Elvish Yadav Reaction Over Rave Party Case: सांप, जहर और रेव पार्टी कांड के आरोपी यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने करीब 3 घंटे पूछताछ की। इस दौरान सांप के जहर ओपियोइड के संदिग्ध उपयोग, रेव पार्टी को लेकर एल्विस से कई सवाल पूए गए। सूत्रों के मुताबिक, एल्विश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया। वहीं पुलिस के सवालों का जवाब देने में उसके पसीने छूट गए। उसने पूछताछ में अपने बचाव में बहुत कुछ कहा। उसने जांच में सहयोग देने का भरोसा भी पुलिस को दिलाया। हालांकि पूछताछ के बाद एल्विश को घर जाने दिया गया, लेकिन पुलिस ने एल्विश से क्या सवाल पूछे और इन पर उसने क्या रिएक्ट किया, आइए जानते हैं…
Uttar Pradesh | YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav appeared before the Noida police late at night in connection with the snake venom case. Police have called him again: DCP Noida Harish Chander
— ANI (@ANI) November 8, 2023
---विज्ञापन---
कहा- रेव पार्टी और सांपों से कोई लेना-देना नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DCP हरीश चंद्र ने नोएडा पुलिस स्टेशन सेक्टर 20 में एल्विश से पूछताछ की। एल्विश अपने वकीलों के साथ थाने पहुंचा था। उसके साथ 7 वकील और बाउंसर्स थे। पूछताछ के बाद वह दिल्ली वापस चला गया था। पूछताछ के दौरान एल्विश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा और निराधार बताया। एल्विश ने कहा कि उसे फंसाया जा रहा है। उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है। उसका रेव पार्टी और सांपों के जहर से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सांपों और उनके जहर को लेकर पूछे जा रहे सवालों से एल्विश काफी असहज हो रहा था। उसका चेहरा भी उतरा हुआ था। जिस तरह पुलिस अफसरों ने उससे सवाल पूछे, जवाब देने में एल्विश के पसीने छूट गए थे, हालांकि वह लगातार जवाब देता रहा।
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
एल्विश से रेव पार्टी से जुड़े सवाल पूछे गए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव के अलावा केस में दिल्ली का राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ नामजद है। एल्विश के अलावा बाकी सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने एल्विश से राहुल से कनेक्शन को लेकर सवाल पूछा कि वह सपेरों के एजेंट राहुल यादव से कहां मिला, कब और क्यों मिला? क्या वह रेव पार्टी में था? उसने सांपों के साथ वीडियो क्यों, कब और कहां बनाए? वीडियो में जो सांप दिखाई दिया, उसे कौन-कहां से लेकर आया? राहुल तुम्हारे लिए कैसे और क्या काम करता है? दिल्ली-NCR में और कहां-कहां रेव पार्टी कराई? पार्टी के लिए विदेशी लड़कियां कहां से बुलाई? सांपों का जहर उपलब्ध क्यों कराया? क्या आप नशा करने के आदी है? कौन-कौन सा नशा करते हैं?
Felt Very Sad After Seeing Elvish Yadav Like This On That Day💔 Only For Trp And For Party Ticket They Make Fake Allegations On Him And Media Also Supported Them And Show Negetive Image Of Elvish Yadav
But #ElvishArmy Destroyed Everyone🫶🥵
ELVISH YADAV SUPREMACY#ElvishYadav pic.twitter.com/EbBzVruQL6
— Elvish Yadav ( Fan Page ) (@ElvishArmy_0) November 8, 2023
हरियाणवी गायक का केस से कनेक्शन जुड़ा
बता दें कि नोएडा में रेव पार्टी करने, विदेशी लड़कियों के बुलाने और नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में एल्विश समेत 6 नामजद आरोपी हैं। इस संबंध में सेक्टर 49 में केस दर्ज हुआ था, जिसे बाद में सेक्टर 20 थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। 5 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को केस में नामजद करके जेल भेज दिया है। आरोपियों से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम (सांपों का जहर), 5 कोबरा, एक अजगर, 2 दो मंह वाले सांप और एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ। मामले में एल्विश की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं। वहीं केस में हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया है।