Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू की लेटेस्ट वेब सीरीज ‘सिंगल पापा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. नेटफ्लिक्स पर दस्तक देते ही फिल्म पहले नंबर पर ट्रेंड होने लगी है. गूगल ट्रेंड्स में भी कुणाल खेमू की ‘सिंगल पापा’ वेब सीरीज टॉप पर छाई हुई है. इस वेब सीरीज में कॉमेडी के साथ-साथ आपको फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा. वहीं सीरीज में कुणाल खेमू के साथ-साथ प्राजक्ता कोली, मनोज पाहवा और आयशा रजा लीड रोल में नजर आए हैं. आप इसे अपनी फैमिली के साथ वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड डायरेक्टर मेघना गुलजार आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 2002 में फ्लॉप फिल्म ‘फिलहाल’ मूवी से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं मेघना बॉलीवुड को बैक टू बैक 4 सुपरहिट बड़ी फिल्में दे चुकी हैं. इनमें ‘तलवार’, ‘राजी’, ‘छपाक’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: BO Collection: 6 देशों में बैन होने के बाद भी ‘धुरंधर’ ने की बंपर कमाई, KKPK 2 और Akhanda 2 ने पहले दिन कितने छापे नोट?
वहीं दूसरी ओर धुरंधर की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन भी जारी है. फिल्म ने 8वें दिन 32 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर भारत में अपना कलेक्शन 239.25 करोड़ कर लिया है. दुनियाभर में ये आंकड़ा 357.25 करोड़ पहुंच गया है. इसके साथ ही कपिल शर्मा की ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ और नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ ने पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए तो वहीं ‘अखंडा 2’ ने 22 करोड़ की बंपर कमाई की. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए…