Bollywood Couples Who Become Parents in 2024: इस साल कई बॉलीवुड कपल्स के घर खुशियों ने दस्तक दी है। बी-टाउन के वो सितारे जिनके घर इस साल किलकारियां गूंजी है, चलिए आपको बताते हैं किन-किन कपल्स के घर खुशियों से महक उठे हैं।
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
इस साल की मच अवेटेड न्यूज थी दीपिका-रणवीर का होने वाला बच्चा। फैंस काफी एक्साइटेड थे इस गुड न्यूज को सुनने के लिए। आखिरकार दीपिका ने मुंबई में 8 सितंबर 2024 को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने भी फैंस के साथ अपने माता-पिता बनने की खुशी इसी साल शेयर की। 3 जून 2024 को नताशा ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम दोनों ने लारा रखा। आपको बता दें इस कपल ने साल 2021 में शादी की थी।
ऋचा चड्ढा -अली फैजल
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और उनके पति अली फैजल के घर भी इस साल खुशियों ने दस्तक दी। 16 जुलाई 2024 को इस कपल के घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया। ऋचा ने अपनी बेटी का नाम ‘जुनैरा इदा फैजल’ रखा है। ‘जुनैरा’ एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘गाइडिंग लाइट’, जबकि इंग्लिश में इसे ‘फ्लावर ऑफ पैराडाइज’ के रूप में समझा जा सकता है।
विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर ने अपनी फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दुनिया के सामने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी जिसके बाद उनके फैन्स को बड़ा सरप्राइज मिला था। इसके कुछ महीने बाद उन्होंने 10 मई, 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan से झगड़े पर बोलीं Aishwarya Rai, डिवोर्स रूमर्स के बीच एक्ट्रेस का पुराना वीडियो वायरल
Current Version
Dec 11, 2024 10:00
Edited By
Himanshu Soni