Abdu Rozik Quits The Laughter Chefs: कलर्स चैनल का शो लाफ्टर शेफ्स 2 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो पर सेलेब्स अपने कुकिंग के अंदाज से दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। इसी बीच शो से एक बड़े नाम ने अचानक अलविदा ले लिया है। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया स्टार अब्दू रोजिक ने इस शो से अपनी भागीदारी खत्म कर दी है और अब ये सवाल उठ रहा है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया? आइए जानते हैं इस फैसले की असली वजह।
अब्दू-एल्विश की जोड़ी ने किया इंप्रेस
लाफ्टर शेफ्स 2 में अब्दू रोजिक और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव की जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दोनों ने कुकिंग के साथ-साथ अपनी कॉमेडी से शो में चार चांद लगाए। दर्शकों को उनकी मस्ती और नोक-झोक बेहद पसंद आई थी और इस जोड़ी को छोटे मियां-बड़े मियां का टैग भी मिल चुका था। अब्दू और एल्विश की केमिस्ट्री ने दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
रमजान के चलते छोड़ा शो
अब्दू के शो छोड़ने की असली वजह अब सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, अब्दू ने रमजान के पाक महीने के कारण लाफ्टर शेफ्स 2 को अलविदा कहा है। रमजान के दौरान उन्हें अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभाने की जरूरत महसूस हुई, जिसके चलते वो भारत छोड़कर दुबई वापस जा रहे हैं। अब उनकी कमी न सिर्फ एल्विश यादव को महसूस होगी, बल्कि उनके फैंस को भी उनका शो में ना होना खलेगा।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
कौन लेगा अब्दू की जगह?
अब्दू के अचानक शो छोड़ने के बाद शो के मेकर्स अब एल्विश के लिए एक नए सेलेब्रिटी साथी की तलाश में हैं। इससे ये साफ हो गया है कि अब्दू की जगह शो में कोई नया चेहरा नजर आने वाला है। अब्दू के शो छोड़ने के बाद, दर्शक जल्द ही एक नए सितारे के साथ एल्विश की जोड़ी देखेंगे।
शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स?
लाफ्टर शेफ्स 2 के पहले सीजन से जुड़े कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अब तक अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और राहुल वैद्य का नाम शामिल है। वहीं, इस सीजन में नए चेहरों के तौर पर रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, एल्विश यादव और मनारा चोपड़ा ने एंट्री की है। अब्दू रोजिक भी इसी सीजन के नए कंटेस्टेंट्स में से एक थे, लेकिन अब वो शो से बाहर हो चुके हैं।
शो में वापसी करेंगे अब्दू?
अब्दू रोजिक के शो छोड़ने से दर्शकों को एक बड़ा झटका लगा है। हालांकि, ये देखना होगा कि भविष्य में वो शो में वापसी करते हैं या नहीं। फिलहाल, उनके फैंस को उनके बिना शो का मजा थोड़ा कम लगेगा। इस बीच शो के मेकर्स अब्दू की जगह नए चेहरे की तलाश में जुटे हुए हैं, ताकि एल्विश के साथ दर्शकों को कुछ नया और रोमांचक देखने को मिले।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee और Rajat Dalal में आई मारपीट की नौबत, दोनों के बीच गाली-गलौज, मचा बवाल