TrendingUttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Netflix और Hotstar पर दुनिया की 5 सबसे डरावनी फिल्में, अकेले देखने की हिम्मत नहीं होगी!

5 Horror Movies on OTT Platforms: अगर आप हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए ले आए हैं दुनिया की 5 सबसे डरावनी फिल्में, जो आपको अकेले बिल्कुल भी नहीं देखनी चाहिए।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Sep 16, 2024 18:14
Share :
5 Horror Movies on OTT Platforms
5 Horror Movies on OTT Platforms: कई ऐसी हॉरर फिल्में हैं जिन्हें देखकर शायद आपकी नींद उड़ सकती है। जी हां ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई लोगों को डरावनी फिल्में देखने का शौक है, ऐसे में अगर आप भी डरावनी कहानियों और थ्रिलिंग सीन्स के शौकीन हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 हॉरर फिल्मों के बारे में जिनके डरावने सीन और भयानक कहानियों को देखने के बाद आप अकेले रात में सोने की हिम्मत नहीं करेंगे। ये फिल्में नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार समेत अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं।

‘द एविल डेड’ (The Evil Dead)

हॉरर फिल्म की क्लासिक्स में से एक ‘द एविल डेड’ आपको खून-खराबे और डर के अलावा सस्पेंस का भी भरपूर अनुभव देती है। दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है, जो एक सुनसान जंगल में फंसे रहते हैं और शैतानी ताकतें उन पर हमला करती हैं। फिल्म के भयानक दृश्य और सीन्स आपके रोंगटे खड़े कर देंगे। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

एंटीक्राइस्ट (Antichrist)

‘एंटीक्राइस्ट’ एक दंपत्ति की कहानी है, जो अपने बच्चे की मौत के बाद अकेले जंगल में जाकर मानसिक शांति की तलाश करते हैं। लेकिन वहां उन्हें जो भयानक घटनाएं देखने को मिलती हैं, वो उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति को झकझोर कर रख देती है। इस फिल्म के हिंसक और भयानक दृश्य इसे काफी डरावना बनाते हैं। ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

द टेक्सास चेनसॉ मैसकर (The Texas Chain Saw Massacre)

फिल्म ‘द टेक्सास चेनसॉ मैसकर’ एक साइकोपैथिक परिवार की कहानी है, जो एक ग्रुप को शिकार बनाता है। फिल्म का खतरनाक माहौल और खून-खराबे के सीन इसे हॉरर के क्लासिक्स में शामिल करते हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

सॉ (Saw)

फिल्म ‘सॉ’ एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जहां एक क्रूर कातिल लोगों को अपने खतरनाक खेल का शिकार बनाता है। फिल्म में खून-खराबे की साजिश और मानसिक खेल दर्शकों को दिमागी उलझनों में डाल देता है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

सिनिस्टर (Sinister)

एक लेखक अपने नए घर में रहकर अपनी किताब के लिए कुछ पन्ने ढूंढ़ने जाता है, लेकिन वहां पुराने मर्डर की भयानक सच्चाई उसके सामने आती है। फिल्म के हर सीन में खौफ और डर लगता है। अनएक्सपेक्टेड अंत आपको चौंका देगा। ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan के साथ रोमांस करके पछता रही 36 साल छोटी एक्ट्रेस? बोलीं- मेरा सबसे खराब दौर था

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Sep 16, 2024 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version