---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: Alice Kaushik को बिग बॉस के विनर ने लगाई लताड़, इस कंटेस्टेंट को किया सपोर्ट

Bigg Boss 18 Alice Kaushik Woman Card: बिग बॉस 18 में हाल ही में एलिस कौशिश ने एक टास्क के दौरान रजत दलाल के खिलाफ वूमेन कार्ड खेलने की कोशिश की थी, जिसपर अब बिग बॉस के विनर ने उन्हें खुब खरी-खोटी सुनाई है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 9, 2024 20:26
Share :
एलिस कौशिक को एल्विश यादव ने लताड़ा
एलिस कौशिक को एल्विश यादव ने लताड़ा

Bigg Boss 18 Elvish Yadav Angry on Alice Kaushik: ‘बिग बॉस 18’ में हर हफ्ते कुछ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार का वीकेंड का वार भी काफी चर्चाओं में है, खासकर एक टास्क के दौरान हुई एक टिप्पणी को लेकर। जहां एक तरफ शो के होस्ट सलमान खान की जगह इस हफ्ते एकता कपूर और रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, वहीं दूसरी तरफ रजत दलाल और एलिस कौशिक के बीच हुए विवाद ने शो में और भी हलचल पैदा कर दी है। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

एलिस ने की वूमेन कार्ड खेलने की कोशिश

दरअसल ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब एक टास्क के दौरान एलिस कौशिक ने एक विवादित बयान दिया। एलिस ने कहा कि वो वूमेन कार्ड का इस्तेमाल करेंगी और रजत दलाल से कहेंगी कि वो उन्हें न छुएं क्योंकि वो एक लड़की हैं। ये बयान उस वक्त सामने आया जब रजत अपनी टीम का बचाव कर रहे थे और एलिस दूसरी टीम में थीं जो उनका सपोर्ट नहीं कर रही थीं। ये बयान शो के फैंस और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस पर अब रजत के करीबी दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने अब एलिस की क्लास लगाई है और रजत को सपोर्ट किया है।

---विज्ञापन---

एल्विश यादव ने लगाई एलिस की क्लास

एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में एलिस के खिलाफ बात करते हुए कहा, ‘किसी को बदनाम करना बहुत आसान है, कोई भी किसी के खिलाफ आरोप लगा सकता है और लोग बिना सोचे-समझे उन पर विश्वास कर सकते हैं। कई लोग इस बात को भूल जाते हैं कि जब आप किसी चीज को सही करने की कोशिश करते हैं, तो अक्सर दूसरों की छवि को नुकसान पहुंचा देते हैं।’ एल्विश ने आगे कहा कि रजत का सपोर्ट करना उनकी दोस्ती और जिम्मेदारी का एक हिस्सा है। उन्होंने ये भी साफ किया कि वो किसी को बदनाम नहीं कर रहे, लेकिन एलिस का बर्ताव बिल्कुल भी सही नहीं था।

एल्विश ने एलिस के महिला कार्ड वाली बात तो पूरी तरह से गलत बताया। उन्होंने कहा, ‘यहां कोई भी व्यक्ति गलत नहीं हो सकता है, चाहे वो रजत हो या कोई और। अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो उसे सामने लाना जरूरी है।’ एल्विश ने ये भी कहा कि ये कहना कि ‘मैं एक लड़की हूं’ बिल्कुल गलत है। ये महिला और पुरुष के बीच भेदभाव को बढ़ावा देने वाला है और ये किसी भी हाल में सही नहीं है।

एल्विश-एलिस मुद्दे पर फैंस का ऑडियंस का रिएक्शन

एल्विश के इस रिएक्शन के बाद ये मामला और भी गरम हो गया है। बिग बॉस के फैंस इस पर अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोग एल्विश के रजत का साथ देने को सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ ने एलिस के पक्ष में भी आवाज उठाई है। हालांकि शो में इस तरह के विवादों का होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन ये साफ है कि ‘बिग बॉस 18’ में हर हफ्ते नए ट्विस्ट और ड्रामा से दर्शकों को काफी मजा आ रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘Ranveer Singh करता है Rubbish बातें, Kareena के पास सारी गॉसिप’, वायरल हो रहा ‘सिंघम’ का बयान

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 09, 2024 08:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें