सिनेमा जगत की चकाचौंध भरी दुनिया में कब किसकी किस्मत पलट जाए, इसके बारे में कोई नहीं जानता है. वहीं, इंडस्ट्री में ये भी नहीं पता होता कि कब किसका डाउन फॉल शुरू हो जाए. 1990s के दौर में ऐसे कई सितारे रहे हैं, जिन्होंने रातों रात लाइमलाइट चुराई लेकिन, एकाध फिल्में करने के बाद वह हमेशा के लिए स्क्रीन से गायब हो गए. ऐसे आज आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने ना केवल बॉलीवुड में बल्कि साउथ में भी एक्टिंग का लोहा मनवाया. वह फिल्म में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड तक बन चुकी हैं. चलिए बताते हैं उनके बारे में.
अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हैं और फिर भी नहीं पहचान पाए तो चलिए हम आपको बता देते हैं. दरअसल, हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह कोई और वहीं बल्कि फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अंजला जावेरी हैं. इस फिल्म में उनके साथ काजोल और सलमान खान भी थे. इसमें अरबाज खान, काजोल के भाई विशाल ठाकुर के रोल में थे और अंजला ने उनकी गर्लफ्रेंड का रोल अदा किया था, जो उनसे मन ही मन प्यार कर बैठी थी. उनका शर्मिला अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था लेकिन, वह साल 2012 के बाद फिल्मों में नजर ही नहीं आईं.
यह भी पढ़ें: 2025 की कम बजट की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे देख थिएटर में रोई ऑडियंस; OTT पर भी छाई
अंजला जावेरी का जन्म लंदन में हुआ था और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में साल 1997 से 2012 तक काम किया था. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरियां बना ली थी. अंजला को फिल्म इंडस्ट्री में लाने वाले कोई और नहीं बल्कि विनोद खन्ना थे. उन्होंने अपनी फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ के लिए उन्हें इंग्लैंड से चुना था. उस समय वह इंग्लैंड में डॉक्टर की पढ़ाई कर रही थीं और इसी दौरान उन्होंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन का एक विज्ञापन देखा था. वह वहां पर गई थीं और फिर सेलेक्ट भी हो गईं. इस फिल्म में विनोद के बेटे अक्षय खन्ना भी थे. ऐसे में दोनों कलाकारों की पहली फिल्म थी. हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखाई लेकिन, एक्ट्रेस का करियर यहां से चल पड़ा था. इसके बाद उन्होंने अरशद वारसी, चंद्रचूड़ सिंह, मयूरी कांगो के साथ ‘बेताबी’ जैसी फिल्मों में काम किया.
27 साल पहले अरबाज की गर्लफ्रेंड बन चमकी किस्मत
फिर अंजला जावेरी की लाइफ में वो समय भी जल्द ही आ गया जब उन्हें लोग एक हीरोइन के तौर पर जानने लगे. उनके लिए सलमान खान और काजोल की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ लकी साबित हुई. इसमें उन्होंने अरबाज खान की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था. इसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में वह सुशील स्वभाव वाली एक सरल और शर्मिली लड़की का रोल प्ले किया था.
यह भी पढ़ें: मोहनलाल की ‘वृषभ’ की रिलीज का ऐलान, क्रिसमस 2025 पर होगा महाक्लैश, एक्शन से रोमांस का लगेगा तड़का
साउथ की फिल्मों में किया काम
वहीं, बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद अंजला जावेरी के पास साउथ से भी ऑफर आने लगे थे. उनका करियर वहां भी काफी सफल रहा. उन्होंने ‘प्रेमिनचुकुंदम रा’ और Devi Putrudu जैसी फिल्मों में अभिनय किया. लेकिन सबसे ज्यादा उनके काम को फिल्म ‘चूडालानी वुंडी’ में चिरंजीवी के साथ पसंद किया गया. ऐसे में अंजला का हिंदी प्रोजेक्ट बैकफुट पर चला गया. उन्होंने साल 2002 में ‘सोच’, ‘मुस्कान’, ‘बाजार’ जैसी कई अन्य हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन, ये फिल्में पहले के जैसे कमाल नहीं दिखा पाईं. उन्हें आखिरी बार ‘लाइफ इज ब्युटीफुल’ तेलुगु में साल 2012 में देखा गया था.
करीना कपूर के ‘बॉयफ्रेंड’ से की शादी
एक्टिंग में लगातार डाउन फॉल का सामना करने के बाद अंजला जावेरी ने अंत में शादी करने का फैसला किया और वह करीना कपूर के ‘बॉयफ्रेंड’ से शादी करके सेटल हो गईं. आपको फिल्म ‘जब वी मेट’ तो याद होगी. इसमें शाहिद कपूर के अलावा जो करीना के बॉयफ्रेंड तरुण अरोड़ा के रोल में होते हैं वो कोई और नहीं बल्कि अंशुमान सिंह होते हैं. अंशुमान के साथ ही अंजला ने शादी कर ली थी. तरुण फिल्मों में काम करते हैं और वह आज भी एक्टिव हैं. आखिरी बार उन्हें साल 2023 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘भोला शंकर’ में देखा गया था.
यह भी पढ़ें: संजय खान की पत्नी जरीन कतरक का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
अगर बात की जाए कि अंजला जावेरी कहां हैं और क्या करती हैं तो वह फिल्मों से एकदम दूर हैं. हालांकि, उनका कहना था कि उन्हें शादी के बाद फिल्में ऑफर तो हुई थीं लेकिन उन फिल्मों में महज रोल ही बस था. इसलिए उन्होंने कभी कमबैक नहीं किया और अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: ‘कोई पछतावा नहीं…’, सनी देओल की इस एक्ट्रेस ने पहली बार ऋषि कपूर संग दिया था बिकिनी सीन, हो गई थीं नर्वस










