---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

चाइल्ड एक्टर बन छाईं, फिर एक्टिंग छोड़ने का बनाया मन, एक मूवी ने बदल दी किस्मत; कहलाईं ‘दंगल गर्ल’

बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. वहीं उन्होंने अपने एक्टिंग छोड़ने का भी मन बना लिया था. चलिए उनके बारे में डिटेल में जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Sep 17, 2025 21:00
fatima sana shaikh fatima sana shaikh throwback
बॉलीवुड की 'दंगल गर्ल' छोड़ना चाहती थीं एक्टिंग

बॉलीवुड के बहुत से ऐसे सितारे हैं जिन्होंने छोटी उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. स्ट्रगलिंग लाइफ के बाद भी इन सितारों ने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत से अपने सपनों को पूरा किया. आज हम एक ऐसी ही हसीना की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें असली पहचान आमिर खान की मूवी से मिली, जिसके बाद वो ‘दंगल गर्ल’ के नाम से इंडस्ट्री में मशहूर हो गईं. जी हां हम बात कर रहे हैं फातिमा सना शेख की. फातिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी लाइफ में एक फेज ऐसा था जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. चलिए फातिमा सना शेख के इस किस्से के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इस मूवी से की शुरुआत

फातिमा सना शेख ने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन के साथ की थी. साल 1997 में आई ‘चाची 420’ में फातिमा सिर्फ 6 साल की थीं. इस मूवी में उनकी काफी तारीफ भी हुई थी. हालांकि फातिमा को असली पहचान आमिर खान की ‘दंगल’ मूवी से मिली. साल 2016 में आई इस मूवी ने फातिमा की किस्मत चमका दी थी. वहीं इसके बाद से ही उन्हें बॉलीवुड में ‘दंगल गर्ल’ के नाम से बुलाया जाने लगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: डेटिंग रूमर्स के बीच फिर साथ दिखे Fatima Sana Shaikh और Vijay Varma, तस्वीरें वायरल

---विज्ञापन---

एक्टिंग छोड़ने का बनाया था मन

कश्मीर के मुस्लिम घराने से ताल्लुक रखने वालीं फातिमा सना शेख की लाइफ में एक ऐसा फेज आया था जब उन्होंने फिल्मी दुनिया को छोड़ने का मन बना लिया था. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में फातिमा ने बताया था कि वो फोटोग्राफर बनना चाहती थीं. उन्होंने इस फील्ड में काम करना भी शुरू कर दिया था. तभी उनकी झोली में ‘दंगल’ मूवी आ गिरी और उनकी लाइफ बदल गई.

यह भी पढ़ें: R. Madhavan-Fatima Sana Shaikh की फिल्म के ट्रेलर पर यूजर्स की राय क्या, Aap Jaisa Koi पर पब्लिक का कैसा रिएक्शन?

इस साल दो मूवीज हुईं रिलीज

फातिमा की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई हैं. एक अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ‘मेट्रो इन दिनों’ और दूसरी आर माधवन स्टारर ‘आप जैसा कोई’ है. ‘मेट्रो इन दिनों’ जहां थिएटर्स में रिलीज हुई तो वहीं ‘आप जैसा कोई’ ने नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी थी. दोनों ही मूवीज में फातिमा की एक्टिंग को ऑडियंस ने खूब पसंद भी किया. इससे पहले फातिमा को विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ में इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए देखा गया था. 

First published on: Sep 17, 2025 09:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.