---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Family Man 3 Trailer: ‘फैमिली मैन’ से ‘मोस्ट वॉन्टेड मैन’ बने मनोज बाजपेयी, नए किरदारों ने लगाया एक्शन तड़का

Family Man 3 Trailer: मनोज बाजपेयी की 'फैमिली मैन 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में पुराने किरदारों के साथ नए किरदारों की जुगलबंदी ने ऑडियंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 7, 2025 14:02
Family Man 3 Trailer
मनोज बाजपेयी की 'फैमिली मैन 3' का ट्रेलर रिलीज

Family Man 3 Trailer: मनोज बाजपेयी की फेमस सीरीज ‘फैमिली मैन’ का सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ऑडियंस को ‘फैमिली मैन 3’ के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. अब जब ट्रेलर रिलीज हो चुका है तो ऑडियंस के बीच अब वेब सीरीज को देखनी की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. पुराने किरदारों के साथ-साथ नए किरदारों की एंट्री ने भी एक्शन का तड़का लगा दिया है. मनोज बाजपेयी के डार्क कॉमेडी ह्यूमर के साथ अब जयदीप अहलावत के हाजिर जवाबी की जुगलबंदी से ऑडियंस एंटरटेन होने वाली है.

ट्रेलर में श्रीकांत तिवारी की डार्क कॉमेडी

वेब सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत में श्रीकांत तिवारी बने मनोज बाजपेयी अपने बेटे को सीक्रेट बताते नजर आ रहे हैं. जहां श्रीकांत बोलते हैं कि वो एक एजेंट हैं. लेकिन श्रीकांत का बेटा उन्हें सीरियस नहीं लेता और उन्हें ट्रेवल एजेंट समझ लेता है. यहां भी मनोज बाजपेयी की डार्क कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है. इसके बाद जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे श्रीकांत तिवारी की फैमिली की झलक भी देखने को मिलती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Family Man 3: 4 साल बाद पर्दे पर लौट रहे श्रीकांत तिवारी, जानिए कब और कहां देख सकते हैं ‘द फैमिली मैन 3’

फैमिली मैन बना मोस्ट वॉन्टेड मैन

श्रीकांत तिवारी के साथ जेके तलपड़े यानी शारिब हाशमी भी दोस्ती निभाते हुए उनके अगले केस में साथ जुड़ते नजर आए. वहीं ट्रेलर में दोनों की जोड़ी उतनी ही मजेदार लगी जितनी पहले 2 पार्ट्स में ऑडियंस देख चुकी है. श्रीकांत तिवारी जहां पिछले 2 पार्ट्स से फैमिली मैन बनकर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं वहीं अब इस बार श्रीकांत तिवारी फैमिली मैन की जगह मोस्ट वॉन्टेड मैन बन गए हैं. फिर से देश की रक्षा करने निकले श्रीकांत तिवारी के पीछे इस बार पुलिस फोर्स भी पड़ती नजर आई, जिस वजह से उन्हें देश में मोस्ट वॉन्टेड मैन का टैग भी मिल गया.

---विज्ञापन---

फैमिली संग दलदल में फंसे श्रीकांत तिवारी

श्रीकांत तिवारी का इस बार सामना एक नए विलेन से हुआ जिसका किरदार जयदीप अहलावत निभाते नजर आ रहे हैं. लंबे बालों में ड्रग स्मगलर बने जयदीप अहलावत का लुक भी काफी क्लासी लगा. इस मिशन में इस बार श्रीकांत तिवारी के साथ उनकी फैमिली भी निकल पड़ी है. श्रीकांत और जेके जिस दलदल में फंसते हैं उसमें एक और किरदार की नई एंट्री देखने को मिली. निमरत कौर भी इस बार सीजन 3 में अपना स्वैग दिखाती नजर आ रही हैं. ट्रेलर में साफ दिखाई दे रहा है कि श्रीकांत तिवारी इस बार 2 दुश्मनों से अपने परिवार और अपने देश की रक्षा करते नजर आएंगे. ट्रेलर की कहानी जितनी पेचीदा है उतना ही दुगना मजा ऑडियंस को देखने को मिलने वाला है. ओवरऑल वेब सीरीज का ट्रेलर मजेदार और काफी धांसू है.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 का पहला वीडियो रिलीज, धमाकेदार एक्शन और Jaideep Ahlawat का लुक रिवील

कास्ट और रिलीज डेट

मनोज बाजपेयी की ‘फैमिली मैन 3’ का ट्रेलर देखने के बाद अब फैंस को वेब सीरीज देखने की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. ये सीरीज 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. नए किरदारों की बात करें तो इस बार मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी के साथ जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी एक्शन का रंग जमाते दिख रहे हैं. 

First published on: Nov 07, 2025 01:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.