---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: Filmfare OTT Awards 2025 में सितारों ने बिखेरा जलवा, वायरल हुए वीडियो

Entertainment News in Hindi: मनोरंजन जगत की खबरों के शौकीन हैं तो आपको यहां पर एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े हर अपडेट्स पढ़ने के लिए मिलेंगे. फिल्में, वेब सीरीज और टीवी से जुड़े अपडेट के लिए न्यूज24 लाइव के साथ जुड़े रहिए.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 16, 2025 06:50
entertainment news live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News Update in Hindi: आज यानी सोमवार 15 दिसंबर को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 नाइट की शुरुआत हुई. इस इवेंट के लिए ना सिर्फ फैंस बल्कि सितारों में भी एक्साइटमेंट देखने को मिला. इवेंट से सेलेब्स के वीडियो सामने आए हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

टीवी एक्टर अनुज सचदेवा के साथ मारपीट

टीवी एक्टर अनुज सचदेवा को लेकर खबर सामने आ रही हैा कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. एक्टर ने बताया कि उनकी गोरेगांव, मुंबई सोसायटी के लोग उनपर हमला कर रहे हैं. वहां पर रहने वाले शख्स का आरोप है कि एक्टर के कुत्ते ने उसे काट लिया, जिसकी वजह से लोग गुस्सा हो गए और बार-बार गाली देने लगे. अनुज को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ जैसे शोज के लिए जाना जाता है. वायरल वीडियो में लोद उन्हें लाठी से पीटते दिखे साथ ही गालियां भी दी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की आंधी में सब धुआं, ‘पुष्पा’ से ‘एनिमल’ तक सबको पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

सोल्ड आउट हुआ प्रणित मोरे का शो

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद प्रणित मोरे की किस्मत चमक उठी है. माना जाता है कि जो भी इस शो का हिस्सा बनता है उसका सिक्का चल पड़ता है. हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आईं तान्या मित्तल ने अपना पहला एड शूट किया, जो काफी वायरल हुआ था. इसके बाद अब कॉमेडियन प्रणित मोरे को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने सलमान के शो से आने के बाद पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये ‘बिग बॉस 19’ के साथियों के लिए रखा गया था. इस शो में ऑडियंश की भी एंट्री दी गई थी. ऐसे में अब खबर है कि शनिवार के दिन अपने शो की टिकट सेल शुरू की थी. बुकिंग खिड़की बुक माय शो के अनुसार, प्रणित का शो रविवार यानी कि 14 दिसंबर को ‘द हैबिटेट’ में हुआ. उनके इस शो के टिकट पल भर में बिक गए. ये शो करीब डेढ़ घंटे का था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ से पहले अक्षय खन्ना ने इस फिल्म में किया था सेम डांस, 21 साल बाद अब वीडियो हो रहा वायरल

‘धुरंधर’ की दूसरे वीकेंड की कमाई

इसके साथ ही अगर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने दूसरे रविवार को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते 207 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जिसके बाद दूसरे फ्राइडे 32.5 करोड़, शनिवार को 53 करोड़ और रविवार को 59 करोड़ का बिजनेस किया. इसके बाद ये फिल्म दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसकी कुल कमाई 350 करोड़ के पार 351.75 करोड़ तक पहुंच गई है.

मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए न्यूज24 लाइव के साथ जुड़े रहिए.

23:57 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Filmfare OTT Awards 2025 में सितारों ने बिखेरा जलवा, वायरल हुए वीडियो

आज यानी सोमवार 15 दिसंबर को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 नाइट की शुरुआत हुई. इस इवेंट के लिए ना सिर्फ फैंस बल्कि सितारों में भी एक्साइटमेंट देखने को मिला. इवेंट से सेलेब्स के वीडियो सामने आए हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DSSnFTfCJZe/

23:32 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Filmfare OTT Awards 2025: किसने-किस कैटेगिरी में मारी बाजी? देखें विनर्स की लिस्ट

Filmfare OTT Awards 2025: सिनेमा से जुड़े हर एक अवॉर्ड का सिनेप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 की शुरुआत हो गई है. आइए जानते हैं कि किसे किस कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है? पढ़ें पूरी खबर...

22:29 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: ‘इस टाइम तुम्हारे बिना मेरी लाइफ…’, भाई के बिन नहीं रह पा रहीं Celina Jaitly, इमोशनल होकर कही ये बात

Celina Jaitly: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने भाई को लेकर फिर से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं. आज सेलिना के भाई का जन्मदिन है और सेलिना ने उन्हें याद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

21:45 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: कौन होगा प्रीमियर का गेस्ट, कब से होगा स्ट्रीम, The Great Indian Kapil Show के चौथे सीजन में क्या होगा अलग?

The Great Indian Kapil Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करने के लिए आने वाला है. हर किसी को शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. पढ़ें पूरी खबर...

20:49 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Border 2 के टीजर का जल्द खत्म होगा इंतजार, कब और कितने बजे होगा रिलीज?

Border 2 Teaser Release Date-Time: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' का हर कोई बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बीच अब फिल्म के टीजर पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर...

20:05 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: कब आएगा Dacoit का टीजर? Adivi Sesh-Mrunal Thakur की फिल्म पर अपडेट

आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर अभिनीत फिल्म Dacoit के टीजर पर अपडेट आया है. फिल्म का टीजर 18 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. मुंबई और हैदराबाद में इसका ग्रैंड लॉन्च किया जाएगा. इस खबर के आने के बाद फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DSSJEMEiN5y/?igsh=MXVidzduaGJrcTZibg%3D%3D

20:04 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Ankita Lokhande-Vicky Jain के घर पर GST की छापेमारी, आखिर क्या है मामला?

Ankita Lokhande-Vicky Jain: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने हाल ही में अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई है. इस बीच अब कपल कानूनी पचड़े में फंस गया है. आइए जानते हैं कि क्या है मामला? पढ़ें पूरी खबर...

19:26 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Latest OTT Release This Week: Thamma से लेकर Raat Akeli Hai तक, इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा मनोरंजन का तगड़ा डोज

Latest OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर मनोरंजन का तगड़ा डोज मिलने वाला है. ओटीटी पर इस हफ्ते बहुत कुछ रिलीज हो रहा है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीक क्या-क्या रिलीज हो रहा है? तो आइए जानते हैं... पढ़ें पूरी खबर...

18:14 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Ranveer Singh बने बॉक्स ऑफिस के ‘धुरंधर’, शाहरुख-प्रभास को भी छोड़ा पीछे

Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी पकड़ बेहद मजबूत की हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

17:01 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: The Great Indian Kapil Show 4 के प्रीमियर में दिखेगा देसी गर्ल का जलवा

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के चौथे सीजन को लेकर चर्चा में है. जल्द ही कपिल के शो का प्रीमियर होने वाला है और इसमें देसी गर्ल अपने ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. इस न्यूज के आने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.

https://www.instagram.com/p/DSR6vSSgDPQ/?hl=en

16:15 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: भोजपुरी-OTT के बाद हॉलीवुड की राह पर दिनेश लाल यादव निरहुआ?

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ 'मुर्गा ट्रॉफी को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें लेकर चर्चा जोरों पर है कि वह भोजपुरी-OTT के बाद अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के जरिए अपने अभिनय का लोहा मनवाते हुए नजर आने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर.

15:42 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: सलमान खान ने की तमन्ना भाटिया की आवाज की तारीफ

सलमान खान ने 'दबंग टूर' के प्रेस मीट के दौरान तमन्ना भाटिया की आवाज की तारीफ की. इस इवेंट से उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह लोगों से उनकी आवाज सुनने के लिए कह रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DSRxU2ZiByl/

15:24 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: भोजपुरी के पावरस्टार क्यों कहे जाते हैं Pawan Singh?

भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर पवन सिंह को इंडस्ट्री का पावर स्टार कहा जाता है. वह अपनी फिल्मों से ज्यादा गानों के जरिए करोड़ों दिलों की धड़कनों पर राज करते हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं उन्हें इंडस्ट्री का पावरस्टार क्यों कहा जाता है. पढ़िए पूरी खबर.

14:18 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘दानवीर’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दानवीर’ की शूटिंग लखनऊ में भव्य स्तर पर शुरू हो गई है. फिल्म की शुरुआत की खबर सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सामाजिक सरोकार, दमदार एक्शन और भावनात्मक कहानी से सजी इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही खास चर्चा है.

13:41 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: डायरेक्टर रोब रेनर और पत्नी मिशेल की मौत, घर में मिला शव

हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रॉब रेनर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनकी और पत्नी मिशेल की हत्या कर दी गई है. दोनों को अपने घर में ही मृत पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. पढ़िए पूरी खबर.

13:30 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: धुरंधर’ की सफलता पर इमोशनल हुए रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने 'धुरंधर' की सफलता पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. इसे साझा करने के साथ ही एक्टर इमोशनल दिखे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत है कि वह वक्त आने पर बदलती है…लेकिन फिलहाल…नजर और सब्र.'

13:05 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: इस दिन आएगा आशीष चंचलानी की 'एकाकी' का चैप्टर 3

आशीष चंचलानी साई-फाई फिल्म 'एकाकी' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसे 27 नवंबर 2025 को एक्सक्लूसिव तौर पर ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है. ऐसे में अब आशीष ने फिल्म का ऑरिजनल पोस्टर शेयर किया और लिखा कि इसका चैप्टर 3, 21 दिसंबर को ठीक 2:04 बजे दोपहर में रिलीज किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/DSPwXyVjOwK/?igsh=MWphZ256MmtnZGVhbw%3D%3D

12:59 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 6.16 मिनट का वो हिंदी सॉन्ग, जिस पर 100 करोड़ रुपये हुए थे खर्च!

गुजरे जमाने के कुछ ऐसे गाने हैं, जो आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. इन गानों का टाइमिंग लंबा है और फिर भी ये दर्शकों को बोर नहीं करते हैं. ऐसे में आज आपको 65 साल पुराने गाने के बारे में बता रहे हैं, जो सबसे महंगे गानों में से एक रहा था. इसके लिए मेकर्स ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे. पढ़िए पूरी खबर.

11:46 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: निकितिन धीर ने की 'धुरंधर' की तारीफ

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की हर कोई तारीफ कर रहा है. ऐसे में अब पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर ने वीडियो शेयर कर फिल्म की तारीफ की. उन्होंने फिल्म के एक्टर्स, टेक्नीशियन और मेकर्स तक की जमकर तारीफ की है.

https://www.instagram.com/p/DSQNvtLCFbC/

11:41 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Dhurandhar के लिए 1300 लड़कियों के हुए थे ऑडिशन

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' का जब ट्रेलर और टीजर सामने आया था तो इसमें रणवीर सिंह के अपोजिट 20 साल छोटी सारा अर्जुन को देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया था, जिसके बाद लोग उनकी कास्टिंग की वजह के बारे मे जानने के लिए एक्साइटेड थे. ऐसे में अब वो राज भी खुल गया है. पढ़िए पूरी खबर.

10:55 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' के एक्स कंटेस्टेंट्स ने कॉपी किया 'धुरंधर' से अक्षय खन्ना का स्टेप

फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना के डांस स्टेप की काफी चर्चा रही है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 19' के एक्स कंटेस्टेंट्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें नीलम गिरी, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद और प्रणित मोरे जैसे 'बिग बॉस 19' के एक्स कंटेस्टेंट्स अक्षय खन्ना का हुक स्टेप कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DSQMH2ok4A-/

10:27 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: शेफाली जरीवाला के बर्थडे पर पराग त्यागी ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

शेफाली जरीवाला आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन पराग त्यागी उन्हें आज भी हर पल मिस करते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर पराग ने इमोशनल पोस्ट शेयर की और अपनी मां के साथ उनका एक वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर कर उन्होंने सास बहु के बॉन्ड को दिखाया साथ ही खुद को लकी बताया कि शेफाली उनकी जिंदगी में थीं.

https://www.instagram.com/p/DSQQVv1DEN2/

10:21 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: भयानक एक्सीडेंट में बाल-बाल बची थीं महिमा चौधरी

1990s की फेमस एक्ट्रेस महिला चौधरी ने अजय देवगन की फिल्म के दौरान का किस्सा बताया और कहा कि उस समय उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उनके चेहरे में कांच के 67 महीने टुकड़े घुस गए थे. इसे डॉक्टरों ने माइक्रोस्कोप की मदद से निकाला था. पढ़िए पूरी खबर.

09:34 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: बिना हेल्मेट के बाइक चलाने के लिए सोहेल खान ने मांगी माफी

सोहेल खान का बीते दिनों ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए दिखे थे. ऐसे में अब एक्टर ने इसके लिए माफी मांगी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की और लिखा कि उन्हें बचपन से ही राइड करने का शौक है और वह अक्सर रात में बाइक लेकर निकलते हैं क्योंकि उस समय ट्रैफिक कम होता है. एक्टर ने माफी मांगते हुए लोगों से भी हेलमेट इस्तेमाल करने का अनुरोध किया. साथ ही ट्रैफिक ऑथोरिटी को आश्वासन दिया कि वह अगली बार से ऐसी गलती नहीं करेंगे.

https://www.instagram.com/p/DSRQvvUkeQj/

08:56 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'धुरंधर' ने 10वें दिन रचा इतिहास

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने कमाई के मामले में दूसरे हफ्ते सबकी छुट्टी कर दी है और ये दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने रविवार को अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. साथ ही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया है. पढ़िए रिपोर्ट.

08:19 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'धुरंधर' की दूसरे वीकेंड की कमाई

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने दूसरे रविवार को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते 207 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जिसके बाद दूसरे फ्राइडे 32.5 करोड़, शनिवार को 53 करोड़ और रविवार को 59 करोड़ का बिजनेस किया. इसके बाद ये फिल्म दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसकी कुल कमाई 350 करोड़ के पार 351.75 करोड़ तक पहुंच गई है.

08:18 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: सोल्ड आउट हुआ प्रणित मोरे का शो

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद प्रणित मोरे की किस्मत चमक उठी है. कॉमेडियन प्रणित मोरे को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने सलमान के शो से आने के बाद पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये 'बिग बॉस 19' के साथियों के लिए रखा गया था. इस शो में ऑडियंश की भी एंट्री दी गई थी. ऐसे में अब खबर है कि शनिवार के दिन अपने शो की टिकट सेल शुरू की थी. बुकिंग खिड़की बुक माय शो के अनुसार, प्रणित का शो रविवार यानी कि 14 दिसंबर को 'द हैबिटेट' में हुआ. उनके इस शो के टिकट पल भर में बिक गए. ये शो करीब डेढ़ घंटे का था.

08:17 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला

टीवी एक्टर अनुज सचदेवा को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. एक्टर ने बताया कि उनकी गोरेगांव, मुंबई सोसायटी के लोग उनपर हमला कर रहे हैं. वहां पर रहने वाले शख्स का आरोप है कि एक्टर के कुत्ते ने उसे काट लिया, जिसकी वजह से लोग गुस्सा हो गए और बार-बार गाली देने लगे. अनुज को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ जैसे शोज के लिए जाना जाता है. वायरल वीडियो में लोद उन्हें लाठी से पीटते दिखे साथ ही गालियां भी दी.

First published on: Dec 15, 2025 08:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.