Entertainment News Live Update in Hindi: इंस्टाग्राम पर 2016 की पुरानी फोटोज साझा करने का अनोखा ट्रेंड चल रहा है. इसके जरिए लोग आज से अपने 10 साल पुरानी फोटोज को डालकर वो दौर याद कर रहे हैं. इसी बीच मोनी रॉय भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनीं और कुछ खास तस्वीरें साझा की.
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर 2’ को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स का मास्टर प्लान, सनी देओल और रहमान डकैत एक साथ आ रहे हैं
हैप्पी पटेल और राहु केतु का Box Office Collection
वीकेंड पर यानी संडे को Rahu Ketu का Box Office Collection लगभग 1.75 करोड़ का रहा. हालांकि, फिल्म की ओपनिंग में 1 करोड़ की ही कमाई हुई. लेकिन दूसरे दिन लोगों को फिल्म पसंद आई और कमाई बढ़कर 1.65 करोड़ हुई. कुल मिलाकर इस फिल्म ने तीन दिन के भीतर 4.40 करोड़ रुपए कमाए. वहीं वीकेंड पर हैप्पी पटेल की रफ्तार राहु केतु के मुकाबले थोड़ी धीमी पड़ी. संडे को यानी तीसरे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई की. वहीं ओपनिंग में फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 1.6 करोड़ यानी 25% कमाई में बढ़ोत्तरी देखी गई. हालांकि, राहु केतु ने वीर दास की हैप्पी पटेल की रफ्तार को धीमा कर रखा है. कमाई में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन इससे दर्शकों का रूझान साफ तौर पर देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: SRK की ‘किंग’ की रिलीज डेट को लेकर फैंस को मिली खुशखबरी, मेकर्स ने दिया बड़ा हिंट
Bigg Boss Tamil Season 9 का कौन है विनर?
Bigg Boss Tamil Season 9 का ग्रैंड फिनाले बहुत धूमधाम से हुआ. 18 जनवरी 2026 को विजय सेथुपति ने होस्ट किया, जिसमें टेलीविजन एक्ट्रेस Divya Ganesan को विजेता घोषित किया गया. उन्होंने ट्रॉफी, 50 लाख रुपये का कैश प्राइज और एक नई Maruti Suzuki कार जीती. यह सीजन 105 दिनों तक चला और फैंस ने ढेर सारा ड्रामा, इमोशन्स और मस्ती देखी.
यह भी पढ़ें: ‘काम नहीं मिल रहा…’, एआर रहमान ने बयान से मारा यू-टर्न, वीडियो शेयर कर दी सफाई
पत्नी सुनीता के लगाए हुए आरोपों पर बोले गोविंदा
पत्नी सुनीता अहूजा आए दिन अपने विवादित बयान बाजी के चलते सुर्खियों में आती रहती हैं. उन्होंने कई बार अपने पति गोविंदा पर अफेयर का इल्जाम लगाया है. इस बार बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने सभी आरोपों के खिलाफ जवाब दिया है. गोविंदा ने कहा कि ‘मैंने हाल ही में ये महसूस किया है कि जब हम चुप रहते हैं तो या तो दूसरों को हम कमजोर नजर आते हैं या कई लोगों को ऐसा लगता है कि हम ही सबसे बड़ी समस्या है. इसलिए आज मैं इन सब बातों का जवाब दे रहा हूं. मुझे बताया गया कि मेरे परिवार के लोग अनजाने में इन सब में शामिल हो सकते हैं. उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं होगा कि उन्हें एक बड़ी साजिश के शुरुआती फेज में इस्तेमाल किया जा रहा है.’ ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए…
यह भी पढ़ें: ‘काश मैं और…’, सऊदी अरब में छुट्टी मनाने को लेकर क्या बोले Shah Rukh Khan?
Entertainment News Live Update in Hindi: इंस्टाग्राम पर 2016 की पुरानी फोटोज साझा करने का अनोखा ट्रेंड चल रहा है. इसके जरिए लोग आज से अपने 10 साल पुरानी फोटोज को डालकर वो दौर याद कर रहे हैं. इसी बीच मोनी रॉय भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनीं और कुछ खास तस्वीरें साझा की.
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर 2’ को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स का मास्टर प्लान, सनी देओल और रहमान डकैत एक साथ आ रहे हैं
हैप्पी पटेल और राहु केतु का Box Office Collection
वीकेंड पर यानी संडे को Rahu Ketu का Box Office Collection लगभग 1.75 करोड़ का रहा. हालांकि, फिल्म की ओपनिंग में 1 करोड़ की ही कमाई हुई. लेकिन दूसरे दिन लोगों को फिल्म पसंद आई और कमाई बढ़कर 1.65 करोड़ हुई. कुल मिलाकर इस फिल्म ने तीन दिन के भीतर 4.40 करोड़ रुपए कमाए. वहीं वीकेंड पर हैप्पी पटेल की रफ्तार राहु केतु के मुकाबले थोड़ी धीमी पड़ी. संडे को यानी तीसरे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई की. वहीं ओपनिंग में फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 1.6 करोड़ यानी 25% कमाई में बढ़ोत्तरी देखी गई. हालांकि, राहु केतु ने वीर दास की हैप्पी पटेल की रफ्तार को धीमा कर रखा है. कमाई में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन इससे दर्शकों का रूझान साफ तौर पर देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: SRK की ‘किंग’ की रिलीज डेट को लेकर फैंस को मिली खुशखबरी, मेकर्स ने दिया बड़ा हिंट
Bigg Boss Tamil Season 9 का कौन है विनर?
Bigg Boss Tamil Season 9 का ग्रैंड फिनाले बहुत धूमधाम से हुआ. 18 जनवरी 2026 को विजय सेथुपति ने होस्ट किया, जिसमें टेलीविजन एक्ट्रेस Divya Ganesan को विजेता घोषित किया गया. उन्होंने ट्रॉफी, 50 लाख रुपये का कैश प्राइज और एक नई Maruti Suzuki कार जीती. यह सीजन 105 दिनों तक चला और फैंस ने ढेर सारा ड्रामा, इमोशन्स और मस्ती देखी.
यह भी पढ़ें: ‘काम नहीं मिल रहा…’, एआर रहमान ने बयान से मारा यू-टर्न, वीडियो शेयर कर दी सफाई
पत्नी सुनीता के लगाए हुए आरोपों पर बोले गोविंदा
पत्नी सुनीता अहूजा आए दिन अपने विवादित बयान बाजी के चलते सुर्खियों में आती रहती हैं. उन्होंने कई बार अपने पति गोविंदा पर अफेयर का इल्जाम लगाया है. इस बार बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने सभी आरोपों के खिलाफ जवाब दिया है. गोविंदा ने कहा कि ‘मैंने हाल ही में ये महसूस किया है कि जब हम चुप रहते हैं तो या तो दूसरों को हम कमजोर नजर आते हैं या कई लोगों को ऐसा लगता है कि हम ही सबसे बड़ी समस्या है. इसलिए आज मैं इन सब बातों का जवाब दे रहा हूं. मुझे बताया गया कि मेरे परिवार के लोग अनजाने में इन सब में शामिल हो सकते हैं. उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं होगा कि उन्हें एक बड़ी साजिश के शुरुआती फेज में इस्तेमाल किया जा रहा है.’ ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए…
यह भी पढ़ें: ‘काश मैं और…’, सऊदी अरब में छुट्टी मनाने को लेकर क्या बोले Shah Rukh Khan?