रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो का नया सीजन जल्द ही आने वाला है। ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है। इस बार कास्टिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। बड़े-बड़े सेलेब्स को शो के लिए लगातार अप्रोच किया जा रहा है। मेकर्स की तलाश कई महीनों से जारी है। ऐसे में अब तक इस शो के लिए टीवी और बॉलीवुड जगत के कई टॉप एक्टर्स को अप्रोच किया जा चुका है। रियलिटी शोज और सोशल मीडिया के पॉपुलर स्टार्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
हालांकि, कई बड़े एक्टर्स ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के ऑफर को ठुकरा चुके हैं। इस लिस्ट में 5 नाम सामने आ चुके हैं। 3 नाम तो इस लिस्ट में ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट्स के ही हैं। कुछ सेलेब्स ने तो खुद ही कन्फर्म कर दिया है कि वो इस सीजन शो में नजर नहीं आएंगे। तो चलिए जानते हैं कि ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ से किन सेलेब्स ने दूरी बनाई है?
View this post on Instagram---विज्ञापन---
एल्विश यादव
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव को भी ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किए जाने की रिपोर्ट्स सामने आई थीं। इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि एल्विश इस शो का हिस्सा बनेंगे। वैसे भी इन दिनों एल्विश यादव हर रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में साफ कर दिया कि वो ये शो नहीं करने वाले। उन्होंने साफ कहा था कि ‘खतरों के खिलाड़ी में खतरा है और हम खतरों से दूर रहते हैं।’
अंकित गुप्ता
हाल ही में अंकित गुप्ता को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया था। इसके बाद एक्टर ने इस शो को करने से इंकार कर दिया। ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ और ‘तेरे हो जाएं हम’ ये दोनों ही शो अंकित करने से मना कर चुके हैं। दरअसल, अंकित इस वक्त खुद पर फोकस करना चाहते हैं और किसी भी प्रोजेक्ट के लिए तैयार नहीं हैं। वो खुद को रीचार्ज करने के बाद ही वापसी करेंगे। वैसे भी इन दिनों उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल चल रही है।
ईशा सिंह
ईशा सिंह का नाम ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए कन्फर्म बताया जा रहा था। बिग बॉस के बाद उनकी एंट्री रोहित शेट्टी के शो में लगभग पक्की हो गई थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा ने आखिर में इस शो को करने से मना कर दिया। अभी तक उनके इस फैसले के पीछे क्या वजह है? वो रिवील नहीं हुआ है। ईशा के इस शो से दूरी बनाने पर फैंस को जरूर बुरा लगा होगा क्योंकि सब लोग एक बार फिर ईशा और अविनाश को साथ देखना चाहते थे। अविनाश मिश्रा को भी इस सीजन ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑफर मिला है।
क्रुशाल आहूजा
‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए ‘झनक’ एक्टर क्रुशाल आहूजा का नाम सबसे पहले सामने आया था। हालांकि, एक्टर क्रुशाल आहूजा भी इस सीजन रोहित शेट्टी के शो में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद कन्फर्म किया था कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, बातचीत के बाद उन्होंने इस सीजन शो न करने का फैसला लिया था। हालांकि, बाद में वो इस शो में दिख सकते हैं, उन्होंने इस बात की उम्मीद जताई थी।
यह भी पढ़ें: क्या ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ में होगी गोविंदा की भांजी की एंट्री? 9 साल बाद हो सकती है टीवी पर वापसी
मोहसिन खान
मोहसिन खान को भी ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ का ऑफर मिल चुका है। मेकर्स कई साल से मोहसिन खान को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी उनके शो में शामिल होने के चांस नजर नहीं आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहसिन खान इस रियलिटी शो का ऑफर ठुकरा चुके हैं।