सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ उनका शो ‘इनसाइडर विद फैसु’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ। शाे में लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान पहुंची जो इन दिनों ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। जब फैसल ने उनसे पूछा कि क्या रियलिटी शोज में पॉलिटिक्स होती है? इस पर फराह खान ने बताया कि मेकर्स पहले से उन्हें बताते हैं कि किस कंटेस्टेंट्स से कैसा मसाला निकलवाना है।
फैसल ने फराह खान से पूछा सवाल
शो के दौरान जब फैसल शेख ने पूछा कि क्या रियलिटी शो में पॉलिटिक्स होती है? इस पर फराह खान ने कहा, ‘इसका जवाब तुम्हें देना चाहिए। तुमने रियलिटी शो किए हैं।’ फराह ने आगे कहा, ‘रियलिटी शोज में पॉलिटिक्स हमारे बीच में तो नहीं होती है लेकिन कंटेस्टेंट्स के बीच में होती होगी शायद। ये लोग आपस में एक-दूसरे को ट्रोल करते रहते हैं।’
फैसल शेख ने आगे पूछा कि क्या मेकर्स या क्रिएटिव की तरफ से पॉलिटिक्स करवाई जाती है? इस पर फराह कहती हैं, ‘मेकर्स हमसे कहते हैं कि इस कंटेस्टेंट से हमें थोड़ा अट्रैक्शन मिल रहा है तो इससे थोड़ा कॉन्टेंट निकलवाओ या फिर इसको थोड़े और दिन शो में रहने देना। हालांकि हम ये नहीं बोल सकते कि उसको जिताओ। जब लाइव वोटिंग होती है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। कई बार कोई अजीब कंटेस्टेंट जीत जाता है लेकिन जब कोई सही कंटेस्टेंट जीतता है तो हमें खुशी होती है।’
यह भी पढ़ें: क्या बिग बॉस OTT 4 में नजर आएंगी धनश्री वर्मा? अपूर्वा मुखीजा को भी मिला ऑफर!
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ कर रहीं जज
इसके बाद फराह खान से पूछा जाता है कि क्या कभी ऐसा हुआ है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में किसी कंटेस्टेंट ने खाना अच्छा नहीं बनाया है। आपको फिर भी वह खाना पड़ा हो? इस पर फराह कहती हैं, ‘पहले दो हफ्ते हफ्ते हम जबरदस्ती तुम सभी का खाना खा रहे थे। जब तुम लोग अच्छा खाना बनाते हो तो मैं तुम लोगों का हाथ चूमती हूं।’ गौरतलब है कि फराह खान सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को जज कर रही हैं।










