रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ की वापसी काफी धमाकेदार होने वाली है। इस बार मेकर्स शो को और भी मजेदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे और लगातार पॉपुलर सेलिब्रिटीज को अप्रोच कर रहे हैं। ‘बिग बॉस’ के कई एक्स कंटेस्टेंट्स मेकर्स की प्रायोरिटी लिस्ट में नजर आ रहे हैं। काफी समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव को भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया गया है।
क्या ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में दिखेंगे एल्विश यादव?
एल्विश यादव ने खुद इस रिपोर्ट को कन्फर्म भी किया था। इसके बाद फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला था। एल्विश यादव की आर्मी उनके इस शो में आने की खबर से खुश हो गई थी। हालांकि, बाद में खुद एल्विश यादव ने ही इस शो को करने से इंकार कर दिया। एल्विश यादव ने कहा था कि वो खतरों से दूर रहते हैं। इसके बाद यही माना जा रहा था कि उन्होंने इस शो के ऑफर को ठुकरा दिया है।
कंफ्यूज हैं राव साहब
हालांकि, अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके बाद, एल्विश यादव के फैंस की उम्मीद एक बार फिर जग सकती है। ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ से जुड़ी अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज पर जानकारी दी गई है कि एल्विश यादव ने अभी तक ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ का ऑफर ठुकराया नहीं है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिलहाल एल्विश यादव कंफ्यूज हैं। यानी वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें ये शो करना है या नहीं।
यह भी पढ़ें: सोनू निगम पर कॉन्सर्ट में पत्थर और बोतलें नहीं, फेंकी गई थी ‘वेप’? सिंगर ने रिवील किया सच
अभी तक रिजेक्ट नहीं किया ऑफर
रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव ने अभी तक तय नहीं किया है कि उन्हें क्या करना है? उन्होंने अभी ना तो इस शो के लिए हामी भरी है और ना ही इस ऑफर को रिजेक्ट किया है। इसका मतलब अभी भी चांस है कि एल्विश यादव इस सेलिब्रिटी बेस्ड रियलिटी शो में शामिल हो सकते हैं। हो सकता है कि राव साहब का इरादा बदल जाए।