Diwali 2025: दिवाली का त्योहार भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार ये फेस्टिवल 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर दोस्तों में मिठाइयां बांटते हैं और पटाखे जलाकर इस दिन को और ज्यादा खास बना देते हैं. इस दिन भगवान राम रावण का वध करके अयोध्या वापस आए थे. महिलाएं को इस दिन के लिए कन्फ्यूजन ज्यादा रहती है कि वो क्या नया आउटफिट ट्राई करें. आपकी ये कंफ्यूजन दूर करने के लिए हम आपके लिए बॉलीवुड की हसीनाओं के आउटफिट आइडियाज लेकर आए हैं, इन लुक्स को आप दिवाली पर रिक्रिएट कर सकती हैं. चलिए 5 एक्ट्रेस के आउटफिट पर एक नजर डालते हैं.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट का पर्पल लहंगा दिवाली के लिए परफेक्ट चॉइस है. इस लुक को रिक्रिएट कर आप भी बला की खूबसूरत लग सकती हैं. आलिया भट्ट की तरह ही आप इस लुक के साथ रेड कलर के मैचिंग इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं. वहीं ओपन हेयरस्टाइल के साथ ये लुक कंपलीट हो जाएगा. इस दिवाली आलिया के इस आउटफिट को रिक्रिएट जरूर करें.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Rashifal: दिवाली पर ग्रहों का दुर्लभ योग, इन 3 राशियों की हीरे जैसी चमकेगी किस्मत

Kriti Sanon
कृति सेनन का ये येलो साड़ी लुक भी दिवाली की पार्टी में चार चांद लगा देगा. हैवी झुमके और लाइट मांग टीका के साथ आप भी बेहद खूबसूरत दिखेंगी. सटल मेकअप के साथ इस लुक को कंप्लीट करें. दिवाली पार्टी से लेकर दिवाली पूजा तक ये आउटफिट कैरी करना एक परफेक्ट चॉइस है.

Ananya Panday
अनन्या पांडे का ये 3 पीस आउटफिट भी आपकी दिवाली पार्टी को हिट करा देगा. अनन्या के जैसे ही आप भी सिंपल मेकअप के साथ मिनिमल ज्वैलरी कैरी कर इस लुक में छा जाएंगी. ओपन हेयरस्टाइल से इस लुक में और चार चांद लग जाएंगे. दिवाली पार्टी में ये लुक रिक्रिएट करना एक बेस्ट चॉइस है.

Deepika Padukone
अगर आप इस दिवाली अनारकली सूट पहनना चाहती है तो दीपिका पादुकोण का ये लुक परफेक्ट चॉइस है. फ्लोरल अनारकली सूट को आप पूजा के साथ-साथ दिवाली पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं. हैवी झुमके और सिंपल बन के साथ आपका ये लुक कंप्लीट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: 26 साल बाद साथ दिखे बॉबी देओल-प्रीति जिंटा, तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया ने भी दिया पोज, देखिए दिवाली पार्टी की PHOTOS

Tara Sutaria
स्ट्रेट पैंट और कुर्ते वाला तारा सुतारिया का ये आउटफिट भी आप इस दिवाली रिक्रिएट कर सकती हैं. ब्लैक बनारसी सूट का ये स्टाइल परफेक्ट चॉइस है. इस लुक को आप ऑफिस पार्टी में भी कैरी कर सकते हैं. इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए आपको ओपन हेयर करके सिंपल मेकअप करना है. ब्लैक हील्स के साथ आपका ये लुक कंप्लीट हो जाएगा.