Entertainment News Update in Hindi: आज यानी सोमवार 15 दिसंबर को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 नाइट की शुरुआत हुई. इस इवेंट के लिए ना सिर्फ फैंस बल्कि सितारों में भी एक्साइटमेंट देखने को मिला. इवेंट से सेलेब्स के वीडियो सामने आए हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
टीवी एक्टर अनुज सचदेवा के साथ मारपीट
टीवी एक्टर अनुज सचदेवा को लेकर खबर सामने आ रही हैा कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. एक्टर ने बताया कि उनकी गोरेगांव, मुंबई सोसायटी के लोग उनपर हमला कर रहे हैं. वहां पर रहने वाले शख्स का आरोप है कि एक्टर के कुत्ते ने उसे काट लिया, जिसकी वजह से लोग गुस्सा हो गए और बार-बार गाली देने लगे. अनुज को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ जैसे शोज के लिए जाना जाता है. वायरल वीडियो में लोद उन्हें लाठी से पीटते दिखे साथ ही गालियां भी दी.
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की आंधी में सब धुआं, ‘पुष्पा’ से ‘एनिमल’ तक सबको पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
सोल्ड आउट हुआ प्रणित मोरे का शो
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद प्रणित मोरे की किस्मत चमक उठी है. माना जाता है कि जो भी इस शो का हिस्सा बनता है उसका सिक्का चल पड़ता है. हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आईं तान्या मित्तल ने अपना पहला एड शूट किया, जो काफी वायरल हुआ था. इसके बाद अब कॉमेडियन प्रणित मोरे को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने सलमान के शो से आने के बाद पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये ‘बिग बॉस 19’ के साथियों के लिए रखा गया था. इस शो में ऑडियंश की भी एंट्री दी गई थी. ऐसे में अब खबर है कि शनिवार के दिन अपने शो की टिकट सेल शुरू की थी. बुकिंग खिड़की बुक माय शो के अनुसार, प्रणित का शो रविवार यानी कि 14 दिसंबर को ‘द हैबिटेट’ में हुआ. उनके इस शो के टिकट पल भर में बिक गए. ये शो करीब डेढ़ घंटे का था.
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ से पहले अक्षय खन्ना ने इस फिल्म में किया था सेम डांस, 21 साल बाद अब वीडियो हो रहा वायरल
‘धुरंधर’ की दूसरे वीकेंड की कमाई
इसके साथ ही अगर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने दूसरे रविवार को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते 207 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जिसके बाद दूसरे फ्राइडे 32.5 करोड़, शनिवार को 53 करोड़ और रविवार को 59 करोड़ का बिजनेस किया. इसके बाद ये फिल्म दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसकी कुल कमाई 350 करोड़ के पार 351.75 करोड़ तक पहुंच गई है.
मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए न्यूज24 लाइव के साथ जुड़े रहिए.