---विज्ञापन---

Ed Sheeran की इंडिया आते ही क्या हुई हालत? सिर पर हो रही मुक्कों की बौछार

Ed Sheeran Video Viral: सिंगर एड शीरन का आज चेन्नई में कॉन्सर्ट होने वाला है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो सकते हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 5, 2025 11:25
Share :
ed sheeran has head massage before his chennai concert video viral
Ed Sheeran. File Photo

Ed Sheeran Video Viral: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन इस वक्त अपने +–=÷× कॉन्सर्ट (मैथमेटिक्स टूर) के लिए इंडिया में हैं। उनका कॉन्सर्ट आज 5 फरवरी को चेन्नई के वाईएमसीए ग्राउंड में होने वाला है। कॉन्सर्ट से पहले एड शीरन चेन्नई की सड़कों पर एन्जॉय करते हुए देखे गए हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ब्रिटिश सिंगर की हालत देख पहले तो फैंस भी कन्फ्यूज हो गए। दरअसल, वीडियो में सिंगर ने अजीब का चेहरा बनाया हुआ है। उनके सिर पर मुक्कों की बौछार हो रही है।

क्या हो गई सिंगर की हालत?

एड शीरन को देखकर किसी के मन में भी आ सकता है कि आखिर इंडिया आने के बाद उनकी क्या हालत हो गई है? लेकिन आपको बता दें कि फिलहाल सिंगर बिल्कुल परफेक्ट हैं। दरअसल, अपने +–=÷× कॉन्सर्ट से पहले एड शीरन चेन्नई की सड़कों पर देसी हेड मसाज यानी ‘चंपी’ ले रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रिटिश सिंगर के सिर पर मुक्के मारते हुए उन्हें देसी मसाज दी जा रही है। वहीं एड इसे काफी एन्जॉय कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

एड शीरन का ये वीडियो उनकी टीम की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जो अब काफी वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया ‘एड को चेन्नई में सिर की मालिश मिल रही है!’ इस वीडियो में एड शीरन चंपी करवाते वक्त काफी अजीब और फनी एक्सप्रेशन दे रहे हैं जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यूजर्स भी नहीं रोक पाए हंसी

एड शीरन के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘अगर आप गाने के लिरिक्स भूल गए तो हमें वजह पता चल जाएगी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एड, क्या आप किसी को आपको हराने के लिए भुगतान कर रहे हैं? मुझे लगता है कि आपने गलत किया है संगीत की धड़कन वही है जो आपको करना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि यह आपके सिर में भी लगता है।’ इसके अलावा कई यूजर्स एड शीरन का वीडियो देखकर अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।

एड शीरन के कॉन्सर्ट

गौरतलब है कि एड शीरन इंडिया के 6 शहरों में अपना कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनका पहला शो 30 जनवरी को पुणे में हुआ था। दूसरा शो रविवार को हैदराबाद में हुआ। आज बुधवार को सिंगर चेन्नई के वाईएमसीए ग्राउंड में प्रस्तुति देंगे। इस दौरान उनका साथ सिंगर जोनिता गांधी देंगी। एड शीरन का अगला कॉन्सर्ट 8 फरवरी को बेंगलुरु में और 12 फरवरी को शिलांग में होगा। उनका आखिरी शो 15 फरवरी को दिल्ली में होगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 05, 2025 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें