Dodi Khan: ड्रामा क्वीन राखी सावंत और पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान इस वक्त लाइमलाइट में बने हुए हैं। हर तरफ दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। जबसे डोडी ने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया है, तबसे ही दोनों चर्चा में हैं। इस बीच अब फिर से डोडी खान का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डोडी खान ने क्या कहा है? आइए जानते हैं…
डोडी खान ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर डोडी खान का एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डोडी खान कह रहे हैं कि सलाम वालेकुम… उम्मीद है सभी ठीक होंगे। ये वीडियो खासकर उन लोगों के लिए है, जो बार-बार ये कह रहे हैं कि मैं यू-टर्न मार गया, भाग गया और मैं सिर्फ बातें कर रहा था। डोडी ने कहा कि आप सब ये बात समझ लो कि ऐसा कुछ नहीं है, ना मैंने यू-टर्न मारा है और ना मैं भागा हूं।
राखी आपको कोई टेंशन नहीं लेनी- डोडी
डोडी खान ने आगे कहा कि राखी से मेरी बात हुई है और मिलकर बैठकर-साथ बिठाकर, तो फिर प्यार से बताऊंगा। राखी आपको कोई टेंशन नहीं लेनी, खुश रहो, डोडी खान दिल तोड़ने वालों में से नहीं है बल्कि दिल जोड़ने वालों में से है। अगर पब्लिसिटी स्टंट होता तो मैं अभी सोकर उठा हूं, ऐसे नहीं होता और मैं तैयार होकर नहीं बैठा कि मैंने खुद को क्या दिखाना है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
डोडी ने कहा कि आ रहा हूं दुबई और इंडिया से ही लेकर जाऊंगा, जीतने लोग इंडिया में बैठे बकवास कर रहे हैं ना, जो आपसे खुश नहीं है, तो ये उनके लिए है। डोडी का ये वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। गौरतलब है कि डोडी खान ने पहले राखी सावंत को शादी के लिए प्रपोज किया और उसके बाद मना कर दिया।
ये ड्रामा कहां जाकर रुकेगा?
सोशल मीडिया पर डोडी और राखी दोनों ही खूब ट्रोल हो रहे हैं और दोनों को लेकर ना जाने क्या-क्या कहा जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों का ये ड्रामा कहां जाकर रुकेगा? क्योंकि इस मसले पर हर रोज कोई नया वीडियो सामने आ जाता है और जैसे ही वीडियो आता है वो इंटरनेट पर वायरल भी हो जाता है। अब इसके बाद राखी या फिर खुद डोडी आगे क्या पोस्ट करेंगे? ये भी वक्त के साथ ही पता लगेगा?
यह भी पढ़ें- Udit Narayan को नहीं कोई पछतावा! फैन को KISS करने के बाद फिर बोले सिंगर, बताया क्या पाना चाहते हैं?