---विज्ञापन---

Father’s Day 2024: ‘ब्रीथ’ से लेकर ‘जमनापार’ तक, बच्चों संग पिता के रिश्ते की खूबसूरत कहानी दिखाती हैं ये सीरीज

Father's Day 2024: इस बार 16 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अगर आप भी अपने पिता संग समय बिताना चाहते हैं और घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं, तो आप ये वेब सीरीज देख सकते हैं, जो आपका घर बैठे मनोरंजन करेंगी।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jun 15, 2024 13:39
Share :
Father's Day 2024
Father's Day 2024

Father’s Day 2024: पिता ही वो इंसान होता है, जो अपने बच्चे के लिए हर वो चीज करता है, जो शायद दुनिया में कोई ना कर पाए। जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल ये खास दिन 19 जून को मनाया जाएगा। सिनेमा भी बच्चों के प्रति पिता के प्यार को दिखाने में पीछे नहीं रहता। अगर आप भी पिता संग अपने रिश्ते के बॉन्ड शेयर करना चाहते हैं और उनके साथ टाइम बिताना चाहते हैं, तो आप उनके संग ये वेब सीरीज देख सकते हैं।

पापा के साथ देखें ये वेब-सीरीज

द रीयूनियन सीजन 2

फादर्स डे के खास मौके पर आप ‘द रीयूनियन’ का दूसरा सीजन देख सकते हैं। इस सीरीज में आपको उड़ीसा के परिवार की कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें आपको दिखाया जाएगा कि कैसे सब अलग-अलग रहते हैं। सीरीज में आपको देखने मिलेगा कि कैसे टूटे हुए रिश्ते फिर साथ आते हैं और एक हैप्पी फैमिली की शुरुआत होती है। फादर्स डे के खास मौके पर आप इस कहानी को देख सकते हैं।

---विज्ञापन---
The Reunion Season 2

The Reunion Season 2

गुल्लक

गुल्लक का चौथा पार्ट कुछ ही टाइम पहले आया है। इस सीरीज के तीनों सीजन में एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी है, जिसमें आपको देखने मिलेगा कि कैसे एक पिता अपनी फैमिली के लिए गुजारा करता है। अगर आप भी अपने पिता संग इस कहानी को देखना चाहते हैं, तो ये आपको बहुत इमोशनल कर सकती है। फादर्स डे पर इसकी कहानी को देख सकते हैं, जो आपके लिए भी एक खास पल बन सकती है।

---विज्ञापन---

होस्टेजस

अपनी लाइफ में हर पिता कई मुश्किलों का सामना करता है। फिर चाहे वो आम हो या कोई बड़ा इंसान। अपने बच्चे की चिंता हर किसी को सताती है। होस्टेजस सीरीज में आपको दिखाया जाएगा कि कैसे एक पिता मुश्किल की घड़ी में अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकता है। फादर्स डे के स्पेशल दिन पर आप भी अपने पिता संग इस सीरीज को देख सकते हैं, जो आपको भी स्पेशल फील कराएगी।

जमनापार

अपने बच्चे का पालन-पोषण करने के लिए कोई भी पिता हर को मुमकिन कोशिश करता है, जो वो कर सकता है। वेव सीरीज जमनापार की कहानी की बात करें को इसमें एक मिडिल क्लास पिता की कठिनाई और त्याग देखने को मिलेगा, जिसमें आप ये देखकर इमोशनल हो सकते हैं कि इतना सब होने के बाद भी वो सब कुछ करने के लिए तैयार रहता है।

ब्रीथ

कोई भी माता-पिता अपने बच्चे की केयर, सुरक्षा और उसकी लाइफ के लिए बहुत सीरियस होते हैं। इस वेब सीरीज में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। जी हां, सीरीज में आप देख पाएंगे कि पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। फादर्स डे पर इसे देखकर आप भी स्पेशल फील करेंगे।

यह भी पढ़ें- ना कोई हीरो, ना कोई विलेन… सिर्फ 25 लाख रुपए में बनी थी भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jun 15, 2024 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें