TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: कुणाल खेमू की ‘सिंगल पापा’ नेटफ्लिक्स पर आते ही बनी नंबर 1, मेघना गुलजार का बर्थडे आज

Entertainment News in Hindi LIVE: मनोरंजन की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगी.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 13, 2025 09:10 IST
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू की लेटेस्ट वेब सीरीज ‘सिंगल पापा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. नेटफ्लिक्स पर दस्तक देते ही फिल्म पहले नंबर पर ट्रेंड होने लगी है. गूगल ट्रेंड्स में भी कुणाल खेमू की ‘सिंगल पापा’ वेब सीरीज टॉप पर छाई हुई है. इस वेब सीरीज में कॉमेडी के साथ-साथ आपको फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा. वहीं सीरीज में कुणाल खेमू के साथ-साथ प्राजक्ता कोली, मनोज पाहवा और आयशा रजा लीड रोल में नजर आए हैं. आप इसे अपनी फैमिली के साथ वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड डायरेक्टर मेघना गुलजार आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 2002 में फ्लॉप फिल्म ‘फिलहाल’ मूवी से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं मेघना बॉलीवुड को बैक टू बैक 4 सुपरहिट बड़ी फिल्में दे चुकी हैं. इनमें ‘तलवार’, ‘राजी’, ‘छपाक’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: BO Collection: 6 देशों में बैन होने के बाद भी ‘धुरंधर’ ने की बंपर कमाई, KKPK 2 और Akhanda 2 ने पहले दिन कितने छापे नोट?

---विज्ञापन---

वहीं दूसरी ओर धुरंधर की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन भी जारी है. फिल्म ने 8वें दिन 32 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर भारत में अपना कलेक्शन 239.25 करोड़ कर लिया है. दुनियाभर में ये आंकड़ा 357.25 करोड़ पहुंच गया है. इसके साथ ही कपिल शर्मा की ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ और नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ ने पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए तो वहीं ‘अखंडा 2’ ने 22 करोड़ की बंपर कमाई की. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए…

---विज्ञापन---
09:10 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'धुरंधर' के गाने FA9LA ने मचाया तहलका

'धुरंधर' का गाना FA9LA सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने पर हर कोई रील्स बना रहा है. रहमान डकैत बनकर अक्षय खन्ना मूवी में छाए हुए हैं. गाने का मतलब भी सामने आ गया है. ये गाना एक पार्टी सॉन्ग है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DR9EDjIDEs1/?hl=en

08:57 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: हॉलीवुड एक्टर स्टेनली बैक्सटर का हुआ निधन

हॉलीवुड के फेमस एक्टर और कॉमेडियन स्टेनली बैक्सटर अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं रहे हैं. स्टेनली ने 99 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कई दशकों तक हॉलीवुड के इस फेमस सितारे ने ब्रिटिश टेलिविजन में काम कर अपनी पहचान ऑडियंस में बनाई थी. पढ़िए पूरी खबर

08:19 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'किस-किसको प्यार करूं 2' और 'अखंडा 2' ने पहले दिन कितनी की कमाई?

कपिल शर्मा की 'किस-किसको प्यार करूं 2' और नंदमुरी बालकृष्ण की 'अखंडा 2' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. 'किस-किसको प्यार करूं 2' ने पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए तो वहीं 'अखंडा 2' ने 22 करोड़ की बंपर कमाई की.

08:00 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'धुरंधर' ने कितनी की कमाई?

'धुरंधर' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन भी जारी है. फिल्म ने 8वें दिन 32 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर भारत में अपना कलेक्शन 239.25 करोड़ कर लिया है. दुनियाभर में ये आंकड़ा 357.25 करोड़ पहुंच गया है.

https://www.instagram.com/p/DSAKU85DLRS/?hl=en

07:41 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: मेघना गुलजार का बर्थडे आज

बॉलीवुड डायरेक्टर मेघना गुलजार आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 2002 में फ्लॉप फिल्म 'फिलहाल' मूवी से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं मेघना बॉलीवुड को बैक टू बैक 4 सुपरहिट बड़ी फिल्में दे चुकी हैं. इनमें 'तलवार', 'राजी', 'छपाक' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्में शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/Cp1xeY-Iy7r/

07:04 (IST) 13 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'सिंगल पापा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही छाई

कुणाल खेमू की लेटेस्ट वेब सीरीज 'सिंगल पापा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. नेटफ्लिक्स पर दस्तक देते ही फिल्म पहले नंबर पर ट्रेंड होने लगी है. इस वेब सीरीज में कॉमेडी के साथ-साथ आपको फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा. वहीं सीरीज में कुणाल खेमू के साथ-साथ प्राजक्ता कोली, मनोज पाहवा और आयशा रजा लीड रोल में नजर आए हैं.

https://www.instagram.com/p/DSJ600WDN0P/

First published on: Dec 13, 2025 07:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.