---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: ‘जान से मार दूंगा…’, Anuj Sachdeva पर गोरेगांव में हुआ हमला, वीडियो वायरल

Entertainment News in Hindi: मनोरंजन की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगी.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 15, 2025 00:02
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News in Hindi: अभिनेता अनुज सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स अनुज पर हमला कर रहा है और उन्हें अपशब्द बोल रहा है. वीडियो बेहद चौंकाने वाला है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है. फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग से लेकर फिल्म के गानों तक को ऑडियंस को खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की कास्ट की खूब तारीफ हो रही है. इसी बीच फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रिवील किया है कि ‘धुरंधर’ की कास्ट को फाइनल करने में 1.5 साल लगे थे. मुकेश छाबड़ा ने कहा कि रहमान डकैत के किरदार के लिए उनके पास 50-60 एक्टर्स की लिस्ट थी, जिसमें बाद में अक्षय खन्ना ही फिट हुए और उन्हें ही फिल्म में लिया गया. इसके साथ ही आज यानी 14 दिसंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. समीरा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई ‘मैंने दिल तुझको दिया’ फिल्म से की थी. इस फिल्म में समीरा के साथ सोहेल खान भी लीड रोल में थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: BO Collection: ‘धुरंधर’ ने 9वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार, KKPK 2 और Akhanda 2 का जानें हाल

वहीं दूसरी ओर धुरंधर की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन भी जारी है. फिल्म ने 9वें दिन 53 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर भारत में अपना कलेक्शन 292.75 करोड़ कर लिया है. दुनियाभर में ये आंकड़ा 436.25 करोड़ पहुंच गया है. इसके साथ ही कपिल शर्मा की ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ और नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ ने दूसरे दिन 2.50 करोड़ कमाए तो वहीं ‘अखंडा 2’ ने 15.50 करोड़ की कमाई की. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए…

---विज्ञापन---
00:02 (IST) 15 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'जान से मार दूंगा...', Anuj Sachdeva पर गोरेगांव में हुआ हमला, वीडियो वायरल

अभिनेता अनुज सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स अनुज पर हमला कर रहा है और उन्हें अपशब्द बोल रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DSQHlhnDN5D/

23:35 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Dhurandhar से क्यों जुड़ा Rahul Gandhi का नाम, इंटरनेट पर ये कैसी चर्चा?

Dhurandhar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. फिल्म को लोगों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

22:51 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: नीले ड्रम में निकलीं राखी सावंत, पैप्स के लिए कही ये बात, वीडियो वायरल

Rakhi Sawant Video Viral: राखी सावंत के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में राखी ने पैप्स के लिए भी कुछ कहा है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा? पढ़ें पूरी खबर...

21:56 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Shilpa Shetty के पब में हुआ जबरदस्त हंगामा, ‘बैस्टियन’ में हुए बवाल का वीडियो वायरल

Shilpa Shetty Bengaluru Pub: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बेंगलुरु वाले पब 'बैस्टियन' में जमकर हंगामा हुआ, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस पूरे बवाल की अब इंटरनेट पर भी जमकर चर्चा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

20:43 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Kinshuk Vaidya बनने वाले हैं पापा, ‘शाका लाका बूम बूम’ एक्टर के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

Kinshuk Vaidya Wife Diiksha Announce Pregnancy: एक्टर किंशुक वैद्य और उनकी वाइफ दीक्षा नागपाल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. जैसे ही फैंस को ये न्यूज मिली, तो हर कोई बेहद खुश हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

20:02 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 2025 की IMDb लिस्ट में साउथ ने मारी बाजी, हाईएस्ट रेटेड फिल्म में बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी

2025 IMDb Highest Rated Films: साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने टिकट खिड़की पर अपना जलवा दिखाया. इस बीच आईएमडीबी की टॉप 10 में सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट आ गई है. पढ़ें पूरी खबर...

18:37 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Celina Jaitly के पति से कोर्ट ने मांगे इनकम एफिडेविट, एक्ट्रेस ने की 100 करोड़ के मुआवजे की मांग!

Celina Jaitly: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. सेलिना और उनके पति पीटर हाग के बीच अनबन चल रही है. इस बीच अब कोर्ट ने पीटर को इनकम एफिडेविट जमा कराने का आदेश दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

17:52 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: इस दिन रिलीज होगा 'बॉर्डर 2' का टीजर, मेकर्स कर रहे स्पेशल प्लानिंग

फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर के रिलीज होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब अपडेट है कि फिल्म के टीजर को वियज दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट की स्पेशल प्लानिंग की जा रही है और मेकर्स इसे बेहद ग्रैंड तरीके से लॉन्च करने का प्लान कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DSPlckYiGHV/

17:49 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: ‘कुछ कहीं गलती…’, Ikkis के सेट से Dharmendra का आखिरी वीडियो वायरल, देख कोई भी हो जाएगा इमोशनल

Dharmendra: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था. हीमैन के जाने के बाद अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कोई भी इमोशनल हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

16:50 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Arjun Rampal-Gabriella Demetriades में कितना ऐजगैप? एक-दो नहीं इतने साल का है अंतर

Arjun Rampal-Gabriella Demetriades: हिंदी सिनेमा के एक्टर अर्जुन रामपाल और ग्रैबिएला डेमेत्रिएड्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कपल ने सगाई कर ली है और इसको लेकर ही अब दोनों लाइमलाइट में हैं. पढ़ें पूरी खबर...

14:47 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट राहा के साथ लौटे मुंबई

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी लाडली राहा के साथ वेकेशन एन्जॉय कर मुंबई वापस लौटकर आ गए हैं. हाल ही में तीनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DSO8Sg8kynG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

14:35 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: आशका गोराडिया दूसरी प्रग्नेंसी कर रही एन्जॉय

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आशका गोराडिया अपनी दूसरी प्रग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ पोस्ट शेयर कर कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि वो काफी एक्साइटेड हैं.

https://www.instagram.com/p/DRzTTlIgsnv/?hl=hi

14:02 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को पूरे हुए 4 साल

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को 4 साल पूरे हो गए हैं. कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों शादी के पलों को दिखाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DSO4Uo6CNcP/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d7b8137c-fbfd-49f4-a943-2db180540eaa

13:37 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'धुरंधर'

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. भारत के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इस फिल्म ने रजनीकांत की 'कुली' को पीछे छोड़ दिया है और चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DRPIW0yjJvK/?hl=en

13:08 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का 'तेनु ज्यादा मोहब्बत' गाना हुआ रिलीज

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म का 'तेनु ज्यादा मोहब्बत' गाना रिलीज हो गया है. कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने की वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी है.

https://www.instagram.com/reel/DSNB9rrDf1a/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fc36c0f1-dde3-4cd6-82ec-de5c55e878dd

12:39 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: हेमा मालिनी ने शेयर की धर्मेंद्र की जर्नी वीडियो

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर जर्नी वीडियो शेयर कर इमोशनल कैप्शन भी लिखा. सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के जर्नी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DSNWrzeiEOQ/

11:56 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: अर्जुन रामपाल ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई

अर्जुन रामपाल ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेत्रिएड्स के साथ सगाई कर ली है. अर्जुन और ग्रैबिएला इस दौरान अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात करते नजर आए. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DRmR1i6DKtX/?hl=en&img_index=1

11:18 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: सोनाक्षी सिन्हा ने ऑनलाइन ट्रोलिंग पर की बात

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान ऑनलाइन ट्रोलिंग पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि लोग सोशल मीडिया पर फ्री रहते हैं और कुछ भी पोस्ट करते हैं. इन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों की टेंशन बढ़ती है.

https://www.instagram.com/p/DP3yFJCgjkC/?hl=en&img_index=1

10:31 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: राज कपूर की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी

बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार राज कपूर की आज 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है. राज कपूर अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर राज करते थे. वहीं भारत सरकार ने भी उन्हें पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

09:57 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: राणा दग्गुबाती का आज है 41वां जन्मदिन

एक्टर राणा दग्गुबाती आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. राणा साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी फिल्मों से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं. वहीं 'बाहुबली' फिल्म में 'भल्लालदेव' बनकर राणा दग्गुबाती ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. आज भी उन्हें इसी नाम से जाना जाता है.

https://www.instagram.com/p/DQV-Pcbge_A/

09:35 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' से पहले इस फिल्म में किया था सेम डांस

'धुरंधर' फिल्म में अपने डांस से अक्षय खन्ना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. वहीं अब 21 साल पहले आई 'हलचल' मूवी का 'रफ्ता-रफ्ता' गाना भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय FA9LA वाला डांस ही करते नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/reel/DSKILbpEhZN/?igsh=eG9kOWFkbTRzMW1u

09:01 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: अमाल मलिक ने सचेत-परंपरा पर किया पलटवार

अमाल मलिक पर हाल ही में सचेत-परंपरा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 'बेख्याली' गाने का क्रेडिट चुराया है. इसके बाद अब अमाल मलिक ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में सचेत-परंपरा टंडन पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर प्रॉब्लम है तो केस कर दो. पढ़िए पूरी खबर

08:38 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'किस-किसको प्यार करूं 2' और 'अखंडा 2' ने कितनी की कमाई?

कपिल शर्मा की 'किस-किसको प्यार करूं 2' और नंदमुरी बालकृष्ण की 'अखंडा 2' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. 'किस-किसको प्यार करूं 2' ने दूसरे दिन 2.50 करोड़ कमाए तो वहीं 'अखंडा 2' ने 15.50 करोड़ की कमाई की.

08:08 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'धुरंधर' ने की ताबड़तोड़ कमाई

धुरंधर की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन भी जारी है. फिल्म ने 9वें दिन 53 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर भारत में अपना कलेक्शन 292.75 करोड़ कर लिया है. दुनियाभर में ये आंकड़ा 436.25 करोड़ पहुंच गया है.

https://www.instagram.com/p/DRPIW0yjJvK/?hl=en

07:37 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: सुनील पाल का बदला हुलिया

कॉमेडियन सुनील पाल को हाल ही में कपिल शर्मा की लेटेस्ट फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं 2' के प्रीमियर में देखा गया. इस दौरान सुनील पाल पैरों में चप्पल और सिंपल लुक में नजर आए, जिस वजह से उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया. पढ़िए पूरी खबर

07:11 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: समीरा रेड्डी का बर्थडे आज

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी आज यानी 14 दिसंबर को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. समीरा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई 'मैंने दिल तुझको दिया' फिल्म से की थी. इस फिल्म में समीरा के साथ सोहेल खान भी लीड रोल में थे.

https://www.instagram.com/p/DKn_bEvN5p4/?hl=en&img_index=1

06:53 (IST) 14 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'धुरंधर' की कास्ट फाइनल होने में लगे थे 1.5 साल

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है. इसी बीच फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रिवील किया है कि 'धुरंधर' की कास्ट को फाइनल करने में 1.5 साल लगे थे. मुकेश छाबड़ा ने कहा कि रहमान डकैत के किरदार के लिए उनके पास 50-60 एक्टर्स की लिस्ट थी, जिसमें बाद में अक्षय खन्ना ही फिट हुए और उन्हें ही फिल्म में लिया गया.

https://www.instagram.com/p/DRPIW0yjJvK/?hl=en

18:01 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Pawan Singh को मिली धमकी पर बिश्नोई गैंग का बयान

भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह को लेकर बीते दिनों ही खबर सामने आई थी कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी दी गई है. ऐसे में अब इस गैंग की ओर से इस मामले पर सफाई दी है. गैंग की ओर से आरोपों को गलत ठहराया गया है. पढ़िए पूरी खबर.

17:26 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 30 साल के 'चोला' फेम एक्टर अखिल विश्वनाथ की मौत

मलयालम फिल्मों के एक्टर अखिल विश्वनाथ को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है. वह घर में मृत पाए गए हैं और उनके शव को बरामद कर लिया गया है. वह महज 30 साल के थे. पढ़िए पूरी खबर.

16:59 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: रणवीर सिंह की 15 सालों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है और ये वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. ये रणवीर सिंह के करियर की भी सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

16:22 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Vinod Khanna की राह पर अक्षय खन्ना का सौतेला भाई?

अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनके सौतेले भाई का भी जिक्र शुरू हो गया है. अक्षय खन्ना दो रियल ब्रदर हैं और उनके भाई का नाम राहुल खन्ना है. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि विनोद खन्ना ने दो शादियां की थी और अक्षय का सौतेला भाई भी है. चलिए बताते हैं उनके बारे में.

15:22 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: करीना कपूर करेंगी मैस्सी का मुंबई में वेलकम

फुटबॉल प्लेयर मैस्सी कल यानी कि 14 दिसंबर को मुंबई में आने वाले हैं. इस दौरान उनका स्वागत मुंबई में करीना कपूर करने वाली हैं. मैस्सी इंडिया टूर 2025 पर हैं.

https://www.instagram.com/p/DSMUsR9CKC2/

15:10 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'धुरंधर' में अधूरी रही रणवीर सिंह की कहानी, जानिए वो 7 सवाल, जो पार्ट-2 के लिए बढ़ाते हैं क्यूरियोसिटी

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गई है. सोशल मीडिया पर हर कोई अक्षय खन्ना की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. फिल्म भी वर्ल्डवाइड 350 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसे में चलिए बताते हैं उन सवालों के बारे में, जिनके बिना रणवीर सिंह की कहानी अधूरी रह गई. पढ़िए पूरी खबर.

14:07 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: एस.एस. राजामौली ने की 'एकाकी' के लिए आशीष चंचलानी की तारीफ

आशिष चंचलानी इन दिनों फिल्म 'एकाकी' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसके लिए एसएस राजामौली ने उनकी तारीफ की है. उन्होंने एकाकी के कुछ स्टिल्स शेयर किए और लिखा, 'वाराणसी के इवेंट में आशिष से मुलाकात हुई थी और अब उन्हें अपनी खुद की लिखी, बनाई और प्रोड्यूस की गई सीरीज के साथ देख कर खुशी हो रही है. Ekaki बहुत अच्छी लग रही है… ख़ासकर हॉरर से साइ-फाई में जाने वाला ट्विस्ट. बहुत समझदारी भरा आइडिया. ढेर सारी शुभकामनाएं.'

13:17 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 2025 में यूट्यूब पर रहा 8 भोजपुरी सॉन्ग का बोलबाला

भोजपुरी में इस साल 2025 में एक के बाद एक ढेरों गानों को रिलीज किया गया. इसमें खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह और नीलकमल सिंह जैसे स्टार्स भी शामिल रहे, जिन्होंने अपने नए-नए गानों से दर्शकों का दिल ही जीत लिया. चलिए बताते हैं इस साल सबसे ज्यादा किसका बोलबाला रहा. पढ़िए पूरी खबर.

13:14 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: ‘धुरंधर’ के लिए जोया अख्तर ने की रणवीर सिंह की तारीफ

इंडस्ट्री की संवेदनशील और बेहतरीन फिल्ममेकर जोया अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए रणवीर को टैग किया और हार्ट इमोजी शेयर की.

13:13 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस पर बोले राजकुमार राव

फिल्म 'धुरंधर' को लेकर इंडस्ट्री से लगातार तारीफें मिल रही हैं. इसी कड़ी में अब हिंदी सिनेमा के दो बड़े सितारों राजकुमार राव और जोया अख्तर का नाम भी शामिल हो गया है. राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर रणवीर की तारीफ करते हुए लिखा, 'टॉप नॉच भाई. तुम ही धुरंधर हो.'

12:13 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: एक्ट्रेस एमी शूमर शादी के 7 साल बाद पति से ले रहीं तलाक

हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी शूमर अपने पति क्रिस फिशर से तलाक ले रही हैं. एक्ट्रेस ने शादी के 7 साल बाद अपने पति से अलग होने का फैसला किया है. एमी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की घोषणा की है. सोशल मीडिया पर एमी का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DSL0spmDmCW/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b225c6a0-313a-4982-b92f-6a9e63abcb9d

11:46 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: पवन सिंह या खेसारी लाल, किसकी ‘रंगबाजी’ में है दम?

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से पवन सिंह और खेसारी लाल यादव आमने-सामने आ गए हैं. दोनों का नया भोजपुरी सॉन्ग एक ही टाइटल से रिलीज किया गया है, जिसके बाद दोनों के फैंस आपस में भिड़ने लगे हैं. पढ़िए पूरी खबर.

11:25 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: अमाल मलिक ने अपनी 'मिस्ट्री गर्ल' पर तोड़ी चुप्पी

अमाल मलिक ने 'बिग बॉस 19' से बाहर आकर अपनी 'मिस्ट्री गर्ल' पर बात की है. अमाल ने कहा कि घर में जितनी भी लड़कियों को ये बोलकर इंट्रड्यू कराया गया था कि वो मेरी मिस्ट्री गर्ल हैं, तो उनमें से कोई भी नहीं थी. मैं आपको अभी नहीं बताऊंगा कि वो कौन है. समय आने पर बताऊंगा.

11:04 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: समीरा रेड्डी ने मां बनने के बाद झेला था डिप्रेशन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अब फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं. सोहेल खान के साथ एक्टिंग डेब्यू करने वालीं समीरा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मां बनने के बाद वो डिप्रेशन में आ गई थीं. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DOBJAFkgkoU/?img_index=1

11:03 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Dhurandhar में अक्षय खन्ना ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस से खाए थे 7 थप्पड़

टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने फिल्म 'धुरंधर' में अहम रोल प्ले किया है. उन्हें अक्षय खन्ना की पत्नी के किरदार में देखा गया था, जिन्होंने उन्हें सेट पर 7 थप्पड़ मारे थे और फिर भी अभिनेता ने कुछ भी नहीं कहा था. चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में. पढ़िए पूरी खबर.

10:25 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' की सक्सेस पार्टी में छाए सितारे

'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स और सलमान खान ने मुंबई में शो की सक्सेस पार्टी की. सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स के लुक्स की काफी तारीफ हो रही है. सलमान खान से लेकर फरहाना भट्ट तक ने ब्लैक आउटफिट में धमाल मचाया.

https://www.instagram.com/reel/DSLJQBFE0Yv/?utm_source=ig_embed&ig_rid=095ce328-f355-4f00-93e4-56a055349483

09:58 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: आदित्य धर ने ऋतिक रोशन की पोस्ट पर किया रिप्लाई

'धुरंधर' डायरेक्टर आदित्य धर ने ऋतिक रोशन की पोस्ट पर रिप्लाई किया है. दरअसल ऋतिक रोशन ने हाल ही में 'धुरंधर' की खूब तारीफ की थी. जिसके बाद अब आदित्य धर ने ऋतिक रोशन की पोस्ट पर रिएक्ट किया है और उनकी एक्साइटमेंट भी बढ़ाई है. पढ़िए पूरी खबर

09:10 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'धुरंधर' के गाने FA9LA ने मचाया तहलका

'धुरंधर' का गाना FA9LA सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने पर हर कोई रील्स बना रहा है. रहमान डकैत बनकर अक्षय खन्ना मूवी में छाए हुए हैं. गाने का मतलब भी सामने आ गया है. ये गाना एक पार्टी सॉन्ग है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DR9EDjIDEs1/?hl=en

08:57 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: हॉलीवुड एक्टर स्टेनली बैक्सटर का हुआ निधन

हॉलीवुड के फेमस एक्टर और कॉमेडियन स्टेनली बैक्सटर अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं रहे हैं. स्टेनली ने 99 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कई दशकों तक हॉलीवुड के इस फेमस सितारे ने ब्रिटिश टेलिविजन में काम कर अपनी पहचान ऑडियंस में बनाई थी. पढ़िए पूरी खबर

08:19 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'किस-किसको प्यार करूं 2' और 'अखंडा 2' ने पहले दिन कितनी की कमाई?

कपिल शर्मा की 'किस-किसको प्यार करूं 2' और नंदमुरी बालकृष्ण की 'अखंडा 2' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. 'किस-किसको प्यार करूं 2' ने पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए तो वहीं 'अखंडा 2' ने 22 करोड़ की बंपर कमाई की.

08:00 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'धुरंधर' ने कितनी की कमाई?

'धुरंधर' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन भी जारी है. फिल्म ने 8वें दिन 32 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर भारत में अपना कलेक्शन 239.25 करोड़ कर लिया है. दुनियाभर में ये आंकड़ा 357.25 करोड़ पहुंच गया है.

https://www.instagram.com/p/DSAKU85DLRS/?hl=en

07:41 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: मेघना गुलजार का बर्थडे आज

बॉलीवुड डायरेक्टर मेघना गुलजार आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 2002 में फ्लॉप फिल्म 'फिलहाल' मूवी से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं मेघना बॉलीवुड को बैक टू बैक 4 सुपरहिट बड़ी फिल्में दे चुकी हैं. इनमें 'तलवार', 'राजी', 'छपाक' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्में शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/Cp1xeY-Iy7r/

07:04 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'सिंगल पापा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही छाई

कुणाल खेमू की लेटेस्ट वेब सीरीज 'सिंगल पापा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. नेटफ्लिक्स पर दस्तक देते ही फिल्म पहले नंबर पर ट्रेंड होने लगी है. इस वेब सीरीज में कॉमेडी के साथ-साथ आपको फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा. वहीं सीरीज में कुणाल खेमू के साथ-साथ प्राजक्ता कोली, मनोज पाहवा और आयशा रजा लीड रोल में नजर आए हैं.

https://www.instagram.com/p/DSJ600WDN0P/

First published on: Dec 13, 2025 07:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.