---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: Jolly LLB 3 का 11वें दिन भी जलवा, They Call Him OG ने कमाए इतने करोड़

Entertainment News in Hindi: एंटरटेनमेंट की दुनिया की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर ताजा अपडेट्स मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 30, 2025 06:34
Entertainment News in Hindi Live
मनोरंजन की दुनिया की ताजा अपडेट्स यहां जानें

Entertainment News in Hindi: अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पत्नी स्नेहा रेड्डी पर जमकर प्यार लुटाया है. आज स्नेहा रेड्डी का बर्थडे है, तो एक्टर ने उन्हें विश किया है. रणबीर कपूर ने अपने फैशन ब्रांड अर्क्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव सेशन किया. इस दौरान रणबीर ने ‘लोका चैप्टर 1’ ‘और सैयारा’ को बेहतरीन फिल्म बताया. वहीं दूसरी ओर भोजपुरी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जश्न मनाया है. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय से लेकर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर भारत की जीत पर खुशी जाहिर की.

यह भी पढ़ें: OG BO Collection Day 4: पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने 4 दिन में 200 करोड़ किए पार, Jolly LLB 3 कितनी पीछे?

---विज्ञापन---

‘बिग बॉस कन्नड़ 12’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. हर बार की तरह इस बार भी किच्चा सुदीप ही इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही पवन कल्याण की OG ने 4 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 ने 10 दिनों में अब तक 127 करोड़ की ही कमाई की है. एंटरटेनमेंट की दुनिया की ऐसे ही ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर लेटेस्ट अपडेट्स समय पर मिलेंगी.

---विज्ञापन---
22:33 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Jolly LLB 3 और They Call Him OG का लेटेस्ट कलेक्शन क्या?

Sacnilk के अनुसार, अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन 3.00 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, अगर पवन कल्याण की 'ओजी' की बात करें तो इस फिल्म के खाते में 5वें दिन 7.50 करोड़ रुपये आए हैं. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रखी है और ये लगातार कमाई कर रही हैं.

21:59 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Aishwarya Rai के नए लुक को देख हैरान हुए फैंस, बच्चन बहू ने फिर जीता लोगों का दिल

Aishwarya Rai: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया से लेकर गॉसिप टाउन तक बच्चन बहू की चर्चा हो रही है. ऐश्वर्या का नया लुक हर किसी को हैरान कर गया. अभिनेत्री ने अपने नए लुक से हर किसी का दिल जीत लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

21:16 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Kriti Sanon ने शेयर किया लेटेस्ट पोस्ट, दिखाई लाइफ की चुलबुली झलक

कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जो उनकी लाइफ की चुलबुली झलक दिखा रहे हैं. एक्ट्रेस के पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DPL_toiE9do/?next=%2F&img_index=10

20:47 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Sherlyn Chopra ने लिया दुर्गा मां का आशीर्वाद, Rani Mukerji संग शेयर की फोटोज

शर्लिन चोपड़ा ने दुर्गा पंडाल से एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शर्लिन मां दुर्गा का आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं. साथ ही शर्लिन ने रानी मुखर्जी संग भी अपनी फोटोज शेयर की हैं. इस दौरान दोनों हसीनाएं बेहद खुश नजर आईं.

https://www.instagram.com/p/DPMH8OgjXje/?next=%2F&img_index=6

20:02 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: भारत आईं Priyanka Chopra, एक्ट्रेस के लुक ने खींचा लोगों का ध्यान

प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से भारत आ गई हैं. मुंबई एयरपोर्ट से एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस दौरान पीसी का शानदार लुक हर किसी का ध्यान खींच गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है.

https://www.instagram.com/p/DPMCipfjXKU/

19:39 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: ब्लू आउटफिट में कमाल लगीं Sunny Leone, देखें फोटोज

सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इस पोस्ट में सनी का ग्लैमर अंदाज नजर आ रहा है. अगर आपने भी सनी की फोटोज को नहीं देखा है, तो यहां देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DPMA8zZiLEx/?next=%2F&img_index=1

19:17 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: परिवार संग क्वालिटी टाइम बिताती नजर आईं Rubina Dilaik

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में रुबीना ने अपने पूरे परिवार की फोटोज शेयर की हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि रुबीना अपने पति और बेटियों के साथ हैं. इसके अलावा फोटो में उनके परिवार के बाकी लोग भी नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPLv8_Ek7tL/?next=%2F&img_index=5

18:49 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: हिना खान ने दिखाया ट्रेडिशनल अवतार

हिना खान ने शरारा ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस को एक बार फिर हिना खान से मोहब्बत हो जाएगी. एक्ट्रेस खूबसूरत मेकअप और हेयर स्टाइल के साथ मोतियों वाली ज्वेलरी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. उनका लुक बेहद सिम्पल और प्यारा लग रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPLkDiRkQzk/?hl=en&img_index=4

18:29 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: सोहेल खान के चेहरे पर लगते-लगते बची चोट

सोहेल खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर पैपराजी को देखकर उनसे बात कर रहे हैं और उनकी कार का दरवाजा खुला हुआ है. एक्टर का ध्यान नहीं होता और वो कार के अंदर जाने की कोशिश करते हुए दरवाजे से टकरा जाते हैं. दरवाजा उनके चेहरे से टच हुआ और सोहेल ने खुद को संभाल लिया. इस दौरान उन्हें भयानक चोट भी आ सकती थी.

https://www.instagram.com/p/DPLuMZPE-M1/

18:21 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: काजोल और जया बच्चन का गले लगते हुए वीडियो वायरल

काजोल और जया बच्चन का एक बेहद ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में दुर्गा पूजा पंडाल में ये दोनों एक-दूसरे को बेहद प्यार से हग करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों की बॉन्डिंग अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जया और काजोल दोनों ही एक-दूसरे को देखकर बेहद खुश दिख रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DPLWNnYE0mN/

17:49 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: अल्लू अर्जुन ने वाइफ को विश किया बर्थडे

अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पत्नी स्नेहा रेड्डी के लिए पोस्टर शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर 'पुष्पा' एक्टर ने वाइफ के साथ ट्विनिंग करते हुए फोटोज शेयर की हैं. साथ ही लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे क्यूटी.' इस कैप्शन को देखकर लग रहा है कि अल्लू अर्जुन अभी भी अपनी पत्नी के इश्क में डूबे हुए हैं.

https://www.instagram.com/p/DPLsmbiEiUn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=1

17:37 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: नीलम कोठरी ने पति को विश किया बर्थडे

नीलम कोठरी ने अपने पति समीर सोनी को बर्थडे पर विश करते हुए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने पति संग 3 खास तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों पहाड़ों में वादियों के लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. अब इन हैप्पी फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड को हैप्पी बर्थडे विश किया है.

https://www.instagram.com/p/DPLBScOEjHd/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=3

17:21 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट में टॉप पर दिखे अभिषेक बजाज

'बिग बॉस 19' की पांचवे हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में अभिषेज बजाज सबसे ऊपर हैं. उनके बाद बसीर अली और फिर गौरव खन्ना दिखाई दे रहे हैं. चलिए जानते हैं कि पॉपुलैरिटी लिस्ट में किस कंटेस्टेंट को कौन-सी जगह मिली है? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

16:12 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: करीना कपूर ने इनाया को विश किया बर्थडे

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया का बर्थडे है. इस खास मौके पर करीना ने सोहा की लाडली इनाया पर प्यारा लुटाया है. करीना ने इनाया की मामू सैफ अली खान संग क्यूट फोटो पोस्ट की है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस इनाया… लव, जॉय और दुनिया के सभी नॉट शुगर फ्री केक. '

https://www.instagram.com/p/DPLKRqKCFBd/?img_index=1

15:05 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: 'मैं क्या करूं थप्पड़ मारूं...?, कुनिका और फरहाना में Bigg Boss 19 में फिर हुआ झगड़ा

'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद के बीच 36 का आंकड़ा देखने को मिल रहा है. अब कैप्टेंसी को लेकर इन दोनों में फिर बहस होगी. पूरे घरवाले इन दोनों के तमाशे को एन्जॉय करते हुए दिखाई देंगे, जबकि दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ जाएगा. फरहाना कुनिका को कहेंगी कि वो जहर उगलती हैं. इसके बाद कौन कैप्टेंसी में फैल हुआ है? उसे लेकर दोनों में खूब ताने बाजी होगी.

https://www.instagram.com/p/DPLajn8DXVM/

14:41 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: प्रणीत मोरे ने शहबाज को नेशनल टीवी पर कहा 'टॉमी'

'बिग बॉस' में प्रणीत मोरे और शहबाज बदेशा के बीच ड्यूटी को लेकर झगड़ा होने वाला है. इस दौरान दोनों बातों-बातों में एक-दूसरे को काफी कुछ कह देंगे. लाइन क्रॉस होते देख प्रणीत भी शहबाज को शो में 'टॉमी' कहकर चिढ़ाते हुए नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/DPLSPtWiiyx/

14:25 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: हलवे को लेकर बसीर और नेहल में हुई फाइट

'बिग बॉस' के घर में खाने को लेकर अक्सर झगड़े होते हैं. अब एक कटोरी हलवा बसीर और नेहल की भयंकर लड़ाई करवाने वाला है. नेहल गुस्से में बसीर को चोर तक कह देंगी. पूरा घर इन दोनों को देखकर दंग रह जाएगा. कभी एक-दूसरे को दोस्त कहने वाले बसीर और नेहल अब दुश्मनों की तरह लड़ते हुए दिखाई देंगे.

https://www.instagram.com/p/DPJ-rj4k7lT/

13:56 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: सिद्धांत चतुर्वेदी ने अमिताभ बच्चन के आइकॉनिक गाने पर किया डांस

'धड़क 2' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्धांत अमिताभ बच्चन के 'खाईके पान बनरास वाला' पर डांस कर रहे हैं. ये वीडियो वाराणसी के एक कॉलेज फंक्शन का है.

https://www.instagram.com/reel/DPJbWg7iCNH/?utm_source=ig_embed&ig_rid=273e88fd-c838-47d4-8fb5-09d80ecb96f0

13:25 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: रणबीर कपूर ने की 'लोका चैप्टर 1' और 'सैयारा' की तारीफ

रणबीर कपूर ने अपने फैशन ब्रांड अर्क्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव सेशन किया. इस दौरान रणबीर ने 'लोका चैप्टर 1' को बेहतरीन फिल्म बताया. इसके साथ ही रणबीर ने मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' के म्यूजिक की भी खूब तारीफें की.

12:49 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: इमरान हाशमी की 'आवारापन 2' की शूटिंग हुई शुरू

इमरान हाशमी की 'आवारापन 2' की शूटिंग शुरू हो गई है. विशेष फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने फोटो शेयर कर इस बात की घोषणा की है. प्रोडक्शन हाउस ने इमरान हाशमी को इस पोस्ट में टैग भी किया है.

https://www.instagram.com/p/DPLRpd0DIoN/?igsh=ZXZuMjd5eTVicmsz

12:14 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: एक्शन रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे 'सैयारा' स्टार अहान पांडे?

सैयारा स्टार अहान पांडे आदित्य चोपड़ा के साथ अपना दूसरा प्रोजेक्ट साइन किया है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अहान पांडे अली अब्बास जफर की एक्शन रोमांस फिल्म में नजर आने वाले हैं. हालांकि अभी तक अहान और अली ने इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है.

https://www.instagram.com/p/DOik8EJiBS-/?img_index=1

11:34 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: बॉबी देओल करेंगे लाल किले पर रावण वध

बॉलीवुड सुपरस्टार बॉबी देओल लाल किला मैदान में हो रही लव-कुश रामलीला में रावण का वध करेंगे. लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि जब बॉबी देओल को दशहरे पर रावण वध करने का आमंत्रण दिया गया तो उन्होंने इसे पूरे उत्साह के साथ स्वीकार कर लिया.

https://www.instagram.com/p/DOvRgAijccY/?img_index=1

11:08 (IST) 29 Sep 2025
Bigg Boss 19 LIVE: अवेज के एविक्शन पर एल्विश यादव का बयान वायरल

'बिग बॉस 19' में अवेज दरबार के एविक्शन के बाद एल्विश यादव ने भी वीडियो शेयर की है. एल्विश ने वीडियो में अवेज के एविक्शन को अनफेयर बताया है. सोशल मीडिया पर एल्विश का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

10:24 (IST) 29 Sep 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' में 8 सदस्य हुए नॉमिनेट

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. इनमें नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, तान्या मित्तल और जीशान कादरी शामिल हैं.

09:56 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: सिंगर शिल्पा राव ने जुबीन गर्ग को लाइव शो में दिया ट्रिब्यूट

मशहूर सिंगर शिल्पा राव ने हाल ही में अपने लाइव शो में दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग को ट्रिब्यूट दिया है. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DPIymFJDQXL/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0fe5ffc7-f17e-4a15-a09d-30fa71b88f7b

09:26 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Rajvir Jawanda की मौत की अफवाहों पर सिंगर कंवर ग्रेवाल की खास अपील

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. अब सिंगर की मौत की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल ने अब वीडियो शेयर कर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि RIP ना लिखें और इन अफवाहों को ना फैलाएं.

https://www.instagram.com/reel/DPIQQUHCfr3/?utm_source=ig_embed&ig_rid=604e56c8-cc45-40e1-9a32-28e3da8bfcfa

09:06 (IST) 29 Sep 2025
'कांतारा चैप्टर 1' ने एडवांस बुकिंग में की करोड़ों की कमाई

ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने एडवांस बुकिंग में 8.11 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के अब तक 131527 टिकट बिक चुके हैं. वहीं समय के साथ ये आंकड़े और ज्यादा बढ़ सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DCeB1p7PVC6/?img_index=1

08:29 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: वरुण धवन के ड्राइवर की शख्स के साथ हुई कहासुनी, एक्टर ने संभाले हालात

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फेम वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में वरुण के ड्राइवर की किसी दूसरे शख्स के साथ कहासुनी हो रही है. वरुण बीच में आकर दोनों के बीच सुलाह कराते नजर आ रहे हैं.

https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1nskhj8/varunardo_and_his_driver_getting_into_some_minor/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://hindi.news18.com/news/entertainment/viral-social-varun-dhawan-handled-situation-as-his-driver-abused-a-man-after-rash-driving-netizens-praised-actor-video-viral-ws-kl-9676455.html

07:23 (IST) 29 Sep 2025
Entertainment News LIVE: भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत का बर्थडे आज

भोजपुरी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत का आज 39वां जन्मदिन है. 'प्रेमलीला' जैसी फिल्मों में काम कर चुके विक्रांत 'बिग बॉस 10' फेम भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के पति हैं. दोनों ने 'बिग बॉस 10' में ऑडियंस के सामने शादी की थी.

https://www.instagram.com/p/DPEIQE3gtPs/

07:11 (IST) 29 Sep 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' में अवेज के जाने से अभिषेक हुए इमोशनल

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में अवेज दरबार घर से एविक्ट हो गए हैं. अवेज के जाने से अभिषेक बजाज बुरी तरह टूट गए. वहीं अभिषेक बजाज का ग्रुप भी कमजोर पड़ गया है.

https://www.instagram.com/p/DPJgmpmCPXx/?hl=en

First published on: Sep 29, 2025 07:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.