---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘सोचा था ठीक हो जाऊंगी, पर…’, डेढ साल से किस बीमारी से जूझ रहीं Donal Bisht?

डोनल बिष्ट के पैर में एक चोट लगी थी, जिससे वो पिछले लंबे टाइम से परेशान है। इसकी जानकारी खुद डोनल ने दी है। आइए जानते हैं कि डोनल ने इस पर क्या कहा और उन्हें क्या हुआ है?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 17, 2025 19:28
Donal Bisht
डोनल बिष्ट को क्या हुआ? image credit- instagram
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। डोनल खुद से जुड़े अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच अब डोनल ने अपने फैंस के साथ एक ऐसी जानकारी शेयर की है, जिससे एक्ट्रेस के फैंस टेंशन में आ गए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर डोनल ने ऐसा क्या शेयर किया है? आइए जानते हैं…

डोनल ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, डोनल बिष्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी है कि वो पैर की बीमारी से जूझ रही है। डोनल के पोस्ट में देखा जा सकता है कि वो अस्पताल के बेड पर बैठी हैं और उनके पांव में पट्टी लगी हुई है। एक्ट्रेस का चेहरा भी उतरा हुआ है। पोस्ट को शेयर करते हुए डोनल ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है।

---विज्ञापन---

क्या बोलीं डोनल?

डोनल ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि लाइफ ने कुछ और ही सोच रखा है। हालांकि, मैंने भी यही सोचा था कि जब लाइफ आपको नींबू दे तो आपको नींबू पानी बनाना चाहिए। बहुत हिम्मत करके आप सबको ये बता रही हूं। मैं पिछले डेढ साल से सेसमॉइडाइटिस नाम की पैर की चोट से जूझ रही थी, जो बाद में सेसमॉइड फ्रैक्चर में बदल गई। ये बहुत ही दर्दनाक था, लेकिन मैंने इसको लेकर कुछ नहीं कहा और चुप रहीं।

काम पर वापस लौटेंगी एक्ट्रेस

डोनल ने लिखा कि मैंने सोचा था कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी और किसी को भी बेवजह परेशान नहीं करूंगी, लेकिन फीजिकल और इमोशनली दोनों तरह से बैंलेस करने में ज्यादा हिम्मत और टाइम लगता है। 3 महीने बेडरेस्ट, लगातार दवाइयां और कई उतार-चढ़ाव और मैं जब इनके बारे में सोचती हूं, सीखती हूं, खोजती हूं । मैं अब ठीक हो रही हूं तो वापस काम पर लौट जाऊंगी।

डोनल ने सबको किया थैंक्स

डोनल ने कहा कि मैं उन लोगों को थैंक्स कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे बारे में सोचा। मुझे बहुत सारे फोन कॉल और मैसेज मिले। मैं सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं। हमेशा दूर से मेरी हिम्मत बढ़ाने के लिए धन्यवाद। आप सभी से बहुत जल्द मिलते हैं। वहीं, अब डोनल के इस पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट्स के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Mohsin Khan जल्द करने वाले हैं शादी, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर ने वेडिंग रूमर्स पर किया रिएक्ट

First published on: Jun 17, 2025 07:28 PM

संबंधित खबरें