---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फोटो में दिख रही बच्ची को पहचानते हैं? 54 साल की उम्र में हैं सिंगल, पिता थे पाकिस्तान के फेमस अभिनेता

आपने बॉलीवुड में मोस्ट बैचलर्स के बारे में तो सुना होगा. इस लिस्ट में सलमान खान जैसे कई सितारों के नाम की चर्चा होती है. लेकिन, आज हम आपको उस अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जो 54 साल की उम्र में भी सिंगल हैं लेकिन, उनके प्यार के चर्चे भी काफी रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 7, 2025 17:51
Tabu, Tabu Personal life, Tabu life Story, Tabu love life
फोटो में दिख रही बच्ची है फेमस अभिनेत्री. (Photo- Social Media)

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. इसमें से कुछ स्टारडम के बाद भी गुमनाम जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं तो कुछ ने अपनी मर्जी से एक्टिंग से दूरियां बना ली. ऐसे में आज आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने स्टारडम हासिल किया और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. वह करियर में तो हिट रहीं लेकिन, पर्सनल लाइफ में फेल साबित हुईं और आज भी सिंगल लाइफ जीने के लिए मजबूर हैं.

ऐसा नहीं है कि इस अभिनेत्री को किसी प्यार ही नहीं हुआ या फिर कोई उनकी जिंदगी में कभी आया ही नहीं. अजय देवगन के साथ उनके प्यार के चर्चे काफी रहे हैं. उनका रिश्ता जगजाहिर है. इतना ही नहीं, साउथ एक्टर नागार्जुन के साथ भी उनके लिंकअप की खबरें खूब रही हैं. उन्होंने 90 के दशक में अजय देवगन, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, देव आनंद और अन्य मशहूर हस्तियों के साथ स्क्रीन पर खूब जोड़ियां भी बनाई. उनके अभिनय की आज भी काफी तारीफ होती है. अगर आप भी नहीं समझ पाए कि हम किसकी बात कर रहे हैं तो वो कोई और नहीं बल्कि फोटो में दिख रही बच्ची ही आज इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: विनोद खन्ना ने दिया था ब्रेक, अरबाज खान की ‘गर्लफ्रेंड’ बन कमाया नाम, कहां गायब हैं ‘प्यार किया तो डरना क्या’ फेम एक्ट्रेस?

41 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं तब्बू

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि तब्बू हैं, जिन्हें मिलेनियल्स ‘दृश्यम’ की एसीपी मीरा देशमुख के रोल के लिए जानते हैं. वह 1990 के दशक की लीड अभिनेत्री रही हैं, जिन्होंने ‘विजयपथ’ जैसी सैकड़ों हिट फिल्में दी है. उनकी और अजय देवगन की जोड़ी हिट रही है. उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत फिल्म ‘हम नौजवान’ से की थी. इसमें वह एक बाल कलाकार के तौर पर नजर आई थीं. उन्हें इंडस्ट्री में 41 साल से ज्यादा हो चुके हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2025 की कम बजट की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे देख थिएटर में रोई ऑडियंस; OTT पर भी छाई

पाकिस्तान के फेमस अभिनेता थे जरीन कतरक के पिता

अगर तब्बू के बैकग्राउंड की बात की जाए तो उनका जन्म एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता जमाल अली हाशमी और रिजवाना थे. एक्ट्रेस के पिता 1970 के दशक के मशहूर पाकिस्तानी अभिनेता थे. जब वह 3 साल की थीं तो उनके पिता ने परिवार को छोड़ दिया था. तब्बू ने बाल कलाकार के तौर पर ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. साल 1996 उनके लिए लकी साबित हुआ था. उस साल अभिनेत्री ने 8 फिल्मों में काम किया था, जिसमें से 5 बॉलीवुड, एक तमिल, एक तेलुगु और एक मलयालम की फिल्म शामिल थी. हिंदी में ‘जीत’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हिम्मत’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘माचिस’ जैसी 5 शानदार फिल्मों के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: मोहनलाल की ‘वृषभ’ की रिलीज का ऐलान, क्रिसमस 2025 पर होगा महाक्लैश, एक्शन से रोमांस का लगेगा तड़का

गौरतलब है कि फिल्मों के साथ ही तब्बू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. उनके और अजय देवगन के प्यार के चर्चे काफी रहे हैं. यहां तक कि नागार्जुन के साथ उनके लिंकअप की खबरें भी मीडिया में काफी रही हैं. कहा जाता है कि वह उनके साथ रहने के लिए हैदराबाद तक में शिफ्ट हो गई थीं. हालांकि, इस बात से एक्ट्रेस नकारती भी हैं. तब्बू 54 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी वह सिंगल हैं.

First published on: Nov 07, 2025 05:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.