मलयालम और तमिल फिल्मों के अभिनेता और राजनेता जी कृष्णकुमार कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जी कृष्णकुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। ना सिर्फ एक्टर बल्कि इस मामले में उनकी बेटी का नाम भी सामने आ रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
अपहरण और जबरन वसूली का मामला
दरअसल, जी कृष्णकुमार के खिलाफ अपहरण और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। ये मामला कृष्णकुमार की बेटी दीया की फर्म की एक महिला कर्मचारी की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि केस में कृष्णकुमार की बेटी दीया का भी नाम सामने आ रहा है। मामले पर पुलिस ने जानकारी दी है कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कृष्णकुमार और दीया ने उसका अपहरण किया था।
कृष्णकुमार ने भी की शिकायत
इतना ही नहीं बल्कि अभिनेता और उनकी बेटी ने पीड़ित से पैसे भी लिए। ये मामला कोई सीधा नहीं है बल्कि कृष्णकुमार और उनकी बेटी ने भी महिला कर्मचारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर लिए गए हैं और अब शिकायत के साथ जो सबूत दिए गए हैं, उनके आधार पर जांच शुरू होगी।
69 लाख रुपये का गबन
मामले की एफआईआर म्यूजियम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि इस पर बात करते हुए कृष्णकुमार ने इन आरोपों को झूठा भी बताया है। कृष्णकुमार का कहना है कि जब दीया गर्भवती थी और बिजनेस नहीं देख रही थी, तो उस टाइम पर तीन महिला कर्मचारियों ने फर्म से लगभग 69 लाख रुपये का गबन किया था।
एक्टर की बेटी को धमकाया
एक्टर ने कहा कि जब हमे इसका पता लगा, तो हमने कानूनी एक्शन की बात कही। इसके बाद तीनों महिलाओं ने अपने पति के साथ इसको मान लिया कि उन्होंने ही गबन किया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने करीब आठ लाख रुपये लौटा भी दिए और कहा की बाकी के दे देंगे। उन्होंने कहा कि हम कोई एक्शन ना लें, लेकिन बाद में उन्होंने फोन करके मेरी बेटी को धमकाया और अब मैंने शिकायत की है।
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par में Aamir Khan की मां का डेब्यू, 91 की उम्र में दिखाएंगी हुनर










