ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को क्रिटिक के साथ ऑडियन्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘फाइटर’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। यह भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है, जिसके लिए ऋतिक-दीपिका ने मोटी रकम वसूल की है। आपको हैरानी होगी कि अनिल कपूर को फिल्म के लिए बहुत कम फीस मिली है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
ऋतिक रोशन ने ली सबसे ज्यादा फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘फाइटर’ के लिए ऋतिक रोशन ने सबसे ज्यादा फीस वसूली है। उन्होंने फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं दीपिका पादुकोण की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म में जबरदस्त धमाल मचाती दिख रही हैं। उनके एक्शन सीन्स देखकर फैंस भी हैरान हैं। आपको बता दें कि दीपिका ने फाइटर के लिए 15 करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूली है। वहीं अनिल कपूर को ऋतिक और दीपिका के मुकाबले काफी कम फीस मिली है।
यहां जानें बाकी स्टार कास्ट की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर को ऋतिक रोशन से सात गुना कम फीस मिली है। उन्होंने फिल्म के लिए सिर्फ 7 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। फाइटर में इन स्टार्स के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिका में हैं। करण ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। आपको बता दें कि फाइटर के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपए फीस मिली है, जबकि अक्षय ओबेरॉय को ने 1 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। बेहद फिल्म में उनका रोल कम था लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों को इम्प्रेस किया है।
*Fighter Day 1 Evening Occupancy: 21.08% (Hindi) (3D) #Fighter https://t.co/kxlvdk7m3u*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 25, 2024
पहले दिन ऐसा रहा फिल्म का हाल
गौरतलब है कि फाइटर ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने पहले दिन करीब 22 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है, जिसे देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि फाइटर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इससे काफी बेहतर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ओपनिंग डे के लिए 2,79,367 टिकट बेचकर करीब 8.4 करोड़ की कमाई कर ली थी।
यह भी पढ़ें : Fighter Real Fact: क्या है मूवी की असली कहानी, जिसपर बेस्ड है फाइटर