Fighter Box Office Collection: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) की कमाई में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की और पहले ही वीकेंड पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया लेकिन सोमवार तक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ‘फाइटर’ ने कुल मिलाकर 12.77 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। इसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 134.25 करोड़ रुपए हो गया है।
फाइटर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फाइटर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 215.8 करोड़ रुपए रहा है। हालांकि फिल्म अभी अपने बजट से काफी दूर है। आपको बता दें कि फिल्म का टोटल बजट 250 करोड़ रुपए था। यहां तक पहुंचने में अभी फिल्म को थोड़ा और समय लग सकता है।
#Fighter WW Box Office
#HrithikRoshan – #DeepikaPadukone's Fighter PASSESS the crucial Monday test with flying colors.Crosses ₹225 cr gross mark.… pic.twitter.com/hg8e3AmNPy
---विज्ञापन---— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 30, 2024
पिछले पांच दिनों की कमाई
‘फाइटर’ की पिछले पांच दिनों की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 39.5 करोड़ तक जा पहुंचा। तीसरे दिन फिल्म ने 27.5 करोड़ रुपए की कमाई की। चौथे दिन तक फिल्म का कलेक्शन 29 करोड़ रुपए तक रहा। वहीं पांचवे दिन वीकेंड पर फाइटर का नेट कलेक्शन 8 करोड़ तक जा पहुंचा।
गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई थी फिल्म
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी का रोल प्ले किया है, जबकि दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी और अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी में हैं।
यह भी पढ़ें : Salaar की सक्सेस के बाद Prabhas ने लिया एक्टिंग से ब्रेक, जानें क्या है वजह