे पहले शंकर की फिल्म 2.0, साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिस में अक्षय कुमार और रजनीकांत लीड रोल में थे। वैसे बता दें कि गेम चेंजर के अलावा शंकर, कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 के भी निर्देशक हैं। फिल्म बीते लंबे वक्त से खबरों में हैं।

दूसरी बार साथ आए कियारा और राम चरण

बता दें कि गेम चेंजर में दूसरी बार राम चरण और कियारा आडवाणी साथ में काम करते नजर आएंगे। इसस पहले दोनों ने 2019 में तेलुगू एक्शन फिल्म Vinaya Vidheya Rama में साथ काम किया था। फिल्म का निर्देशन बोयापती श्रीनू ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि इस बार फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 10, 2023 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें