---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News Live: मोनी रॉय भी बनी 2016 ट्रेंड का हिस्सा, इंस्टाग्राम पर डाली पुरानी तस्वीरें

Entertainment News in Hindi Live: मनोरंजन से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी ताजा अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगी.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 19, 2026 08:16 IST
Entertainment News Live
entertainment news live updates hindi
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Entertainment News Live Update in Hindi: इंस्टाग्राम पर 2016 की पुरानी फोटोज साझा करने का अनोखा ट्रेंड चल रहा है. इसके जरिए लोग आज से अपने 10 साल पुरानी फोटोज को डालकर वो दौर याद कर रहे हैं. इसी बीच मोनी रॉय भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनीं और कुछ खास तस्वीरें साझा की.

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर 2’ को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स का मास्टर प्लान, सनी देओल और रहमान डकैत एक साथ आ रहे हैं

---विज्ञापन---

हैप्पी पटेल और राहु केतु का Box Office Collection

वीकेंड पर यानी संडे को Rahu Ketu का Box Office Collection लगभग 1.75 करोड़ का रहा. हालांकि, फिल्म की ओपनिंग में 1 करोड़ की ही कमाई हुई. लेकिन दूसरे दिन लोगों को फिल्म पसंद आई और कमाई बढ़कर 1.65 करोड़ हुई. कुल मिलाकर इस फिल्म ने तीन दिन के भीतर 4.40 करोड़ रुपए कमाए. वहीं वीकेंड पर हैप्पी पटेल की रफ्तार राहु केतु के मुकाबले थोड़ी धीमी पड़ी. संडे को यानी तीसरे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई की. वहीं ओपनिंग में फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 1.6 करोड़ यानी 25% कमाई में बढ़ोत्तरी देखी गई. हालांकि, राहु केतु ने वीर दास की हैप्पी पटेल की रफ्तार को धीमा कर रखा है. कमाई में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन इससे दर्शकों का रूझान साफ तौर पर देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: SRK की ‘किंग’ की रिलीज डेट को लेकर फैंस को मिली खुशखबरी, मेकर्स ने दिया बड़ा हिंट

---विज्ञापन---

Bigg Boss Tamil Season 9 का कौन है विनर?

Bigg Boss Tamil Season 9 का ग्रैंड फिनाले बहुत धूमधाम से हुआ. 18 जनवरी 2026 को विजय सेथुपति ने होस्ट किया, जिसमें टेलीविजन एक्ट्रेस Divya Ganesan को विजेता घोषित किया गया. उन्होंने ट्रॉफी, 50 लाख रुपये का कैश प्राइज और एक नई Maruti Suzuki कार जीती. यह सीजन 105 दिनों तक चला और फैंस ने ढेर सारा ड्रामा, इमोशन्स और मस्ती देखी.

यह भी पढ़ें: ‘काम नहीं मिल रहा…’, एआर रहमान ने बयान से मारा यू-टर्न, वीडियो शेयर कर दी सफाई

पत्नी सुनीता के लगाए हुए आरोपों पर बोले गोविंदा

पत्नी सुनीता अहूजा आए दिन अपने विवादित बयान बाजी के चलते सुर्खियों में आती रहती हैं. उन्होंने कई बार अपने पति गोविंदा पर अफेयर का इल्जाम लगाया है. इस बार बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने सभी आरोपों के खिलाफ जवाब दिया है. गोविंदा ने कहा कि ‘मैंने हाल ही में ये महसूस किया है कि जब हम चुप रहते हैं तो या तो दूसरों को हम कमजोर नजर आते हैं या कई लोगों को ऐसा लगता है कि हम ही सबसे बड़ी समस्या है. इसलिए आज मैं इन सब बातों का जवाब दे रहा हूं. मुझे बताया गया कि मेरे परिवार के लोग अनजाने में इन सब में शामिल हो सकते हैं. उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं होगा कि उन्हें एक बड़ी साजिश के शुरुआती फेज में इस्तेमाल किया जा रहा है.’ ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए…

यह भी पढ़ें: ‘काश मैं और…’, सऊदी अरब में छुट्टी मनाने को लेकर क्या बोले Shah Rukh Khan?

08:16 (IST) 19 Jan 2026
Entertainment News LIVE: अनुपम खेर ने मां ने दिया खास तोहफा, शेयर की प्यारी वीडियो

अनुपम खेर की मां ने अपने बेटे को खास तोहफा दिया है. तोहफे में मां ने 2 शर्ट गिफ्ट कीं, जिसे लेकर अनुपम खेर काफी खुश हुए. उन्होंने इस प्यारे मोमेंट को कैमरे में कैद करके इंस्टाग्राम पर डाला. कैप्शन में लिखा- 'कल बहुत दिनों बाद मॉ से मिला. माँ गले लगा कर इमोशनल हो गई और मुझे 2 टी-शर्ट्स दी. मेरे हाथ से जब बैग ज़मीन गिरा और जब मैंने उसे उठाने से मना किया तो माँ गुस्सा हो गई और मुझे अच्छी खासी डाँट मिली! दरअसल पैरेंट्स को काम करते रहने देना चाहिये! उन्हें अपने ज़िंदा होने का एहसास रहता है! उन्हें लगता है की वो शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक हैं.'

https://www.instagram.com/reel/DTrME_rAr8f/?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igsh=ZDNlZDc0MzIxNw==

07:58 (IST) 19 Jan 2026
Entertainment News LIVE: मोनी रॉय भी बनी 2016 ट्रेंड का हिस्सा, इंस्टाग्राम पर डाली पुरानी तस्वीरें

इंस्टाग्राम पर 2016 की पुरानी फोटोज साझा करने का अनोखा ट्रेंड चल रहा है. इसके जरिए लोग आज से अपने 10 साल पुरानी फोटोज को डालकर वो दौर याद कर रहे हैं. इसी बीच मोनी रॉय भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनीं और कुछ खास तस्वीरें साझा की.

https://www.instagram.com/p/DTps69ijds0/?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igsh=ZDNlZDc0MzIxNw==

07:54 (IST) 19 Jan 2026
Entertainment News LIVE: मानुषी छिल्लर ने शेयर की 2016 की कुछ खास तस्वीरें

सोशल मीडिया पर एक खास तरह का ट्रेंड वायरल है. इसमें लोग अपनी 2016 की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे में मिस वर्ल्ड 2017 विनर मानुषी छिल्लर ने भी 2016 से जुड़ी अपनी कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं.

https://www.instagram.com/p/DTpzOSAjeUJ/?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igsh=ZDNlZDc0MzIxNw==

07:30 (IST) 19 Jan 2026
Entertainment News LIVE: एक्ट्रेस तब्बू ने अपनी सिंगल लाइफ पर किया कमेंट

एक्ट्रेस तब्बू बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं. उन्होंने हाल फिलहाल में अपनी सिंगल लाइफ को लेकर कमेंट किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि 'उन्हें सिर्फ मर्दों की जरूरत बेड पर है. बाकी वे अपनी सिंगल लाइफ को मजे से एन्जॉय कर रहीं हैं.'

https://www.instagram.com/p/DTo41xHkf5x/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

07:23 (IST) 19 Jan 2026
Entertainment News LIVE: हैप्पी पटेल या राहु केतु? वीकेंड पर किस फिल्म का चला जादू?

बॉक्स ऑफिस पर वीर दास की फिल्म हैप्पी पटेल और पुलकिल सम्राट की फिल्म राहु केतु के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. वीकेंड पर राहु केतु ने वीर दास की फिल्म को पछाड़ दिया. पढ़िए पूरी खबर...

06:44 (IST) 19 Jan 2026
Entertainment News LIVE: पत्नी सुनीता के लगाए हुए सभी आरोपों पर बोले गोविंदा

पत्नी सुनीता अहूजा आए दिन अपने विवादित बयान बाजी के चलते सुर्खियों में आती रहती हैं. उन्होंने कई बार अपने पति गोविंदा पर अफेयर का इल्जाम लगाया है. इस बार बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने सभी आरोपों के खिलाफ जवाब दिया है. गोविंदा ने कहा कि 'मैंने हाल ही में ये महसूस किया है कि जब हम चुप रहते हैं तो या तो दूसरों को हम कमजोर नजर आते हैं या कई लोगों को ऐसा लगता है कि हम ही सबसे बड़ी समस्या है.इसलिए आज मैं इन सब बातों का जवाब दे रहा हूं. मुझे बताया गया कि मेरे परिवार के लोग अनजाने में इन सब में शामिल हो सकते हैं. उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं होगा कि उन्हें एक बड़ी साजिश के शुरुआती फेज में इस्तेमाल किया जा रहा है.'

06:39 (IST) 19 Jan 2026
Entertainment News LIVE: Bigg Boss Tamil Season 9 का कौन है विनर?

Bigg Boss Tamil Season 9 का ग्रैंड फिनाले बहुत धूमधाम से हुआ. 18 जनवरी 2026 को विजय सेथुपति ने होस्ट किया, जिसमें टेलीविजन एक्ट्रेस Divya Ganesan को विजेता घोषित किया गया. उन्होंने ट्रॉफी, 50 लाख रुपये का कैश प्राइज और एक नई Maruti Suzuki कार जीती. यह सीजन 105 दिनों तक चला और फैंस ने ढेर सारा ड्रामा, इमोशन्स और मस्ती देखी.

06:38 (IST) 19 Jan 2026
Entertainment News Live: Bigg Boss Kannada में Gilli Nata ने मारी बाजी

Bigg Boss Kannada सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले बहुत धूमधाम से हुआ. इस सीजन में ढ़ेर सारा ड्रामा, हंसी मसाक और इमोशनल पलों को एक साथ देखा गया. आखिर में इन सबसे आगे निकलकर Gilli Nata इस सीजन के विनर बने. सीजन 12 की ट्रॉफी जीतने के साथ साथ उन्हें 50 लाख कैश प्राइज और ब्रांड न्यू मारुति सुजुकि विक्टोरिस भी मिली है. वहीं रक्षित शेट्टी सेकेंड रनर-अप रहे.

First published on: Jan 19, 2026 06:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.