Diwali 2025: इस वक्त पूरे देश में साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली की धूम है. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक इस त्योहार की एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. इस बार बॉलीवुड में दिवाली की एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. अब टीवी से लेकर फिल्मी दुनिया के कई सितारें अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं, तो जाहिर है कि इस बार की दिवाली और भी खास होगी. आइए जानते हैं कि कौन-कौन इस बार अपने नए घर में दिवाली मनाएगा?
कौन-कौन नए घर में मनाएगा दिवाली?
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
बॉलीवुड की पॉपुलर फैमिली में से एक कपूर खानदान अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. इस बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने नए घर में दिवाली मनाएंगे. हालांकि, कपल ने मीडिया से प्राइवेसी को लेकर रिक्वेस्ट भी की है. रणबीर-आलिया के नए घर का नाम कृष्णा राज है और रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल भी इस बार अपने नए घर में ही दिवाली मनाएंगे. दरअसल, कुछ ही दिन पहले सुनने में आया है कि कपल ने नया घर खरीदा है. कपल को अपने नए घर की पूजा करते देखा गया था. सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज भी वायरल हुई थी. हालांकि, ये कहना मुश्किल है कि कपल नए घर में दिवाली मनाएगा या नहीं? क्योंकि इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
अभिषेक कुमार
इस लिस्ट में टीवी एक्टर अभिषेक कुमार का भी नाम आता है. हाल ही में अभिषेक ने भी मुंबई में एक लग्जरी घर खरीदा है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार अभिषेक भी अपने नए घर में दिवाली मनाएंगे. हालांकि, इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
नील नितिन मुकेश
इसके अलावा अभिनेता नील नितिन मुकेश और उनके पिता मशहूर सिंगर नितिन मुकेश माथुर भी इस लिस्ट में हैं. बाप-बेटे ने मिलकर हाल ही में मुंबई में एक नया आशियाना खरीदा है. कथित तौर पर इस अपार्टमेंट की कीमत 11.35 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार नील भी अपने पिता के संग नए घर में ही दिवाली मनाएंगे, लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
जयदीप अहलावत
पॉपुलर एक्टर जयदीप अहलावत भी इस साल अपने नए घर में दिवाली मना सकते हैं. कुछ दिन पहले सुनने में आया था कि जयदीप और उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा ने मुंबई के रिहायशी इलाके अंधेरी वेस्ट में 10 करोड़ रुपये का घर खरीदा है. उम्मीद है कि कपल इस बार अपने नए घर में दिवाली मना सकता है, लेकिन उन्होंने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
रवि दुबे और सरगुन मेहता
मोस्ट पॉपुलर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता का नाम भी इस लिस्ट में है. कपल इस बार की दिवाली अपने नए घर ‘सौभाग्य’ मनाएगा. इसको लेकर कपल की ओर से तो कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन फैंस उम्मीद यही कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Pankaj Dheer के निधन से बेटे का बुरा हाल, शोकसभा में रहे गुमसुम