---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं बेड पर थी और वो मेरे…’, फराह खान ने बताया जब डायरेक्टर ने पार की थी सारी हदें

Farah Khan: फराह खान ने हाल ही में एक पुराना किस्सा रिवील किया है. फिल्ममेकर ने बताया कि एक डायरेक्टर ने जब उनके साथ सारी हदें पार कर दी थी तब उन्होंने क्या किया था?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 6, 2025 10:49
Farah khan reveals director entered room inappropriate
फराह खान ने सुनाया पुराना किस्सा

Farah Khan: बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान अक्सर अपने कुकिंग व्लॉग्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर फराह खान चर्चाओं में आ गई हैं. इस बार अपने व्लॉग के लिए नहीं बल्कि एक शॉकिंग खुलासे के लिए फराह चर्चाओं में हैं. हाल ही में फराह खान और अनन्या पांडे ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉकिंग शो ‘टू मच’ में गेस्ट बनकर पहुंची. शो में फिल्ममेकर ने अपने एक पुराने किस्से को रिवील करते हुए बताया कि कैसे एक बार एक डायरेक्टर उनके कमरे में घुस गया था. चलिए आपको भी बताते हैं फराह खान ने टॉकिंग शो में क्या कुछ कहा?

फराह खान ने किस्सा किया रिवील

फराह खान ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए ट्विंकल को कहा कि तुम्हें वो किस्सा याद है जब एक डायरेक्टर रूम में घुस आया था. इस पर ट्विंकल ने हामी भरते हुए कहा कि हां उस वक्त में तुम्हारे साथ ही मौजूद थी. ट्विंकल ने आगे कहा कि वो डायरेक्टर फराह खान के पीछे पड़ा हुआ था. इस पर फराह के साथ बैठी अनन्या पांडे ने भी कहा कि हम भी ये किस्सा सुनना चाहते हैं, पूरी बात बताइए आखिर हुआ क्या था.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण और फराह खान ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो, 8 घंटे की शिफ्ट वाले तंज से बढ़ी दूरी?

क्या बोलीं कोरियोग्राफर?

फराह ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘एक डायरेक्टर मेरे कमरे में आ गया था. वो किसी गाने पर चर्चा करने के लिए मेरे रूम में आया था और मैं अपने बेड पर बैठी हुई थी. बातें करते हुए वो भी मेरे बेड पर आया और मेरे पास बैठ गया. उस समय मुझे इतना गुस्सा आया कि मैंने उसे अपने कमरे से लात मारकर बाहर भगाया था.’ इस पर ट्विंकल ने भी हामी भरते हुए कहा कि फराह खान ने डायरेक्टर का अच्छा इलाज कर दिया था.

यह भी पढ़ें: ‘मेरी दोस्ती का मीटर खत्म…’, Bigg Boss 19 में Farah Khan के सामने बसीर ने नेहल संग तोड़ा याराना

कब की थी करियर की शुरुआत?

बता दें फराह खान ने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर के रूप में की थी. इसके बाद इंडस्ट्री में उन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘मैं हूं ना’ फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. साल 2004 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी. वहीं इसके बाद साल 2007 में फराह की ‘ओम शांति ओम’ फिल्म आई थी और ये भी सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी फिल्म से दीपिका अपनी डेब्यू फिल्म से ही स्टार बन गई थीं. शाहरुख खान और दीपिका की जोड़ी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. 

First published on: Nov 06, 2025 10:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.