---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एक-दो नहीं 29 स्टार्स ED की रडार पर, विजय देवरकोंडा से लेकर राणा दग्गुबाती तक लिस्ट में शामिल, क्या है मामला?

साउथ के कई पॉपुलर स्टार्स पर ईडी का शिकंजा है। ईडी ने एक-दो नहीं बल्कि 29 सितारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस लिस्ट में विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, प्रणीता सुभाष, मंचु लक्ष्मी और राणा दग्गुबाती जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। आखिर क्या है ये मामला?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 10, 2025 11:45
vijay devarakonda, rana daggubati
साउथ के 29 स्टार्स पर ईडी का शिकंजा। image credit- social media

साउथ के कई स्टार्स इस वक्त ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की रडार पर है। ईडी ने तेलंगाना के एक-दो नहीं बल्कि 29 स्टार्स पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस लिस्ट में साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, प्रणीता सुभाष, मंचु लक्ष्मी और राणा दग्गुबाती जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला?

इस पूरे केस की बात करें तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस केस में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मांचू लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और श्रीमुखी सहित 29 मशहूर स्टार्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ईडी का मामला हैदराबाद साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है।

---विज्ञापन---

फणिंद्र शर्मा ने दर्ज कराई शिकायत

इसके साथ ही अगर मामले की बात करें तो मियापुर के 32 साल के एक व्यवसायी फणिंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि कई युवा और आम लोग इन सट्टेबाजी ऐप्स में पैसा लगा रहे हैं। इन ऐप्स का प्रमोशन कई पॉपुलर स्टार्स ने किया है। शिकायत में कहा गया कि इस तरह के ऐप्स लोवर और मिडिल लोवर क्लाश फैमिलीज को वित्तीय संकट में डाल रहे हैं।

हजारों करोड़ रुपये के लेनदेन का मामला

वहीं, अगर पुलिस की बात करें तो मामले पर पुलिस का कहना है कि इन ऐप्स में हजारों करोड़ रुपये की रकम का लेनदेन शामिल है। ये ऐप्स युवाओं को सरल और आसान तरीके से कमाई का लालच देते हैं और वित्तीय और मानसिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा इस मामले पर विजय की टीम ने सफाई भी दी है। अभिनेता की टीम का कहना है कि कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 का प्रमोशन किया था, जो 2023 में ही खत्म हो गया था।

स्टार्स के लिए बढ़ सकती है मुसीबत

वहीं, मामले पर प्रकाश राज का कहना है कि साल 2016 में उन्होंने इस तरह के एक ऐप का प्रमोशन किया था। हालांकि, बाद में उन्हें ये गलत लगा और वो इससे दूर हो गए थे। बता दें कि आज के समय में ये विवाद बड़ा बन चुका है। अब ईडी की जांच से इन स्टार्स पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है और जुर्माने का भी खतरा बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें- ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के प्रीमियर में Sshura Khan ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Arbaaz की बेगम को देख क्या बोले यूजर्स?

First published on: Jul 10, 2025 11:24 AM

संबंधित खबरें