Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का घर नए ट्विस्ट्स से भरा हुआ है। शो कि शुरुआत में ही एलिमिनेट हुई फरहाना को बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ा था। लेकिन अब उनकी शो और BB हाउस दोनों में ही री-एंट्री हो चुकी है। फरहाना को एलिमिनेशन के बाद से ही बिग बॉस ने एक स्पेशल रूम में रखा हुआ था जहां से वो पूरा गेम देख पा रहीं थीं। आपको बताते हैं कि,अब जब वो खुद गेम में वापिस आ चुकी हैं तो उनकी किससे और क्यों बहस हुई ?
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: Farhana Bhat या राशन आधा? Gaurav Khanna के हाथ होगा सभी की किस्मत का फैसला
फरहाना की बिग बॉस हाउस में वापसी
लाइव फीड अपडेट्स के ट्वीट्स के अनुसार इस बार बिग बॉस ने गौरव को एक टफ डिसीजन लेने को कहा। बिग बॉस ने गौरव से पूछा कि घर का राशन आधा कर दिया जाए या फरहाना को वापिस बुला लिया जाए? जिस के जवाब में गौरव ने फरहाना को वापस बुलाना चुना। और इस तरह से फरहाना जिन्हे एलिमिनेशन के बाद से ही एक प्राइवेट रूम में रखा गया था उनकी बिग बॉस हाउस में एंट्र हो गई।
आते ही फरहाना ने प्रणित को क्या कह डाला?
बिग बॉस के घर में घरवालों की लड़ाई होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार फरहाना ने गुस्से में प्रणित को कुछ ज्यादा ही बोल दिया। दरअसल फरहाना की BB हॉउस में घर वापसी सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक सरप्राइज था। फरहाना जो की गेम को प्राइवेट रूम से देख रहीं थीं और सब जानती थी उनकी आते ही बसीर से एक तीखी बहस छिड़ गई इस बहस के दौरान उन्होंने प्रणित को कहा कि वो दो कौड़ी के कॉमेडियन हैं। उनका ये बोल्ड कमेंट सभी घरवालों के लिए बहुत शॉकिंग था।

फरहाना की वापसी को लेकर ऑडियंस का रिएक्शन
जहां एक तरफ फरहाना के फैंस इस डिसीजन से खुश नजर आ रहे हैं वहीं गौरव के फैंस फरहाना को वापिस बुलाने की चॉइस के लिए उनकी सराहना करते नहीं थक रहे हैं। ऑडियंस का एक खेमा ऐसा भी है जो इस बात पर सवाल करता नजर आ रहा है कि ये चॉइस लेने का हक केवल गौरव को ही क्यों मिला जबकि वो तो कप्तान भी नहीं हैं।


