---विज्ञापन---

दुनिया की पहली सबसे खूबसूरत महिला का खिताब पाने वाली कौन? जो अब नहीं रहीं

First Miss World Kiki Hakansson Death: भोजपुरी इंडस्ट्री की वेटरन गायिका शारदा सिन्हा की मौत के बाद एक और दिग्गज हस्ती ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो और कोई नहीं बल्कि दुनिया की पहली विश्व सुंदरी हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 7, 2024 09:29
Share :
First Miss World Kiki Hakansson Death

First Miss World  Death: मनोरंजन जगत से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। पहले भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा की मौत हुई। आज उनका अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है। अब एक और बुरी खबर है कि दुनिया की पहली सबसे खूबसूरत महिला का बीते दिन निधन हो गया है। जी हां, 73 साल पहले स्वीडन की मॉडल किकी हाकनसन (Kiki Hakansson) ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम पर किया था। अब बड़े ही दुखी मन से ये कहना पड़ रहा है कि अब वो हमारे बीच में नहीं रही हैं। इस खबर के आते ही उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है। वहीं मिस वर्ल्ड की शुरुआत में अपना नाम बनाने वाली मॉडल के दुनिया को अलविदा कह जाने से कहीं न कहीं भारी क्षति हुई है। उन्होंने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

किकी की मौत की खबर परिवार वालों ने दी (First Miss World Kiki Hakansson Death)

किकी हाकनसन वो नाम हैं जो दुनिया की टॉप मॉडल के लिए प्रेरणा बनी हैं। वही थीं जिन्होंने सबसे पहले मिस वर्ल्ड का खिताब साल 1951 में अपने नाम किया था। उनकी मौत की बुरी खबर उन्हीं के परिवार वालों ने मिस वर्ल्ड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दी। 4 नवंबर को मॉडल ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Sharda Sinha के बाद एक और पद्मश्री दिग्गज हॉस्पिटल में एडमिट, जानें कैसी है तबीयत?

---विज्ञापन---

बेटे ने शेयर किया भावुक पोस्ट

किकि हाकनसन की मौत से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके बेटे क्रिस एंडरसन जूलिया मोर्ले को भेजे एक एक नोट में लिखा- मेरी मां सच में दयालु, प्यार करने वालीं एक मजेदार इंसान थीं। उनमें कॉमेडी और बुद्धि का शानदार मेल देखने को मिलता था वो काफी समझदार थीं। वो बड़े दिलवाली महिला थीं जो सबसे प्यार करती थीं।

First Miss World Kiki Hakansson Death

नहीं जागी नींद से

किकी हाकनसन की मौत के बारे में खबर आई है कि वो सोते-सोते इस दुनिया को अलविदा कह गईं। जी हां, वो रात में सोए लेकिन सुबह उठी ही नहीं। जैसे ही परिवार वालों को इस बारे में पता चला तो वो भी हैरान रह गए। किकी हाकनसन के परिवार वालों ने ही इस बुरी खबर की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: Sharda Sinha का आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, छठी मैया की पूजा के दिन पंचतत्व में होंगी विलीन

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 07, 2024 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें