Film 120 Bahadur: फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म की रिलीज का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब फिल्म के एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू न्यूज24 ने किया है. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि वो कब से इस फिल्म को बनाने में लगे हैं? साथ ही क्या फरहान अख्तर ही इस फिल्म के लिए पहली पसंद थे? आइए जानते हैं…
फिल्म ‘120 बहादुर’ के लिए पहली पसंद कौन?
न्यूज24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में फिल्म के एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से कई सवाल किए गए. इस दौरान जब फिल्म के डायरेक्टर से सवाल किया गया कि क्या फिल्म ‘120 बहादुर’ के लिए फरहान अख्तर पहली पसंद थे? इस पर डायरेक्टर ने जवाब दिया कि जब मेरे मन में शैतान सिंह का ख्याल आया, तो मैंने फरहान को अप्रोच किया था, लेकिन उस समय शायद फरहान बहुत बिजी थे.
क्या बोले डायरेक्टर?
डायरेक्टर रेजी ने आगे कहा कि इन बातों को समय हो गया है और करीब दो साल पहले की ये बात है. रेजी से इसके बाद पूछा गया कि फरहान ने क्या फिल्म के लिए मना कर दिया था, तो उन्होंने कहा कि नहीं उन्होंने कहा था कि बाद में मिलेंगे. ये फिल्में बना रहे थे और मैं ऐड बना रहा था. इसके बाद हम मिले और आज हम यहां हैं. फरहान के साथ दो साल पहले शुरू किया था.
रिलीज के बेहद करीब फिल्म ‘120 बहादुर’
रेजी ने आगे कहा कि मैं इस फिल्म पर पांच साल से काम कर रहा हूं और 10 साल से इसे बनाने की चाहत है. जब मैंने पहली बार कहानी सुनी थी. गौरतलब है कि फिल्म ‘120 बहादुर’ अपनी रिलीज के बेहद करीब है और इस फिल्म के आने का हर किसी को इंतजार है. बता दें कि फिल्म ‘120 बहादुर’ को 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. देखने वाली बात होगी कि फिल्म रिलीज के बाद क्या कमाल करती है?
यह भी पढ़ें- Katrina Kaif-Vicky Kaushal का न्यूबोर्न बेबी के साथ फोटो वायरल, AI तस्वीर की इंटरनेट पर चर्चा










