---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Emmy Awards 2025: बेस्ट ड्रामा से लेकर कॉमेडी तक, इन दमदार सीरीज ने जीता अवॉर्ड; देखें लिस्ट

Emmy Awards 2025 Winner List: 77वें एमी अवॉर्ड्स की लिस्ट सामने आ गई है. चलिए जानते हैं इनमें किस-किस एक्टर ने अवॉर्ड्स जीते और किस सीरीज को बेस्ट अवॉर्ड मिला?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 15, 2025 08:14
Emmy Awards 2025 Winner List
Emmy Awards 2025 में किसने जीता अवॉर्ड

Emmy Awards 2025 Winner List: 77वें एमी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है. बीते रविवार को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में हुए इस अवॉर्ड शो में 25 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए. इनमें बेस्ट ड्रामा, कॉमेडी, लिमिटेड सीरीज और टॉक शो के साथ-साथ बेस्ट एक्टर और राइटर भी शामिल हैं. इस रात टेलीविजन इंडस्ट्री के बड़े सितारों ने अपने ग्लैमर और सरप्राइज एंट्री का रंग बिखेरा. एडोलसेंस, सेवरेंस, हैक्स और द स्टूडियो ने अवॉर्ड्स जीते। वहीं ‘समबडी समव्हेयर’ ने अपनी जीत से सरप्राइज कर दिया. चलिए जानते हैं अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

विनर्स की लिस्ट

ड्रामा सीरीज में बेस्ट अभिनेत्री
ब्रिट लोअर – सेवरेंस

---विज्ञापन---

कॉमेडी सीरीज में बेस्ट अभिनेता
सेठ रोजेन – द स्टूडियो

कॉमेडी सीरीज में बेस्ट अभिनेत्री
जीन स्मार्ट – हैक्स

---विज्ञापन---

कॉमेडी सीरीज में बेस्ट डायरेक्टर
सेठ रोजेन-द स्टूडियो
इवान गोल्डबर्ग- द ओनर

लिमिटेड सीरीज या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म में बेस्ट अभिनेता
ओवेन कूपर – एडोलसेंस

यह भी पढ़ें: कभी कैमियो, तो कभी लीड रोल… बॉलीवुड के वो स्टार्स जिन्होंने नहीं लिया अपनी मेहनत का एक भी रुपया

लिमिटेड सीरीज या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म में बेस्ट अभिनेत्री
क्रिस्टिन मिलियोटी – द पेंगुइन

आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज
द डेली शो
जिमी किमेल लाइव!
द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट

लिमिटेड सीरीज में बेस्ट राइटिंग सीरीज
अडोलेसेंस

ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्टर
स्टर्लिंग के. ब्राउन, पैराडाइज
गैरी ओल्डमैन, स्लो हॉर्सेस
पेड्रो पास्कल, द लास्ट ऑफ अस
एडम स्कॉट, सेवरेंस

यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2024 Winners List: कौन बना बेस्ट एक्टर? किसे-किस कैटेगिरी में मिला अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

कॉमेडी सीरीज के लिए आउटस्टैंडिंग राइटिंग
सेठ रोजेन
इवान गोल्डबर्ग
पीटर ह्यूक
एलेक्स ग्रेगरी
फ्रिडा पेरेज
द स्टूडियो

First published on: Sep 15, 2025 07:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.