---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 12 मिनट की इमोशन, हंसी और ट्विस्ट से भरी फिल्म, जिसने बजट से 5 गुणा ज्यादा की कमाई

Prime Video Family Drama Movie: बॉलीवुड की इस फैमिली ड्रामा फिल्म को आप अपने परिवार के साथ बैठकर ओटीटी पर बिंज वॉच कर सकते हैं. इस फिल्म में आपको इमोशन, हंसी और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 20, 2025 14:22
Diwali 2025 family drama Kapoor and sons on prime video
ओटीटी पर फैमिली संग देखें बॉलीवुड की ये फिल्म

Prime Video Family Drama Movie: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें फैमिली ड्रामा देखने को मिलता है. आज हम इन फैमिली ड्रामा मूवीज में से एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसमें ड्रामा के साथ-साथ इमोशन, हंसी और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इस फिल्म को आप दिवाली पर भी अपने घर में फैमिली के साथ ओटीटी पर बिंज वॉच कर सकते हैं. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘कपूर एंड सन्स’ है. आलिया भट्ट और ऋषि कपूर की इस फिल्म में हर मोड़ पर ट्विस्ट देखने को मिलेगा. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी 2 भाई राहुल और अर्जुन कपूर की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों के दादा अमरजीत की दिल का दौरा पड़ता है, जिसके लिए दोनों भाई सालों बाद कुन्नूर में अपने घर लौटते हैं. राहुल जहां लंदन में एक फेमस राइटर होता है तो वहीं अर्जुन न्यू जर्सी में काम को लेकर स्ट्रगल करता है. दोनों के मम्मी-पापा में भी अनबन रहती है. दोनों भाईयों के घर लौटने के बाद और ज्यादा फैमिली झगड़े देखने को मिलते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 36 मिनट की थ्रिलर मूवी, सिनेमाघरों में फेल लेकिन OTT पर छाई; कहानी बदल देगी दोस्ती का मतलब

एक ट्विस्ट से बदल जाती है कहानी

राहुल और अर्जुन के दादा अमरजीत चाहते हैं कि उनके जिंदा होने तक उनका पूरा परिवार एक हैप्पी फैमिली फोटो क्लिक कराए. इसी के लिए पूरा परिवार एक-साथ जुड़ता है. इसी बीच अर्जुन एक टिया नाम की लड़की से मिला है जिसे वो पसंद करने लगता है. इसके साथ ही परिवार के पुराने झगड़े फिल्म में थ्रोबैक के जरिए दिखाए जाते हैं. इस बीच कहानी में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आता है जब राहुल और अर्जुन के पिता की सड़क हादसे में मौत हो जाती है. अब क्लाइमेक्स जानने के लिए आपको ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देखनी होगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2025 की टॉप साउथ मूवी, 2 घंटे 50 मिनट में एक्शन के साथ-साथ मिलेगा सस्पेंस; अब OTT पर दी दस्तक

बजट से ज्यादा की कमाई

फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान लीड रोल में नजर आए हैं. इन तीनों के साथ-साथ फिल्म में ऋषि कपूर, रत्ना पाठक शाह और रजत कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अपने बजट से 5 गुणा ज्यादा कमाई की थी. 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 147.94 करोड़ की कमाई की थी.

First published on: Oct 20, 2025 02:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.