---विज्ञापन---

Game Changer की कमाई घटने पर 45 लोगों के खिलाफ FIR, फिल्म लीक से जुड़ा है मामला

Game Changer: साउथ मेगास्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' के मेकर्स इस वक्त सख्त मूड में है। फिल्म का पायरेटेड वर्जन सोशल मीडिया पर लीक कर दिया गया है और मेकर्स ने ऐसा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 13, 2025 20:50
Share :
Game Changer
Game Changer

Game Changer: साउथ मेगास्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। फिल्म ने बेहद शानदार ओपनिंग की और पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। हालांकि, फिल्म को रिलीज के साथ ही झटका लगा है और ये ऑनलाइन लीक हो गई। अब फिल्म के मेकर्स सख्त हो गए हैं और उन्होंने इसकी शिकायत की है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

फिल्म ‘गेम चेंजर’

दरअसल, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ पायरेसी का शिकार हो गई है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने सख्त कदम उठाते हुए इसकी शिकायत की है। मेकर्स का आरोप है कि कुछ लोगों के ग्रुप ने फिल्म के पायरेटेड वर्जन को लीक करके इसे ऑनलाइन जारी करा दिया है। फिल्म की टीम को इसके खिलाफ साजिश का शक हुआ। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स और टीम के लोगों को धमकी भी मिली।

---विज्ञापन---

मेकर्स से की गई पैसों की मांग

दरअसल, फिल्म की रिलीज से पहले इसके मेकर्स और फिल्म की टीम के अन्य कुछ लोगों को सोशल मीडिया के जरिए जैसे व्हाट्सएप के जरिए पायरेसी हमले के बारे में धमकाया गया था। इतना ही नहीं बल्कि धमकी देने वालों ने फिल्म के मेकर्स से पैसों की भी मांग की थी, लेकिन जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने फिल्म के पायरेटेड वर्जन को लीक करने की धमकी दी।

---विज्ञापन---

मेकर्स ने की शिकायत

इतना ही नहीं बल्कि फिल्म की रिलीज से पहले इसके कुछ पार्ट्स को सोशल मीडिया पर लीक भी किया गया। इसके अलावा जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, तो फिल्म के एचडी पायरेटेड प्रिंट को भी इंटरनेट पर अलग-अलग जगह शेयर कर दिया गया। वहीं, अब फिल्म के मेकर्स और टीम के लोगों ने सख्त होते हुए 45 लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस में सबूत के साथ शिकायत करवाई है।

फिल्म की हुई ‘फतेह’ से टक्कर

वहीं, अब मामले की जांच शुरू हो गई है और पता लगाया जा रहा है कि क्या ये सिर्फ एक ग्रुप ने किया है या फिर उन्होंने किसी के कहने पर इसे अंजाम दिया है। अब इसका पता तो आगे की जांच में ही लगेगा। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान भी चलाया गया। इसके साथ ही अगर ‘गेम चेंजर’ की बात करें, तो ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और अच्छी खासी कमाई भी कर रही है। हालांकि, फिल्म के ओपनिंग डे पर ही इसकी टक्कर सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ से हुई थी, लेकिन फिर भी ये इस फिल्म को पछाड़कर आगे निकल गी थी।

यह भी पढ़ें- 1 कत्ल और 15 कातिल…. 2 घंटे की ये कहानी देगी 440 वोल्ट का झटका, समझने के लिए लगाना होगा दिमाग

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 13, 2025 08:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें