बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्हें ना केवल फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम के लिए बल्कि टीवी पर भी उनके अभिनय के लिए याद किया जाता रहेगा. सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए लोग उन्हें बड़े सम्मान के साथ याद करते हैं. ऐसे में अब उनकी मौत के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अपील की है. फेडरेशन की ओर से सतीश शाह के लिए मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान की मांग की गई है.
FWICE की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा गया, जिसमें दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के लिए पद्मश्री सम्मान की मांग की गई है. इस लेटर में पीएम से निवेदन किया गया कि सतीश शाह भारत के सबसे प्रिय और सम्मानित एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें मरणोपरांत पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने का विचार करना चाहिए. फेडरेशन ने अभिनेता को प्रतिभाशाली कलाकार भी बताया और लेटर में उनके कामों का जिक्र भी किया कि कैसे वह जब भी पर्दे पर आते थे तो देश के लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती थी.
यह भी पढ़ें: पापा बने मार्वल के कैप्टन अमेरिका, रवि मोहन की फिल्म के टाइटल पर मचा बवाल
लेटर में आगे लिखा गया कि उन्हें ‘ये जो है जिंदगी’, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’ और कई अन्य फिल्में-टीवी शोज हैं, जिसमें सतीश शाह ने यादगार रोल प्ले किए हैं और इसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. वह इंडस्ट्री के पसंदीदा कलाकारों में से एक थे. सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में किडनी फेलियर की वजह से मुंबई में आखिरी सांस ली.
यह भी पढ़ें: ‘3 घंटे तक परफॉर्म करती रही…’, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान श्रेया घोषाल ने खो दी थी आवाज, खुद सुनाया किस्सा
सतीश शाह का करियर
आपको बता दें कि सतीश शाह का करियर सिनेमा से लेकर टेलीविजन तक काफी लंबा था. दोनों माध्यमों के जरिए उन्होंने दमदार अभिनय किया और इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. उन्होंने ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी की दुनिया में भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. उन्हें ‘फिल्मी चक्कर’, ‘गोलमाल’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों और सीरियल्स के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: 100 साल पुराने घर में रहती हैं डायना पेंटी, अंदर से देखकर चकरा गया फराह खान का सिर, देखिए INSIDE Photos










