Elvish Yadav Marriage Rumours real truth: सामने आ रही खबरों के मुताबिक बिग बॉस सीजन ओटीटी 2 के विनर रहे एल्विश यादव साल 2025 के आखिर तक घर बसाने वाले हैं। अब एल्विश की शादी की खबरों के बाहर आते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट की लहर दिखाई दे रही है और सभी राव साहब को घोड़ी चढ़ता देखने के लिए काफी एक्साइटेड होते हुए भी नजर आ रहे हैं। वेल आप सभी को बताते चले कि एल्विश की शादी का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि कॉमेडियन और लाफ्टर शेफ्स की होस्ट भारती सिंह ने किया है।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav-Karan Kundrra बने Laughter Chefs 2 के विनर! ट्रॉफी थामे फोटो लीक
लाफ्टर शेफ्स 2 में भारती ने किया कन्फर्म
कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 में आए दिन कुंवारे राव साहब यानी कि एल्विश यादव की शादी को लेकर खूब हंसी मज़ाक और जोक क्रैक किए जाते हैं और सभी इस पर काफी एंजॉय भी करते हैं और जब भी एल्विश की शादी की बात होती है तो वह हमेशा ब्लश करते हुए और शर्माते हुए ही नजर आते हैं। इस बात पर भारती सिंह ने कंफर्मेशन का ठप्पा जरूर लगा दिया है। दरअसल भारती सिंह हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में नजर आई थी। हमेशा की तरह रेड कारपेट पर पहुंची भारती सिंह ने पपराजी को पोज़ देते हुए खूब मस्ती भी की।
Bharti- “Elvish ki shadi ki date 25 Dec2025.,”
Krushna -“Congratulations., Location to bta de.,”
Elvish-“Udaipur., Asli vaali.,”🤝🙌#ElvishYadav pic.twitter.com/L0RPv1LbQa— Rao Deepak Yadav (@yada74573) July 19, 2025
क्या कहा भारती सिंह ने
भारती सिंह से एल्विश की शादी के बारे में पूछा गया तो कॉमेडियन ने जवाब ही दिया। बता दें कि जब भारती सिंह से पूछा गया कि राव साहब एल्विश की शादी की खबरें आ रही हैं। क्या वो जल्द ही शादी करने वाले हैं? तो भारती सिंह ने जवाब देते हुए कहा मैंने ही बोला था वो वहीं है। होने वाली है उसकी शादी। इसी साल उसकी शादी हो जाएगी। तो सुना आपने अब एल्विश की शादी का जिक्र भारती से सुनकर राव साहब के फैंस खुशी से झूम उठे हैं और 27 साल के एल्विश को दूल्हा बनता देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हो रहे हैं। साथ ही वेडिंग बस बनने के बाद एल्विश की लेडी लव को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं और दावे इंटरनेट की दुनिया में किए जा रहे हैं।
Elvish Yadav’s marriage date fixed ??👀👀 @ElvishYadav 🥺🫶🏼 pic.twitter.com/3jPKDMGoiL
— Yuna Kerung (@YunaKerung) July 19, 2025
आखिरकार कौन है वह हसीना
लोग यह जानने के लिए काफीउतावले हैं कि आखिरकार कौन है वह हसीना जिसके साथ एल्विश यादव सात फेरे लेकर घर बसाने वाले हैं। फैंस एल्विश की होने वाली दुल्हन से मिलने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आपको बताते चले कि एलविश यादव किससे शादी कर रहे हैं और क्या वाकई में 2025 के एंड तक घर बसाने वाले हैं। फिलहाल इस बात को लेकर कोई भी कंफर्मेशन एक्टर की तरफ से बाहर नहीं आई है।
जी हां, तेजी से फैल रहे अपने वेडिंग बस पर एल्विश की तरफ से कोई भी रिएक्शन फिलहाल नहीं दिया गया है। खैर अगर शादी की इन खबरों में जरा भी सच्चाई है तो यह देखना काफी खास होगा कि एल्विश कब तक अपनी वेडिंग अनाउंसमेंट फैंस के साथ शेयर करते हैं।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav ने Prime Video से कर दी खास डिमांड, Traitors को लेकर भी कही ये बात