---विज्ञापन---

Year-Ender 2024: इस साल इन बॉलीवुड सेलेब्स के घर गूंजी किलकारियां!

Bollywood Couples Who Become Parents in 2024: साल 2024 में बॉलीवुड के वो कपल्स आखिर कौन से हैं जिन्होंने अपनी घर बेबी का वेलकम किया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 11, 2024 10:00
Share :
Bollywood Couples Who Became Parents in 20924
Bollywood Couples Who Became Parents in 20924

Bollywood Couples Who Become Parents in 2024: इस साल कई बॉलीवुड कपल्स के घर खुशियों ने दस्तक दी है। बी-टाउन के वो सितारे जिनके घर इस साल किलकारियां गूंजी है, चलिए आपको बताते हैं किन-किन कपल्स के घर खुशियों से महक उठे हैं।

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

इस साल की मच अवेटेड न्यूज थी दीपिका-रणवीर का होने वाला बच्चा। फैंस काफी एक्साइटेड थे इस गुड न्यूज को सुनने के लिए। आखिरकार दीपिका ने मुंबई में 8 सितंबर 2024 को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।

---विज्ञापन---

Ranveer Singh and Deepika Padukone's Relationship Timeline

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने इस साल फरवरी में अपने फैंस को शानदार खुशखबरी दी। ये कपल दूसरी बार पेरेंट्स बन गया। अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया। 20 फरवरी 2024 को अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दूसरे बच्चे के आने की खुशखबरी शेयर की थी जिसका नाम कपल ने अकाय रखा।

---विज्ञापन---

Photos of Virat, Anushka with newborn son Akaay go viral

वरुण धवन-नताशा दलाल 

बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने भी फैंस के साथ अपने माता-पिता बनने की खुशी इसी साल शेयर की। 3 जून 2024 को नताशा ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम दोनों ने लारा रखा। आपको बता दें इस कपल ने साल 2021 में शादी की थी। 

Varun Dhawan and Natasha Dalal's wedding details are out: Date, star-studded guest list and more | Vogue India

ऋचा चड्ढा -अली फैजल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और उनके पति अली फैजल के घर भी इस साल खुशियों ने दस्तक दी। 16 जुलाई 2024 को इस कपल के घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया। ऋचा ने अपनी बेटी का नाम ‘जुनैरा इदा फैजल’ रखा है। ‘जुनैरा’ एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘गाइडिंग लाइट’, जबकि इंग्लिश में इसे ‘फ्लावर ऑफ पैराडाइज’ के रूप में समझा जा सकता है।

Richa Chadha opens up about her inter-faith marriage with Ali Fazal: “I didn't want my family to find out from the press" | Hindi Movie News - Times of India

विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर 

अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने 7 फरवरी 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। कपल ने अपने बेटे का नाम ‘वरदान’ रखा है। एक्टर पिछले दिनों अपने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद सुर्खियों में आ गए हैं।

Vikrant Massey reveals his mother suggested to live-in with wife Sheetal Thakur before marriage: “You get to see different shades of each other” | Hindi Movie News - Times of India

यामी गौतम-आदित्य धर

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर ने अपनी फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दुनिया के सामने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी जिसके बाद उनके फैन्स को बड़ा सरप्राइज मिला था। इसके कुछ महीने बाद उन्होंने 10 मई, 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।

Yami Gautam-Aditya Dhar welcome son Vedavid: 'Thrilled to announce...'. Here's what Vedavid means in Sanskrit

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan से झगड़े पर बोलीं Aishwarya Rai, डिवोर्स रूमर्स के बीच एक्ट्रेस का पुराना वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 11, 2024 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें