Farhana Bhatt On Gaurav Khanna: गौरव खन्ना ने ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. शो का 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले के बाद रैपअप हो गया. इसकी फर्स्ट रनरअप फरहाना भट्ट और सेकेंड प्रणित मोरे थे. इस सीजन की ट्रॉफी के लिए गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच कड़ा मुकाबला देखने के लिए मिला. गौरव ने ट्रॉफी जीती साथ ही 50 लाख की कैश प्राइज मनी भी अपने नाम की. ऐसे में अब उनकी जीत पर फरहाना भट्ट का रिएक्शन वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि वह गौरव को इस जीत के लायक नहीं समझती हैं.
गौरव खन्ना ट्रॉफी जीतने लायक नहीं- फरहाना भट्ट
दरअसल, फरहाना भट्ट ने गौरव खन्ना की जीत के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने फिल्मीज्ञान से बातचीत में गौरव खन्ना की जीत पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह इस ट्रॉफी के लायक थे. क्योंकि उन्होंने बिग बॉस 19 में कुछ ऐसा किया नहीं. बल्कि उन्होंने सिंगल एक चीज नहीं कि जिससे वह विनर दिखे. उनका कोई क्लियर स्टैंड नहीं था. हमेशा सेफ खेला. उन्होंने अपने व्यवहार से लोगों को डीमीन किया, जो मैंने बहुत बार कॉल आउट भी किया. मैंने सोचा नहीं था कि वो विनर बनेंगे.’
यह भी पढ़ें: ‘GK क्या करेगा?’, Bigg Boss 19 विनर बनने के बाद गौरव खन्ना ने दिया जवाब, कहा- ‘जो जलते थे उसे…’
मेरी ट्रॉफी पर कभी भी नजर नहीं थी- फरहाना भट्ट
इतना ही नहीं, फरहाना ने आगे कहा, ‘उनकी अपनी टीवी की ऑडियंस होगी, जिसने उनको सपोर्ट किया होगा. भले ही मेरे हाथ में ट्रॉफी ना हो लेकिन इस सीजन की स्टार तो मैं ही हूं. एक चीज बुरी लगती थी कि सामने वाला जब सपोर्ट नहीं कर रहा हो तो आप ये भी देखो कि सामने वाला क्या कर रहा है, जिसकी तरफ मैंने इतना शार्प रिस्पांड किया है.’ इसके साथ ही फरहाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मेरी ट्रॉफी पर कभी भी नजर थी ही नहीं. उन्होंने ट्रॉफी जीती मैंने दिल जीते. हमको बिका सके वो जमाने में दम नहीं. हमसे जमाना खुद है हमसे जमाना नहीं.’
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box office collection day 3: बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की आंधी, 3 दिनों में 100 करोड़ के पार हुई फिल्म
फरहाना भट्ट की ‘बिग बॉस 19’ की सैलरी
इसके अलावा अगर फरहाना भट्ट की ‘बिग बॉस 19’ की सैलरी के बारे में बात की जाए तो वह इस शो की फर्स्ट रनरअप रहीं. भले ही वह इस शो की विनर नहीं बन पाईं लेकिन, अच्छी खासी रकम कमा चुकी हैं. डेक्कन क्रोनिकल में पब्लिश रिपोर्ट की मानें तो फरहाना को एक हफ्ते के लिए 1-3 लाख रुपये बतौर सैलरी मिली और शो में उनकी जर्नी कुल 15 हफ्तों की रही. इस हिसाब से उनकी कुल कमाई 45 लाख रुपये रही.










