Dunki 5-Salaar Day 4 Box Office Collection (early estimates): शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ में बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर चल रही है। दोनों फिल्में टिकट खिड़की पर नोट छापने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
ऐसे में अब ‘डंकी’ के 5वें और ‘सालार’ के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें- ‘अगर मैं जेल में मर जाऊं, तो आपको पता होना चाहिए कि….’, मुंबई एयरपोर्ट से अरेस्ट हुए KRK
Dunki ने 5वें दिन की इतनी कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरूआती अनुमान), शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने अपनी रिलीज के 5वें दिन भारत में लगभग 20.73 करोड़ की कमाई की। हालांकि अभी ये अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद कुछ बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अब इस फिल्म की टोटल कमाई 126.36 करोड़ रुपये हो जाएगी।
Salaar का कलेक्शन
वहीं, अगर प्रभास की ‘सालार’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन सभी भाषाओं में लगभग 43.45 करोड़ रुपये की भारतीय कमाई की है। हालांकि ऑफिशियल आंकडे़ आने के बाद इनमें कुछ फेरबदल हो सकता है। ये अभी अनुमानित आंकड़े है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 252.55 करोड़ रुपये हो जाएगी।
Animal की कमाई
इसी के साथ अगर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की बात करें तो इस फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 25वें दिन सभी भाषाओं में लगभग 1.61 करोड़ की भारतीय कमाई की है। इस फिल्म ने ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमे भी कुछ बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अब इस फिल्म की कुल कमाई 537.78 करोड़ हो जाएगी।
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रेस
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों जबरदस्त रेस लगी हुई है। शाहरुख खान की ‘डंकी’, प्रभास की ‘सालार’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ इन दिनों टिकट खिड़की पर नोट छापने में लगी है। तीनों ही फिल्में एक-दूसरे ये आगे निकलने की कोशिश कर रही है। देखने वाली बात होगी कि किसकी कमाई कहां जाकर रुकेगी?










