---विज्ञापन---

Emmy Awards 2024 Winners List: कौन बना बेस्ट एक्टर? किसे-किस कैटेगिरी में मिला अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

Emmy Awards 2024 Winners List: 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स का आगाज होने के साथ-साथ इस बार के विनर्स भी सामने आ चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस बार किसने कौन-सा अवॉर्ड अपने नाम किया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 16, 2024 09:24
Share :
Emmy Awards 2024
Emmy Awards 2024

Emmy Awards 2024 Winners List: इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स का आगाज होने के साथ-साथ इस बार के विनर्स भी सामने आ चुके हैं। जी हां, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जहां जेरेमी एलन ने अपने नाम किया है, तो वहीं सभी कैटेगिरी के विनर्स को सम्मानित किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि 76वें एमी अवार्ड्स में किसे-किस कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है?

Emmy Awards 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट

  • आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज

द डेली शो- विनर
जिमी किमेल लाइव
लेट नाइट विद सेथ मेयर्स
लेट नाइट शो विद स्टीफन कोलबर्ट

---विज्ञापन---
  • आउटस्टैंडिंग स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज

सेटरडे नाइट लाइव
लास्ट नाइट विद जॉन ओलिवर- विनर

  • आउटस्टैंडिंग रियलिटी कॉम्पिटिशन प्रोग्राम

द अमेजिंग रेल
RuPaul ड्रैग रेस
टॉप सेफ
द ट्रैटर्स- विनर
द वॉइस

---विज्ञापन---
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी

जोनाथन बेली, फिलो ट्रैवलरर्स
रॉबर्ट डाउनी जूनियर, द सिम्पैथाइजर
टॉम गुडमैन-हिल, बेबी रेनडियर
जॉन हॉक्स, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री
लैमोर्न मॉरिस, फार्गो- विनर
लुईस पुलमैन, लेशंस इन केमेस्ट्री
ट्रीट विलियम्स, फ्यूड: कैपोट वर्सेज द स्वांस

  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी

डकोटा फैनिंग, रिप्ले
लिली ग्लैडस्टोन, अंडर द ब्रिज
जेसिका गुनिंग, बेबी रेनडियर- विनर
अजा नाओमी किंग, लेशंस इन केमेस्ट्री
डायने लेन, फ्यूड: कैपोट वर्सेज द स्वांस
नवा माउ, बेबी रेनडियर
काली रीस, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री

  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी

मैट बोमर, फिलो ट्रैवलरर्स
रिचर्ड गैड, बेबी रेनडियर- विनर
जॉन हैम, फार्गो
टॉम हॉलैंडर, फ्यूड: कैपोट वर्सेज द स्वांस
एंड्रयू स्कॉट, रिप्ले

  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी

जोडी फोस्टर, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री- विनर
ब्री लार्सन, लेशंस इन केमेस्ट्री
जूनो टेंपल, फार्गो
सोफिया वर्गारा, ग्रिसेल्डा
नाओमी वॉट्स, फ्यूड: कैपोट वर्सेज द स्वांस

  • आउटस्टैंडिंग लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज

बेबी रेनडियर- विनर
फार्गो
लेशंस इन केमेस्ट्री
रिप्ले
ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री

  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज

तादानोबु असानो, शोगुन
बिली क्रुडुप, द मॉर्निंग शो- विनर
मार्क डुप्लास, द मॉर्निंग शो
ताकेहिरो हीरा, शोगुन
जैक लोडेन, स्लो होर्सेज
जोनाथन प्राइस, द क्राउन

  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज

क्रिस्टीन बारांस्की, द गिल्डेड एज
निकोल बेहारी, द मॉर्निंग शो
एलिजाबेथ डेबिकी, द क्राउन- विनर
ग्रेटा ली, द मॉर्निंग शो
लेस्ली मैनविले, द क्राउन
करेन पिटमैन, द मॉर्निंग शो
हॉलैंड टेलर, द मॉर्निंग शो

  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज

जेनिफर एनिस्टन, द मॉर्निंग शो
कैरी कून, द गिल्डेड एज
माया एर्स्किन, मिस्टर और मिसेज स्मिथ
अन्ना सवाई, शोगुन- विनर
इमेल्डा स्टॉन्टन, द क्राउन
रीज विदरस्पून, द मॉर्निंग शो

  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज

इदरीस एल्बा, हाईजैक
डोनाल्ड ग्लोवर, मिस्टर और मिसेज स्मिथ
वाल्टन गोगिंस, फॉलआउट
गैरी ओल्डमैन, स्लो होर्सेज
हिरोयुकी सनाडा, शोगुन- विनर
डोमिनिक वेस्ट, द क्राउन

  • आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज

द क्राउन
फॉलआउट
द गिल्डेड एज
द मॉर्निंग शो
मिस्टर और मिसेज स्मिथ
शोगुन- विनर
स्लो होर्सेज
3 बॉडी प्रॉब्लमस

  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन कॉमेडी सीरीज

लियोनेल बॉयस, द बियर
पॉल डब्ल्यू डाउन्स, हैक्स
एबन मॉस-बैराच, द बियर- विनर
पॉल रुड, ओनली मर्ड्स इन द बिल्डिंग
टायलर जेम्स विलियम्स, एबट एलीमेंट्री
बोवेन यांग, सैटरडे नाइट लाइव

  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज

कैरल बर्नेट, पाम रोयाल
लिजा कोलोन-जायस, द बियर- विनर
हन्ना ईनबिंदर, हैक्स
जेनेल जेम्स, एबट एलीमेंट्री
शेरिल ली राल्फ, एबट एलीमेंट्री
मेरिल स्ट्रीप, ओनली मर्ड्स इन द बिल्डिंग

  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज

मैट बेरी, व्हाट वी डू इन द शैडोज
लैरी डेविड, कर्ब योअर एनथोसियाज
स्टीव मार्टिन, ओनली मर्ड्स इन द बिल्डिंग
मार्टिन शॉर्ट,ओनली मर्ड्स इन द बिल्डिंग
जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर- विनर
डी’फिरौन वून-ए-ताई, रिजरवेशन डॉग्स

  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज

क्विंटा ब्रूनसन, एबट एलीमेंट्री
आयो एडेबिरी, द बियर
सेलेना गोमेज, ओनली मर्ड्स इन द बिल्डिंग
माया रूडोल्फ, लूट
जीन स्मार्ट, हैक्स- विनर
क्रिस्टन वाइग, पाम रोयाले

  • आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज

एबट एलीमेंट्री
द बियर
कर्ब योअर एनथोसियाज
हैक्स- विनर
ओनली मर्ड्स इन द बिल्डिंग
पाम रोयाले
रिजरवेशन डॉग्स
व्हाइट वी डू इन शेडॉज

यह भी पढ़ें- Akshra Singh से प्यार करते थे Pawan Singh? भोजपुरी स्टार ने खुद किया खुलासा

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 16, 2024 06:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें