---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Elvish Yadav ने Prime Video से कर दी खास डिमांड, Traitors को लेकर भी कही ये बात

पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार कर एल्विश को लेकर चर्चा होती है और सुनने को मिलती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 22, 2025 15:00
Elvish Yadav
एल्विश यादव ने शेयर किया पोस्ट। image credit- instagram

प्राइम वीडियो का पॉपुलर शो ‘द ट्रेटर्स’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है और दर्शकों को ये बहुत पसंद भी आ रहा है। इस बीच राव साहब भी शो को देख रहे हैं और इसके मुरीद हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि एल्विश ने अब प्राइम वीडियो से खास डिमांड भी कर दी है। साथ ही उन्होंने ‘ट्रेटर्स’ के लिए भी बड़ी बात कही है। आइए जानते हैं कि आखिर एल्विश ने ऐसा क्या कहा है?

राव साहब ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इस पोस्ट में राव साहब ने शो की एक क्लिप शेयर की है। वीडियो को पोस्ट करते हुए एल्विश ने इसके कैप्शन में लिखा कि क्या ‘ट्रेटर’ ही ‘ट्रेटर’ को डबलक्रॉस करेंगे? इसके आगे एल्विश ने प्राइम वीडियो को टैग किया है और लिखा है कि प्राइम वीडियो भाई डबल पैसे ले लो सब्सक्रिप्शन के, पर सारे एपिसोड एक साथ ड्रॉप कर दो।

---विज्ञापन---

Elvish Yadav

पूरव झा को किया था सपोर्ट

एल्विश के इस पोस्ट से साफ है कि उन्हें शो बेहद पसंद आ रहा है और वो बेसब्री से इसके बाकी एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा अगर शो की बात करें तो अब तक शो के छह एपिसोड आ चुके हैं। वहीं, अगर एल्विश की बात करें तो एल्विश ने बीते दिन भी इस शो को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो पूरव झा को सपोर्ट करते नजर आए थे।

---विज्ञापन---

पूरव के लिए कही थी ये बात

एल्विश ने अपने इंस्टाग्राम पर ही एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने शो की एक क्लिप शेयर की थी और इस पोस्ट में उन्होंने रफ्तार और पूरव झा के लिए कैप्शन लिखा था। एल्विश ने पूरव झा को सपोर्ट किया था। राव साहब ने पूरव के लिए लिखा था कि क्या खेला है छोटे, खूब बढ़िया, लगे रहो और उन्होंने पूरव को भी इस पोस्ट में टैग किया था।

The Traitors

कौन होगा शो का विनर?

शो में हर कोई अपने-अपने तरीके से इस गेम को खेल रहा है और इसे जीतने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सर्कल ऑफ शक और ‘ट्रेटर्स’ बेहद शानदार ढंग से शो के गेम को खेल रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस शो को कौन जीतेगा और कौन शो का विनर बनकर आएगा?

यह भी पढ़ें- The Traitors के किस कंटेस्टेंट को मिला राव साहब का सपोर्ट? Elvish Yadav ने पब्लिकली दिया साथ

First published on: Jun 22, 2025 03:00 PM

संबंधित खबरें