Diwali 2025: दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन नए कपड़े पहन हिंदू धर्म के लोग भगवान राम की पूजा करते हैं. वहीं दीए जलाकर और पटाखे जलाकर धूमधाम से ये पावन पर्व मनाया जाता है. बॉलीवुड में भी दिवाली की अलग धूम देखने को मिलती है. कुछे सेलेब्स ऐसे भी हैं जो शादी के बाद पहली दिवाली मनाने जा रहे हैं. आज हम आपको उन्हीं सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शादी के बाद ये पहली दिवाली है. चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?
अरमान मलिक
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक भी इस साल अपनी पत्नी आशना श्रॉफ के साथ शादी के बाद पहली दिवाली मनाते नजर आएंगे. अरमान ने इस साल जनवरी में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड और इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ से शादी की थी. अब ये सेलिब्रिटी कपल शादी के बाद साथ में अपनी पहली दिवाली मनाएंगे.
हिना खान
हिना खान ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ इसी साल 4 जून को शादी की थी. हिना ने अपने घर में परिवार की मौजूदगी में रॉकी से शादी की थी. इसके बाद हिना ने अपनी शादी की फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर फैंस को खुशखबरी सुनाई थी. हिना और रॉकी की भी शादी के बाद पहली दिवाली है.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली पर घर आए मेहमानों को देना चाहते हैं गिफ्ट? ये हैम्पर्स हैं आपके लिए बेस्ट
दर्शन रावल
सिंगर दर्शन रावल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दर्शन ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड धरल से जनवरी में शादी की थी. दर्शन और धरल ने करीबी दोस्त और फैमिली की मौजूदगी में 7 फेरे लिए थे. अब ये कपल भी इस साल शादी के बाद पहली दिवाली मनाते नजर आने वाले हैं.
प्रतीक बब्बर
मशहूर एक्टर प्रतीक बब्बर ने इस साल 14 फरवरी को एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी संग 7 फेरे लिए थे. प्रतीक ने प्रिया के साथ शादी अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के मुंबई वाले घर में की थी. प्रतीक और प्रिया की भी शादी के बाद ये पहली दिवाली है.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली पर रंग-बिरंगी झालर नहीं, इन ट्रेंडिंग लाइटों से करें घर की सजावट
अविका गौर
टीवी की ‘बालिका वधू’ अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से हाल ही में 30 सितंबर को शादी की थी. दोनों ने टीवी के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर नेशनल टीवी पर शादी रचाई थी. अब शादी के बाद अब अविका और मिलिंद की ये पहली दिवाली है जो वो साथ में मनाने वाले हैं.