---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Meher Castelino Death: पहली फेमिना मिस इंडिया का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Meher Castelino Death: पहली फेमिना मिस इंडिया को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है. मेहर कैस्टेलिनो ने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. उनकी मौत की पुष्टि फेमिना मिस इंडिया की ओर से गई है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 17, 2025 14:00
Meher Castelino Death
पहली फेमिना मिस इंडिया Meher Castelino का निधन

Meher Castelino Death: भारत की पहली फेमिना मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है. वह 81 साल की थी. उनकी मौत की पुष्टि फेमिना मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन के इंस्टाग्राम पेज से की गई है. ऑर्गनाइजेशन ने उन्हें पथप्रदर्शक बताया है. उन्होंने आने वाली पीढ़ियों की महिलाओं के लिए इसकी नींव रखी थी. मिस इंडिया वर्ल्ड 2025 नंदिनी गुप्ता ने भी उन्हें पोस्ट लिखकर श्रद्धांजलि दी है.

पहली फेमिना मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो के निधन के बाद इंडियन पीजेंट और फैशन जगत में शोक की लहर है. उन्होंने साल 1964 में फेमिना मिस इंडिया का ताज जीता था. लेकिन अब उन्होंने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. हालांकि, उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्हें वह उम्र से संबंधित परेशानियों से जूझ रही थीं. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है.

---विज्ञापन---

फेमिना मिस इंडिया ने की मेहर कैस्टेलिनो के निधन की पुष्टि

पहली फेमिना मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो के निधन की खबर की पुष्टि मिस इंडिया ऑर्गेनाइजर ने की है. ऑर्गेनाइजर की ओर से इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर कर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की गई है. इस पोस्ट में उनकी मौत पर दुख जताया गया है और लिखा, ‘गहरे दुख के साथ, हम फेमिना मिस इंडिया 1964 और पहली फेमिना मिस इंडिया रहीं मेहर कैस्टेलिनो के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. उन्होंने नए रास्ते खोले, मानक स्थापित किए और आने वाली पीढ़ियों की महिलाओं को निडर होकर सपने देखने की नींव रखी. उनकी विरासत उनके सफर के माध्यम से जीवित रहेगी जिन्हें उन्होंने संभव बनाया और उन सपनों को साकार करने में मदद की.’

यह भी पढ़ें: Exclusive: एक्टर नहीं, पायलट बनना चाहते थे अक्षय खन्ना; खुद बताया कैसे बदल गया बचपन का ड्रीम?

---विज्ञापन---

मिस इंडिया वर्ल्ड 2025 नंदिनी गुप्ता ने भी दी श्रद्धांजलि

इसके साथ ही मिस इंडिया वर्ल्ड 2025 नंदिनी गुप्ता ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और लिखा, ‘उन्होंने हम सबके लिए रास्ता बनाया. आपकी आत्मा को शांति मिले, मैडम.’

कौन हैं मेहर कैस्टेलिनो? (Who was Meher Castelino)

इसके अलावा अगर मेहर कैस्टेलिनो के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने लॉरेंस स्कूल, लव्डेल से ग्रैजुएशन किया है. पढ़ाई के कुछ समय के बाद ही साल 1964 में मेहर ने फेमिना मिस इंडिया का पहला खिताब जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने मिस यूनिवर्स और मिस यूनाइटेड नेशंस प्रतियोगिताओं में भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया.

फेमिना मिस इंडिया के पहले ताज के साथ ही कैस्टेलिनो ने फैशन जगत में एक शानदार करियर बनाया. उन्होंने दुनिया भर में 2,000 से ज्यादा लाइव फैशन शो में रैंप वॉक कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Who Is Payal Gaming: कौन हैं पायल गेमिंग? लीक VIDEO होने पर मचा बवाल, जानिए फर्जी है या सही

First published on: Dec 17, 2025 01:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.