Elli Avram Grandmother Death: कपिल शर्मा की एक्ट्रेस एली एवराम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस की दादी का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर एली ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों को इस दुखद खबर की जानकारी दी है। एली ने दादी की फोटो के साथ कैप्शन में दादी संग बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है। सोशल मीडिया पर फैंस भी इस दुख की घड़ी में एली के साथ खड़े हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि एली को इस दुख से उभरने की शक्ति मिले।
यह भी पढ़ें: Pavitra Rishta फेम एक्ट्रेस का हुआ निधन, कैंसर से जिंदगी की जंग हार गईं Priya Marathe
इंस्टा पर लिखा इमोशनल पोस्ट
एली की दादी का निधन 31 अगस्त को ही हो गया था। वहीं अब एक्ट्रेस ने फैंस संग इस दुखद खबर को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने दादी के साथ बिताए पलों की फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जियाजियाम की आत्मा को शांति मिले। दादा-दादी के साथ बचपन बिताना मेरे लिए बहुत बड़ा वरदान रहा। दादी के जाने की खबर से दिल टूट गया, लेकिन सुकून है कि अब वह पापाउ (दादाजी) के साथ हैं। उनके साथ बिताए पलों की यादें हमेशा दिल में रहेंगी। उनका हंसी-मजाक, रसोई की लंबी बातें और ढेर सारी खुशियां मेरे दिल में हमेशा के लिए जिंदा रहेगी। ओम शांति।’
सेलेब्स ने भी जताया दुख
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर 6 फोटोज और वीडियोज शेयर कीं। इसमें वो दादी के साथ मस्ती और टाइम बिताती नजर आ रही हैं। एली की इस पोस्ट से साफ दिख रहा है कि एली अपनी दादी के कितने करीब थीं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर रेमो डिसूजा, मनीष पॉल और संगीता बिजलानी जैसे सितारों ने भी कमेंट कर दुख जताया। वहीं एली के फैंस भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस को हौसला बढ़ा रहे हैं।
कौन हैं एली एवराम?
बता दें एली एवराम को साल 2013 में ‘बिग बॉस’ से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने मनीष पॉल के साथ ‘मिकी वायरस’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं कपिल शर्मा के साथ आई मूवी ‘किस-किसको प्यार करूं’ में भी एली ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हाल ही में एक्ट्रेस यूट्यूबर आशीष चंचलानी संग म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चाओं में छाई थीं।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun के करीबी का हुआ निधन, एक्टर के परिवार में छाया मातम