Fighter-Animal: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज होते ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और दर्शकों को खूब पसंद भी आई थी। फिल्म ने टिकट खिड़की पर कुल 212.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
‘फाइटर’ ने ओटीटी पर किया कमाल
वहीं, अब इस फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया है। अब खास बात ये है कि फिल्म ने ओटीटी पर भी ‘एनिमल’ जैसी फिल्म को पटखनी दे दी है। जी हां, अगर भरोसा नहीं हो रहा तो ये रिपोर्ट आपके लिए ही है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे ‘एनिमल’, ‘फाइटर’ के सामने घुटने टेक चुका है?
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
10 दिन में हासिल किए 12.4 मिलियन व्यूज
फिल्म ‘फाइटर’ को 21 मार्च को ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। ओटीटी पर भी फिल्म का वैसा ही हाल रहा, जैसा बॉक्स ऑफिस पर था। जी हां, ओटीटी पर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और फिल्म ने महज 10 दिन में ही 12.4 मिलियन व्यूज पा लिए हैं। जी हां, bollywoodnow ने अपने हालिया पोस्ट में इसकी जानकारी शेयर की है।
सबसे तेज बॉलीवुड फिल्म बनी फाइटर
bollywoodnow ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया कि #Fighter ने केवल 10 दिन में ही नेटफ्लिक्स पर 12.4 मिलियन व्यूज पा लिए हैं, जो ऐसा करने वाली सबसे तेज बॉलीवुड फिल्म है। इतना ही नहीं बल्कि पोस्ट में शेयर किए गए फोटो पर भी लिखा गया है कि फाइटर ने एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब भई जब कोई फिल्म ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखाने में कामयाब रही हो, तो फैंस कैसे पीछे रह सकते हैं। यूजर्स ने भी जमकर फाइटर की तारीफों के पुल बांधे।
यूजर्स ने की तारीफ
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया कि फाइटर इज द बेस्ट। दूसरे ने लिखा कि बहुत प्यारी फिल्म है। तीसरे ने लिखा कि येस फाइटर बहुत शानदार है। एक और ने लिखा कि क्या फिल्म है। इस तरह के कमेंट्स करके अब यूजर इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rasha Thadani को ट्रोल होने पर आती है ऐसी फीलिंग? Raveena की लाडली बोलीं- ये मजेदार हो सकता है, लेकिन…